ETV Bharat / state

गोगामेड़ी हत्याकांड : प्रशासन-प्रदर्शनकारियों के बीच बनी सहमति, आज होगा अंतिम संस्कार - Crime in Rajasthan

Rajput Karni Sena Chief Murder, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में बुधवार देर रात प्रशासन के साथ प्रदर्शनकारियों की वार्ता हुई. इसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए शव ले जाया गया और गुरुवार को अंतिम संस्कार होगा. जयपुर में अंतिम दर्शनों के बाद पार्थिव देह को गोगामेड़ी गांव के लिए किया रवाना कर दिया गया है.

Sukhdev Singh Gogamedi Last Rites
Sukhdev Singh Gogamedi Last Rites
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2023, 9:19 AM IST

प्रशासन प्रदर्शनकारियों के बीच बनी सहमति....

जयपुर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद जारी प्रदर्शन बुधवार देर रात खत्म हुआ. गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने मामले को लेकर धरना समाप्त करने की घोषणा की. इसके पहले प्रदर्शनकारी पक्ष और पुलिस कमिश्नर से लंबी वार्ता के बाद 11 मांगों पर सहमति बनी. प्रशासन से बातचीत सफल रहने के बाद मेट्रो मास हॉस्पिटल से शव को सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मोर्चरी ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा किया गया. इस दौरान एक और मृतक नवीन सिंह के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. आज अंतिम संस्कार से पहले गोगामेड़ी की शव को राजपूत सभा भवन में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया.

यह रहा पुलिस का वादा : गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में पुलिस ने 72 घंटे में शूटरों को पकड़ने का आश्वासन दिया. इस दौरान हत्याकांड वाले क्षेत्र श्याम नगर के एचएचओ सहित 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए. वहीं, जांच के लिए बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम SIT में आनंदपाल एनकाउंटर टीम के अधिकारी शामिल किए गए. फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की विशेष टीम जयपुर, नागौर और हरियाणा में कई जगह तलाश में दबिश दे रही है.

पढ़ें : गोगामेड़ी हत्याकांड में पत्नी ने दर्ज कराया मामला, FIR में निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व DGP के नाम का जिक्र, इन मांगों पर बनी सहमति

हत्या के पीछे की वजह आ रही है सामने : सोशल मीडिया पर गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर दो गुटों के बीच की रंजिश की वजह सामने आ रही है. इस मामले में एक प्रतिष्ठित राजनेता के पुत्र का नाम भी चर्चा में आया है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि नहरी क्षेत्र में किसी विवाद के सेटलमेंट के लिए गोगामेड़ी, गोदारा और नेहरा गैंग के बीच मनमुटाव हो गया था. इसके बाद से लगातार विरोधियों के निशाने पर गोगामेड़ी थे. अप्रैल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान गोगामेड़ी ने स्वयं के जान को खतरा बताया था और पुलिस प्रोटेक्शन की मांग भी की थी. इस बारे में पत्नी की ओर से दर्ज एफआईआर में भी मुख्यमंत्री एवं डीजीपी पर आरोप लगाए गए हैं.

प्रशासन प्रदर्शनकारियों के बीच बनी सहमति....

जयपुर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद जारी प्रदर्शन बुधवार देर रात खत्म हुआ. गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने मामले को लेकर धरना समाप्त करने की घोषणा की. इसके पहले प्रदर्शनकारी पक्ष और पुलिस कमिश्नर से लंबी वार्ता के बाद 11 मांगों पर सहमति बनी. प्रशासन से बातचीत सफल रहने के बाद मेट्रो मास हॉस्पिटल से शव को सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मोर्चरी ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा किया गया. इस दौरान एक और मृतक नवीन सिंह के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. आज अंतिम संस्कार से पहले गोगामेड़ी की शव को राजपूत सभा भवन में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया.

यह रहा पुलिस का वादा : गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में पुलिस ने 72 घंटे में शूटरों को पकड़ने का आश्वासन दिया. इस दौरान हत्याकांड वाले क्षेत्र श्याम नगर के एचएचओ सहित 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए. वहीं, जांच के लिए बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम SIT में आनंदपाल एनकाउंटर टीम के अधिकारी शामिल किए गए. फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की विशेष टीम जयपुर, नागौर और हरियाणा में कई जगह तलाश में दबिश दे रही है.

पढ़ें : गोगामेड़ी हत्याकांड में पत्नी ने दर्ज कराया मामला, FIR में निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व DGP के नाम का जिक्र, इन मांगों पर बनी सहमति

हत्या के पीछे की वजह आ रही है सामने : सोशल मीडिया पर गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर दो गुटों के बीच की रंजिश की वजह सामने आ रही है. इस मामले में एक प्रतिष्ठित राजनेता के पुत्र का नाम भी चर्चा में आया है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि नहरी क्षेत्र में किसी विवाद के सेटलमेंट के लिए गोगामेड़ी, गोदारा और नेहरा गैंग के बीच मनमुटाव हो गया था. इसके बाद से लगातार विरोधियों के निशाने पर गोगामेड़ी थे. अप्रैल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान गोगामेड़ी ने स्वयं के जान को खतरा बताया था और पुलिस प्रोटेक्शन की मांग भी की थी. इस बारे में पत्नी की ओर से दर्ज एफआईआर में भी मुख्यमंत्री एवं डीजीपी पर आरोप लगाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.