जयपुर. लोकसभा चुनाव में नेताजी मतदाताओं को रिझाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. फिर चाहे जिसके लिए केंद्रीय मंत्री स्तर के भाजपा प्रत्याशी को एक दलित के घर पहुंचकर वहां जूते ही क्यों ना सिलने पड़ें. इससे भी नेता जी को कोई गुरेज नहीं है.
जयपुर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के दिन अपने लोकसभा क्षेत्र के एक मोची के घर बैठकर जूतियां सीली और वहीं भोजन भी किया.
दरअसल, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ रविवार को जयपुर ग्रामीण सीट पर जनसंपर्क पर थे. राठौड़ मंदिर में रुके और वहां पूजा अर्चना भी की. इस दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पास ही बने एक मोची के मकान में भी गए. जहां राठौड़ ने वहां चाय पी और मोची के सिले गए जूतों को देख कर खुद भी जूते सिलने लगे. आपको बता दें कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आगामी 16 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.