जयपुर. राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन चुनाव से पहले अब कांग्रेस और भाजपा के बीच सोशल मीडिया पर घेराबंदी और तनातनी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में अब भाजपा ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर बयानबाजी के इतर सोशल मीडिया पर गहलोत सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. वहीं, कांग्रेस भी भाजपा को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नजर नहीं आ रही है. यानी कि दोनों ही ओर से वार-पलटवार जारी है. शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने उदयपुर में पुलिस के जवान पर हुए हमले की घटना पर गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया और सोशल मीडिया पर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए. दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया.
राठौड़ ने तेज किए हमले - उदयपुर में पुलिस के जवान पर हुए हमले पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में आपराधिक तत्वों में कानून का डर नहीं है. यही कारण है कि यहां अब खुलेआम पुलिस के जवान पर जानलेवा हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि अब प्रदेश में पुलिस का इकबाल खत्म हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रदेश में कानून के रखवाले ही अपराधियों के समक्ष बेबस हो तो वहां की जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो गृह विभाग के मुखिया भी हैं, उनके कमजोर नेतृत्व के कारण ही पुलिस को अपराधियों के समक्ष घुटने टेकने पड़ रहे हैं.
-
राजस्थान में आपराधिक तत्वों में कानून व्यवस्था का डर इस कदर समाप्त हो गया है कि वह अब पुलिस पर जानलेवा हमला कर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं। उदयपुर में पुलिसकर्मियों पर हमला, पुलिस के खत्म होते इकबाल को दर्शाता है। अब तो आमजन के साथ पुलिस को भी सुरक्षा की दरकार है। pic.twitter.com/jLhoq4rx1f
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) April 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजस्थान में आपराधिक तत्वों में कानून व्यवस्था का डर इस कदर समाप्त हो गया है कि वह अब पुलिस पर जानलेवा हमला कर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं। उदयपुर में पुलिसकर्मियों पर हमला, पुलिस के खत्म होते इकबाल को दर्शाता है। अब तो आमजन के साथ पुलिस को भी सुरक्षा की दरकार है। pic.twitter.com/jLhoq4rx1f
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) April 28, 2023राजस्थान में आपराधिक तत्वों में कानून व्यवस्था का डर इस कदर समाप्त हो गया है कि वह अब पुलिस पर जानलेवा हमला कर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं। उदयपुर में पुलिसकर्मियों पर हमला, पुलिस के खत्म होते इकबाल को दर्शाता है। अब तो आमजन के साथ पुलिस को भी सुरक्षा की दरकार है। pic.twitter.com/jLhoq4rx1f
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) April 28, 2023
इसे भी पढ़ें - महंगाई राहत कैंप पर सांसद मनोज राजोरिया का प्रहार, कहा- जनता के साथ हो रहा खिलवाड़
शेखावत पर साधा निशाना - उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर पलटवार किया. शर्मा ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत का सीएम गहलोत को रावण बताने वाला बयान बेहद निंदनीय है. इस तरह के बयान देकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री का ही नहीं, बल्कि राजस्थान के लोगों का अपमान किया है, जो अपने सीएम को असीम प्यार और सम्मान देते हैं.
उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री जिस तरह से लगातार प्रदेश को विकास की बुलंदियों पर ले जा रहे हैं, कमरतोड़ महंगाई से राहत दे रहे हैं, उससे भाजपा के लोग खुद को असहज स्थिति में पा रहे हैं. यही कारण है कि वो फ्रस्ट्रेशन में ऐसे बयान दे रहे हैं. बता दें कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत को लेकर कहा था कि अगर राजस्थान में राम राज्य स्थापित करना है तो फिर राजनीति के रावण अशोक गहलोत की विदाई करनी होगी.