चाकसू (जयपुर). सर्व राजपूत समाज संघर्ष समिति चाकसू के बैनर तले राजपूत समाज के लोगों ने उपखंड अधिकारी ओपी सहारण को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही इन लोगों ने नागौर में सीबीआई की ओर से पेश की गई चार्जशीट में प्रस्तुत किए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी ने सुरजेवाला और डोटासरा समेत कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की दी शिकायत
ज्ञापन में बताया गया है कि आनंदपाल एनकाउंटर संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ था. तत्कालीन राज्य सरकार के प्रतिनिधि मंडल सर्व समाज संघर्ष समिति के बीच 18 जुलाई 2017 को हुए समझौते में रतनगढ़ और अशोक नगर में दर्ज मुकदमों की जांच सीबीआई से कराने की सहमति बनी थी. वहीं तत्कालीन राज्य सरकार ने राजपूत और रावणा राजपूत समाज के 24 सामाजिक नेताओं को परेशान कर जसवंतगढ़, नागौर की जांच भी सीबीआई से करवाकर समाज के लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश करवा दी थी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में हमारी सरकार स्टेबल, सचिन पायलट को कांग्रेस पार्टी ने बड़ा मौका दिया- पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
इन लोगों का कहना है कि झूठे और समझौते से परे चार्जशीट पेश कर मुकदमें राज्य या केंद्र स्तर पर हर संभव कानूनी प्रक्रिया के तहत वापस लें. इस मौके पर पूर्व पार्षद जुगल किशोर राजावत, अर्जुनसिंह हिंगोनिया, हेमसिंह राठौड़, भंवर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे.