ETV Bharat / state

हर तरह के अपराध में प्रदेश सिरमौर...और सीएम गुजरात में कहते हैं राजस्थान मॉडल फॉलो करो: राज्यवर्धन राठौड़ - Rajasthan hindi news

राजस्थान में हो रही अपहरण, हत्या, लूट की घटनाओं को लेकर एक बार फिर बीजेपी ने गहलोत सरकार (Rajyavardhan Rathod target cm Gehlot) को निशाने पर लिया . बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में अपराधियों का राज है और मुख्यमंत्री गुजरात में जाकर कहते हैं कि राजस्थान के मॉडल को फॉलो करें. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर भी निशाना साधा.

Rajyavardhan Rathod target cm Gehlot
Rajyavardhan Rathod target cm Gehlot
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 6:34 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 8:41 AM IST

जयपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान की कानून व्यवस्था (Rajyawardhan on law and order in Rajasthan) पर सवाल खड़े किए हैं. राठौड़ ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान में घटनाएं हो रही हैं. प्रशासन ने अपराधियों के सामने सरेंडर कर दिया है. राजस्थान आपराधिक मामलों में देश में सिरमौर बना हुआ है और यहां के मुख्यमंत्री गुजरात में जाकर कहते हैं कि राजस्थान मॉडल को फॉलो (Rajyavardhan Rathod target cm Gehlot) करें.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में दीपावली की खुशियां तो है , लेकिन उसके साथ साथ हर रोज होते बलात्कार की घटनाएं भी चिंता बढ़ा रही हैं. प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति इस तरह से आउट ऑफ कंट्रोल हो चुकी है. जिस तरह के हालात बने हैं उससे उसकी तुलना किसी अन्य राज्य से नहीं कर सकते. राठौड़ ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि राजस्थान में इस तरह के हालत हो जाएंगे. जहां अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानो पुलिस और प्रशासन ने अपराधियों के आगे सरेंडर कर दिया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़.

पढ़ें. राज्यवर्धन सिंह बोले, लॉ एंड ऑर्डर की समस्या के कारण हुई जालोर की घटना

उन्होंने कहा कि अगर अक्टूबर के आंकड़े देखें तो दिल दहल जाता है. अलवर में 3 बच्चों का अपहरण होता है , सीकर में स्कूल जाते बच्चे का अपहरण हो जाता है . राठौड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि हर रोज 18 बलात्कार की घटना हो रही हैं . लेकिन हमारे मुख्यमंत्री मनोवैज्ञानिक बने हुए हैं. स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं . जनता की सुरक्षा करना परम धर्म है सरकार का, लेकिन अपना धर्म नहीं निभा रहे हैं वह मनोवैज्ञानिक बने हुए हैं.

राजस्थान मॉडल का उदाहरणः राठौड़ ने कहा कि बलात्कार और अपहरण की हर दिन हो रहीं घटनाएं (Rajyavardhan Rathod on crime in Rajasthan) डरा रही हैं. लेकिन मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि दुष्कर्म में 56 प्रतिशत मामले झूठे हैं. अपहरण बेरोजगारी की वजह से हो रहे हैं. राठौड़ ने आरोप लगाया कि उनकी नजर में आम जनता के प्रति संवेदनशीलता नहीं है. ऐसा लगता है कि गहलोत सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. राठौड़ ने कहा कि भीलवाड़ा में बंधक बनाकर युवक से 2 लाख रुपए छीन लिए जाते हैं. कोटा के अंदर एक नर्सिंग छात्र का अपहरण कर लिया जाता है. घर से बेटियां का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. सरकार अपनी जिम्मेदारी से दूर भाग रही है. राठौड़ ने आरोप लगाया कि जोधपुर में थाने से युवती का अपहरण हो जाता है. थाने में दुष्कर्म हो रहे हैं और हमारे मुख्यमंत्री गुजरात में जाकर बोलते हैं कि राजस्थान मॉडल को फॉलो करो.

पढ़ें. कांग्रेस विधायक ही लगा रहे खनन मंत्री पर आरोप तो मुख्यमंत्री क्यों नहीं चलाते जांच- राज्यवर्धन सिंह राठौड़

सीएम दिल्ली हाजरी लगाने में लगेः राठौड़ ने कहा कि राजस्थान कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली में हाजिरी लगाने में व्यस्त हैं. आंकड़े बताते हैं कि किस तरह से राजस्थान में इस साल हम आपराधिक मामलों में सिरमौर बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस साल हत्या के मामले 3 फीसदी बढ़े , हत्या के प्रयास के मामले 50 फीसदी तक बढ़े. जबकि बलात्कार के मामले 38 फीसदी बढ़े, दलितों पर अत्याचार के मामले 126 फीसदी बढ़ गए. डकैती के 200 फीसदी मामले बढ़ गए. राठौड़ ने कहा कि यह है राजस्थान का मॉडल, जिसकी बात मुख्यमंत्री गुजरात जाकर बता रहे हैं. राज्यवर्धन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से अशोक गहलोत ने प्रदेश की कमान संभाली है, तब से वह सिर्फ दिल्ली हाजिरी लगाने में ही व्यस्त रहे हैं. प्रदेश के लोगों की उन्हें कोई चिंता नहीं रही है. प्रदेश में आम आदमी से लेकर पत्रकार तक सुरक्षित नहीं हैं.

इंटेलिजेंस सिर्फ विधायकों पर नजर रख रही हैः राठौड़ ने आरोप लगाया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोई चिंता नहीं है. उन्हें सिर्फ चिंता है तो इस बात की कि कहीं कोई विधायक उनसे छूट के नहीं चला जाए. इसलिए उन्होंने अपनी पूरी इंटेलिजेंस को विधायकों और मंत्रियों के ऊपर नजर रखने के लिए लगा रखा है. जिस तरह से अन्य राज्यों में अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है , राजस्थान में भी इसी तरह से कार्रवाई हो तो घटनाएं कम हो जाए , लेकिन राजस्थान में तो पुलिस को सिर्फ सरकार किस तरह से बची रहे, इसकी जासूसी के लिए लगा रखा है. राठौड़ ने कहा कि उत्तर प्रदेश , हरियाणा जैसे राज्यों में अपराधियों कार्रवाई की जा रही है . वह अपराधी अब राजस्थान को सुरक्षित मान रहे हैं , क्योंकि यहां की सरकार अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है . इसलिए उन्होंने संरक्षण के लिए राजस्थान को चुना है.

पढ़ें. राज्यवर्धन सिंह बोले, सीएम गहलोत ने गुजरात मॉडल एक्सेप्ट किया, लेकिन कॉमन वेल्थ जैसा हाल न हो

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव पर उठाए सवालः कांग्रेस को पहला गैर गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मिल गया है. मल्लिकार्जुन खड़ेगे ने पार्टी नेता शशि थरूर को मात देकर पार्टी का अध्यक्ष चुनाव जीत लिया. गांधी परिवार के करीबी खड़गे को पहले ही इस पद के जीत का दावेदार माना जा रहा था. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के लंबे समय बाद गांधी परिवार से दूर जाकर अध्यक्ष बनाया. लेकिन यह अध्यक्ष एकमात्र रबड़ स्टैंप हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं.

राठौड़ ने कांग्रेस के चुनाव पर भी सवाल उठाए हैं. कर्नल राठौड़ ने कहा कि किसी भी राष्ट्र में लोकतंत्र जरूरी होता है. लोकतंत्र मजबूत हो उसके लिए विपक्ष का मजबूत होना भी जरूरी है. इतने लंबे अरसे बाद पहली बार कांग्रेस गांधी परिवार से दूर देख रही है. लेकिन फिर भी रबड़ स्टैम्प ही ढूंढा है . कांग्रेस का जो नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बना है उस सब जानते हैं कि वह सिर्फ कांग्रेस मेक रबर स्टैंप के रूप में ही अध्यक्ष रहेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भले ही अपना अध्यक्ष का चुनाव कराया हो , लकिन यह चुनाव भी निष्पक्ष नहीं करा पाई है . उनकी खुद के जो दूसरे प्रतिद्वंदी है उन्होंने इलेक्शन पॉलिसी पर सवाल उठाए हैं.

जयपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान की कानून व्यवस्था (Rajyawardhan on law and order in Rajasthan) पर सवाल खड़े किए हैं. राठौड़ ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान में घटनाएं हो रही हैं. प्रशासन ने अपराधियों के सामने सरेंडर कर दिया है. राजस्थान आपराधिक मामलों में देश में सिरमौर बना हुआ है और यहां के मुख्यमंत्री गुजरात में जाकर कहते हैं कि राजस्थान मॉडल को फॉलो (Rajyavardhan Rathod target cm Gehlot) करें.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में दीपावली की खुशियां तो है , लेकिन उसके साथ साथ हर रोज होते बलात्कार की घटनाएं भी चिंता बढ़ा रही हैं. प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति इस तरह से आउट ऑफ कंट्रोल हो चुकी है. जिस तरह के हालात बने हैं उससे उसकी तुलना किसी अन्य राज्य से नहीं कर सकते. राठौड़ ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि राजस्थान में इस तरह के हालत हो जाएंगे. जहां अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानो पुलिस और प्रशासन ने अपराधियों के आगे सरेंडर कर दिया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़.

पढ़ें. राज्यवर्धन सिंह बोले, लॉ एंड ऑर्डर की समस्या के कारण हुई जालोर की घटना

उन्होंने कहा कि अगर अक्टूबर के आंकड़े देखें तो दिल दहल जाता है. अलवर में 3 बच्चों का अपहरण होता है , सीकर में स्कूल जाते बच्चे का अपहरण हो जाता है . राठौड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि हर रोज 18 बलात्कार की घटना हो रही हैं . लेकिन हमारे मुख्यमंत्री मनोवैज्ञानिक बने हुए हैं. स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं . जनता की सुरक्षा करना परम धर्म है सरकार का, लेकिन अपना धर्म नहीं निभा रहे हैं वह मनोवैज्ञानिक बने हुए हैं.

राजस्थान मॉडल का उदाहरणः राठौड़ ने कहा कि बलात्कार और अपहरण की हर दिन हो रहीं घटनाएं (Rajyavardhan Rathod on crime in Rajasthan) डरा रही हैं. लेकिन मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि दुष्कर्म में 56 प्रतिशत मामले झूठे हैं. अपहरण बेरोजगारी की वजह से हो रहे हैं. राठौड़ ने आरोप लगाया कि उनकी नजर में आम जनता के प्रति संवेदनशीलता नहीं है. ऐसा लगता है कि गहलोत सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. राठौड़ ने कहा कि भीलवाड़ा में बंधक बनाकर युवक से 2 लाख रुपए छीन लिए जाते हैं. कोटा के अंदर एक नर्सिंग छात्र का अपहरण कर लिया जाता है. घर से बेटियां का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. सरकार अपनी जिम्मेदारी से दूर भाग रही है. राठौड़ ने आरोप लगाया कि जोधपुर में थाने से युवती का अपहरण हो जाता है. थाने में दुष्कर्म हो रहे हैं और हमारे मुख्यमंत्री गुजरात में जाकर बोलते हैं कि राजस्थान मॉडल को फॉलो करो.

पढ़ें. कांग्रेस विधायक ही लगा रहे खनन मंत्री पर आरोप तो मुख्यमंत्री क्यों नहीं चलाते जांच- राज्यवर्धन सिंह राठौड़

सीएम दिल्ली हाजरी लगाने में लगेः राठौड़ ने कहा कि राजस्थान कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली में हाजिरी लगाने में व्यस्त हैं. आंकड़े बताते हैं कि किस तरह से राजस्थान में इस साल हम आपराधिक मामलों में सिरमौर बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस साल हत्या के मामले 3 फीसदी बढ़े , हत्या के प्रयास के मामले 50 फीसदी तक बढ़े. जबकि बलात्कार के मामले 38 फीसदी बढ़े, दलितों पर अत्याचार के मामले 126 फीसदी बढ़ गए. डकैती के 200 फीसदी मामले बढ़ गए. राठौड़ ने कहा कि यह है राजस्थान का मॉडल, जिसकी बात मुख्यमंत्री गुजरात जाकर बता रहे हैं. राज्यवर्धन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से अशोक गहलोत ने प्रदेश की कमान संभाली है, तब से वह सिर्फ दिल्ली हाजिरी लगाने में ही व्यस्त रहे हैं. प्रदेश के लोगों की उन्हें कोई चिंता नहीं रही है. प्रदेश में आम आदमी से लेकर पत्रकार तक सुरक्षित नहीं हैं.

इंटेलिजेंस सिर्फ विधायकों पर नजर रख रही हैः राठौड़ ने आरोप लगाया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोई चिंता नहीं है. उन्हें सिर्फ चिंता है तो इस बात की कि कहीं कोई विधायक उनसे छूट के नहीं चला जाए. इसलिए उन्होंने अपनी पूरी इंटेलिजेंस को विधायकों और मंत्रियों के ऊपर नजर रखने के लिए लगा रखा है. जिस तरह से अन्य राज्यों में अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है , राजस्थान में भी इसी तरह से कार्रवाई हो तो घटनाएं कम हो जाए , लेकिन राजस्थान में तो पुलिस को सिर्फ सरकार किस तरह से बची रहे, इसकी जासूसी के लिए लगा रखा है. राठौड़ ने कहा कि उत्तर प्रदेश , हरियाणा जैसे राज्यों में अपराधियों कार्रवाई की जा रही है . वह अपराधी अब राजस्थान को सुरक्षित मान रहे हैं , क्योंकि यहां की सरकार अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है . इसलिए उन्होंने संरक्षण के लिए राजस्थान को चुना है.

पढ़ें. राज्यवर्धन सिंह बोले, सीएम गहलोत ने गुजरात मॉडल एक्सेप्ट किया, लेकिन कॉमन वेल्थ जैसा हाल न हो

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव पर उठाए सवालः कांग्रेस को पहला गैर गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मिल गया है. मल्लिकार्जुन खड़ेगे ने पार्टी नेता शशि थरूर को मात देकर पार्टी का अध्यक्ष चुनाव जीत लिया. गांधी परिवार के करीबी खड़गे को पहले ही इस पद के जीत का दावेदार माना जा रहा था. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के लंबे समय बाद गांधी परिवार से दूर जाकर अध्यक्ष बनाया. लेकिन यह अध्यक्ष एकमात्र रबड़ स्टैंप हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं.

राठौड़ ने कांग्रेस के चुनाव पर भी सवाल उठाए हैं. कर्नल राठौड़ ने कहा कि किसी भी राष्ट्र में लोकतंत्र जरूरी होता है. लोकतंत्र मजबूत हो उसके लिए विपक्ष का मजबूत होना भी जरूरी है. इतने लंबे अरसे बाद पहली बार कांग्रेस गांधी परिवार से दूर देख रही है. लेकिन फिर भी रबड़ स्टैम्प ही ढूंढा है . कांग्रेस का जो नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बना है उस सब जानते हैं कि वह सिर्फ कांग्रेस मेक रबर स्टैंप के रूप में ही अध्यक्ष रहेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भले ही अपना अध्यक्ष का चुनाव कराया हो , लकिन यह चुनाव भी निष्पक्ष नहीं करा पाई है . उनकी खुद के जो दूसरे प्रतिद्वंदी है उन्होंने इलेक्शन पॉलिसी पर सवाल उठाए हैं.

Last Updated : Oct 20, 2022, 8:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.