ETV Bharat / state

रामदेव बाबा के भक्तों की सेवा में राजनेता, कोई मरहम पट्टी में लगा तो किसी ने लंगर में परोसा खाना - politicians in service of devotees of ramdev baba

जैसलमेर जिले के पोकरण स्थित रामदेवरा धाम में पद यात्रियों के आने का सिलसिला जारी (Ramdevra Mela 2022) है. रामदेव बाबा के भक्तों की सेवा में राजनेता भी लगे हुए हैं. कोई मरहम पट्टी लगाकर तो कई लंगर में खाना परोस कर सेवा कर रहे हैं.

devotees of Ramdev Baba
भक्तों की सेवा में राजनेता
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 11:01 AM IST

जयपुर. राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण स्थित रामदेवरा धाम की आस्था पूरे देश के भक्तों के बीच है. देश के अलग-अलग कोनों से पद यात्रियों के यहां तक आने का सिलसिला भी जारी (Ramdevra Mela 2022) है. इन पैदल यात्रियों की सेवा के लिए सड़क किनारे मेडिकल कैंप, खाने के लिए लंगर और अन्य सेवाओं के मौके भी भक्त तलाश रहे हैं. इस बीच बाबा में आस्था और भक्तों के बीच विश्वास रखने के लिए राजनेताओं की भूमिका भी कम नहीं है. यह राजनेता लंगर में खाना भी परोस रहे हैं, तो भक्तों के जख्मों पर मरहम पट्टी भी कर रहे हैं. कुछ ने तो रात्रि जागरण में वाद्य यंत्र बजाकर अपनी आवाज में भजन गाए और बाबा को रिझाने में कसर नहीं छोड़ी.

केंद्रीय मंत्री मेघवाल की आस्था और सेवा- केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल वीर बाबा रामदेव के भक्त (MP Arjun Ram Meghwal in Ramdevra) हैं. हाल ही में अर्जुन राम मेघवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रामदेव मेले में अलग-अलग कार्यक्रमों की तस्वीरों को साझा किया था. इन तस्वीरों में भंडारे भी हैं, जहां बाबा रामदेव के भक्त पदयात्री भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल उन्हें अपने हाथों से खाना परोस रहे हैं. इसी तरह से अर्जुन राम मेघवाल की एक तस्वीर भजन मंडली के साथ भी नजर आ रही है. इसमें वह रामदेव जी का प्रसिद्ध लोकगीत खम्मा खम्मा म्हारा रामदेव धणिया गा रहे हैं, इकतारे पर भजन मंडली के साथ उनकी यह संगत सोशल मीडिया पर भी चर्चा का मुद्दा बनी रही.

devotees of Ramdev Baba
सांसद अर्जुन राम मेघवाल

पढ़ें- Baba Ramdev Mela, IAS टीना डाबी ने बाबा रामदेव का किया अभिषेक, भक्तों की लंबी कतार

मंत्री बीडी कल्ला ने जख्मों पर लगाया मरहम- राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव का मेला भादवे यानी भाद्रपद महीने में शुरू होता है. इस दौरान देशभर से बड़ी संख्या में पैदल यात्री अपनी मनोकामनाएं लेकर बाबा के दरबार तक पहुंचते हैं. उन यात्रियों के पैरों में आए जख्मों को दवा के जरिए ठीक करने के लिए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला अपनी पत्नी के साथ मौजूद (BD Kalla in Ramdevra) दिखे, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरों को भी साझा किया. जहां पद यात्रियों के पैरों में पैदल चलने से निकले छालों के ऊपर दवा लगाकर पट्टी बांध रहे हैं.

devotees of Ramdev Baba
मंत्री कल्ला ने परोसा खाना

पढ़ें- Baba Ramdev Mela बाबा रामदेव मेला मंगला आरती के साथ शुरू, पहुंचे हजारों श्रद्धालु

इस दौरान उनकी पत्नी भी सेवा कार्य में लगी हुई नजर आती है. मंत्री बीडी कल्ला की तस्वीरों में पद यात्रियों के लिए लगाए गए भंडारे में भोजन परोसने के भी चित्र दिखते हैं. मारवाड़ के रामदेव जी की आस्था और भक्ति के रंग में जाहिर है कि आम और खास दोनों बराबर की भागीदारी करते हुए दिखते हैं. हर किसी का प्रयास है कि रामदेव सब की पीड़ा को हर कर कल्याण का आशीर्वाद दें.

जयपुर. राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण स्थित रामदेवरा धाम की आस्था पूरे देश के भक्तों के बीच है. देश के अलग-अलग कोनों से पद यात्रियों के यहां तक आने का सिलसिला भी जारी (Ramdevra Mela 2022) है. इन पैदल यात्रियों की सेवा के लिए सड़क किनारे मेडिकल कैंप, खाने के लिए लंगर और अन्य सेवाओं के मौके भी भक्त तलाश रहे हैं. इस बीच बाबा में आस्था और भक्तों के बीच विश्वास रखने के लिए राजनेताओं की भूमिका भी कम नहीं है. यह राजनेता लंगर में खाना भी परोस रहे हैं, तो भक्तों के जख्मों पर मरहम पट्टी भी कर रहे हैं. कुछ ने तो रात्रि जागरण में वाद्य यंत्र बजाकर अपनी आवाज में भजन गाए और बाबा को रिझाने में कसर नहीं छोड़ी.

केंद्रीय मंत्री मेघवाल की आस्था और सेवा- केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल वीर बाबा रामदेव के भक्त (MP Arjun Ram Meghwal in Ramdevra) हैं. हाल ही में अर्जुन राम मेघवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रामदेव मेले में अलग-अलग कार्यक्रमों की तस्वीरों को साझा किया था. इन तस्वीरों में भंडारे भी हैं, जहां बाबा रामदेव के भक्त पदयात्री भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल उन्हें अपने हाथों से खाना परोस रहे हैं. इसी तरह से अर्जुन राम मेघवाल की एक तस्वीर भजन मंडली के साथ भी नजर आ रही है. इसमें वह रामदेव जी का प्रसिद्ध लोकगीत खम्मा खम्मा म्हारा रामदेव धणिया गा रहे हैं, इकतारे पर भजन मंडली के साथ उनकी यह संगत सोशल मीडिया पर भी चर्चा का मुद्दा बनी रही.

devotees of Ramdev Baba
सांसद अर्जुन राम मेघवाल

पढ़ें- Baba Ramdev Mela, IAS टीना डाबी ने बाबा रामदेव का किया अभिषेक, भक्तों की लंबी कतार

मंत्री बीडी कल्ला ने जख्मों पर लगाया मरहम- राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव का मेला भादवे यानी भाद्रपद महीने में शुरू होता है. इस दौरान देशभर से बड़ी संख्या में पैदल यात्री अपनी मनोकामनाएं लेकर बाबा के दरबार तक पहुंचते हैं. उन यात्रियों के पैरों में आए जख्मों को दवा के जरिए ठीक करने के लिए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला अपनी पत्नी के साथ मौजूद (BD Kalla in Ramdevra) दिखे, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरों को भी साझा किया. जहां पद यात्रियों के पैरों में पैदल चलने से निकले छालों के ऊपर दवा लगाकर पट्टी बांध रहे हैं.

devotees of Ramdev Baba
मंत्री कल्ला ने परोसा खाना

पढ़ें- Baba Ramdev Mela बाबा रामदेव मेला मंगला आरती के साथ शुरू, पहुंचे हजारों श्रद्धालु

इस दौरान उनकी पत्नी भी सेवा कार्य में लगी हुई नजर आती है. मंत्री बीडी कल्ला की तस्वीरों में पद यात्रियों के लिए लगाए गए भंडारे में भोजन परोसने के भी चित्र दिखते हैं. मारवाड़ के रामदेव जी की आस्था और भक्ति के रंग में जाहिर है कि आम और खास दोनों बराबर की भागीदारी करते हुए दिखते हैं. हर किसी का प्रयास है कि रामदेव सब की पीड़ा को हर कर कल्याण का आशीर्वाद दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.