जयपुर. रामनवमी के उपलक्ष्य में आज राजधानी जयपुर में विशाल शोभायात्रा (Ram Navmi procession in Jaipur) निकाली जानी है. इस दौरान सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य के साथ एक वीडियो वायरल किया है. इसे लेकर जयपुर पुलिस ने भी एक वीडियो जारी कर आमजन से शांती बनाए रखने और ऐसे वीडियो को आगे फॉरवर्ड ना करने की अपील की है. वहीं शोभायात्रा से ठीक पहले सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे वीडियो को लेकर जयपुर पुलिस भी काफी गंभीर नजर आ रही है और भड़काऊ वीडियो बनाने वाले के साथ उसे वायरल करने वाले लोगों की भी तलाश की जा रही है.
वहीं एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा ने वीडियो बनाकर आमजन से अपील की है (Ramganj ACP released video on Ram navmi) कि वो इस तरह के वीडियो पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें और ना ही इसे आगे फॉरवर्ड करें. लोगों को भड़काने वाले ऐसे वीडियो फॉरवर्ड करने से माहौल खराब होने का डर रहता है. 26 सेकंड का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, उसे बनाने वाले असामाजिक तत्व को आईडेंटिफाई करने और उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ईटीवी भारत भी अपने दर्शकों से ऐसे किसी भी वायरल वीडियो पर ध्यान ना देने और उसे आगे फॉरवर्ड ना करने की अपील करता है.
पढ़ें-अब घर की छतों से नहीं देख सकेंगे शोभायात्रा और रैलियां, छतों पर तैनात होंगे पुलिस के जवान