ETV Bharat / state

सीएम गहलोत की घोषणा को राठौड़ ने बताया सियासी झुनझुना, कहा- खिसकते जनाधार को बचाने की हो रही नाकाम कोशिश - CM Gehlot big announcement in Alwar

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बीपीएल परिवारों को साल के 12 सिलेंडर और वो भी 500 रुपए में (CM Gehlot big announcement in Alwar) मुहैया कराए जाने की घोषणा पर अब सियासी बयानों के दौर शुरू हो गए हैं. उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा कि खिसकते जनाधार को सीएम झुनझुना बजाकर फुसलाने की कोशिश कर रहे हैं. खैर, ये भी युवाओं को रोजगार और 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी जैसी झूठी साबित होगी.

BJP attack on CM Gehlot
BJP attack on CM Gehlot
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 9:31 PM IST

जयपुर. प्रदेश की बीपीएल महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत अब अगले साल एक अप्रैल से 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर (Rajendra Rathore attack on CM Gehlot) मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सभा में इसकी घोषणा की. सीएम की इस घोषणा के साथ ही प्रदेश में सियासी बयानों के दौर भी शुरू हो गए. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत की इस घोषाण पर हमला करते हुए कहा कि ये घोषणा भी उसी तरह साबित होगी, जैसे युवाओं को रोजगार और 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी झूठी साबित हुई. राठौड़ ने कहा कि राज्य में अपने खिसकते जनाधार और जन आक्रोश से घबराए गहलोत ने युवराज राहुल गांधी के सामने रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा का झुनझुना बजाया है.

सियासी झुनझुना: राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि राज्य में अपने खिसकते जनाधार और जन आक्रोश से घबराए मुखिया अशोक गहलोत ने युवराज राहुल गांधी के सामने 1 अप्रैल से 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा का झुनझुना तो बजा डाला है, लेकिन (Political tinkering will not work) घोषणावीर की यह घोषणा भी युवाओं को रोजगार और 10 दिन में किसान कर्ज माफी जैसी झूठी साबित होगी. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने अपने नीतिगत दस्तावेज जन घोषणा पत्र के पृष्ठ सं. 38 के बिन्दु सं. 49 में महंगाई नियंत्रण के लिए आवश्यक और प्रभावी कदम उठाए जाने की घोषणा की थी.

BJP attack on CM Gehlot
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर किया हमला

मुखिया अब तक 4 बजट पेश कर चुके हैं. ऐसी क्या मजबूरी रही है कि 4 साल बाद चुनावी साल नजदीक आते ही अब जाकर गरीबों की चिंता उन्हें सता रही है? उन्होंने कहा कि अगर मुखिया अशोक गहलोत को सच में गरीब माताओं-बहनों की चिंता थी तो जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मई 2022 में PM उज्ज्वला योजना के करीब 9 करोड़ लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर 200 रुपए सब्सिडी दिए जाने का निर्णय लिया था, तब 500 रुपए में सिलेंडर देने का ऐलान क्यों नहीं किए?

इसे भी पढ़ें - CM गहलोत का बड़ा ऐलान, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने का वादा

गहलोत ने की ये घोषणा: बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने और विधानसभा चुनाव से करीब एक साल पहले सीएम अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा की है. सीएम ने आगामी 1 अप्रैल से गरीब परिवारों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है. गहलोत ने यह घोषणा सोमवार को राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत अलवर जिले के मालाखेड़ा में आयोजित जनसभा में की.

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा चुनावी दांव खेलते हुए जिस मंच से यह घोषणा की उस पर राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे. गहलोत की इस घोषणा को राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उनका बड़ा दांव माना जा रहा है. गहलोत ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब राजस्थान सरकार कई मोर्चों पर विपक्ष के निशाने पर है.

राहुल की यात्रा को बताया सियासी सर्कस: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार को उदयपुर प्रवास पर रहे. यहां वो जिले के ग्रामीण इलाकों में भाजपा की ओर से निकाली जा रही जनाक्रोश यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए उन्हें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सिलसिलेवार तरीके से तंज कसा. पूनिया ने राहुल गांधी की यात्रा को सियासी सर्कस करार दिया.

जयपुर. प्रदेश की बीपीएल महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत अब अगले साल एक अप्रैल से 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर (Rajendra Rathore attack on CM Gehlot) मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सभा में इसकी घोषणा की. सीएम की इस घोषणा के साथ ही प्रदेश में सियासी बयानों के दौर भी शुरू हो गए. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत की इस घोषाण पर हमला करते हुए कहा कि ये घोषणा भी उसी तरह साबित होगी, जैसे युवाओं को रोजगार और 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी झूठी साबित हुई. राठौड़ ने कहा कि राज्य में अपने खिसकते जनाधार और जन आक्रोश से घबराए गहलोत ने युवराज राहुल गांधी के सामने रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा का झुनझुना बजाया है.

सियासी झुनझुना: राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि राज्य में अपने खिसकते जनाधार और जन आक्रोश से घबराए मुखिया अशोक गहलोत ने युवराज राहुल गांधी के सामने 1 अप्रैल से 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा का झुनझुना तो बजा डाला है, लेकिन (Political tinkering will not work) घोषणावीर की यह घोषणा भी युवाओं को रोजगार और 10 दिन में किसान कर्ज माफी जैसी झूठी साबित होगी. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने अपने नीतिगत दस्तावेज जन घोषणा पत्र के पृष्ठ सं. 38 के बिन्दु सं. 49 में महंगाई नियंत्रण के लिए आवश्यक और प्रभावी कदम उठाए जाने की घोषणा की थी.

BJP attack on CM Gehlot
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर किया हमला

मुखिया अब तक 4 बजट पेश कर चुके हैं. ऐसी क्या मजबूरी रही है कि 4 साल बाद चुनावी साल नजदीक आते ही अब जाकर गरीबों की चिंता उन्हें सता रही है? उन्होंने कहा कि अगर मुखिया अशोक गहलोत को सच में गरीब माताओं-बहनों की चिंता थी तो जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मई 2022 में PM उज्ज्वला योजना के करीब 9 करोड़ लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर 200 रुपए सब्सिडी दिए जाने का निर्णय लिया था, तब 500 रुपए में सिलेंडर देने का ऐलान क्यों नहीं किए?

इसे भी पढ़ें - CM गहलोत का बड़ा ऐलान, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने का वादा

गहलोत ने की ये घोषणा: बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने और विधानसभा चुनाव से करीब एक साल पहले सीएम अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा की है. सीएम ने आगामी 1 अप्रैल से गरीब परिवारों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है. गहलोत ने यह घोषणा सोमवार को राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत अलवर जिले के मालाखेड़ा में आयोजित जनसभा में की.

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा चुनावी दांव खेलते हुए जिस मंच से यह घोषणा की उस पर राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे. गहलोत की इस घोषणा को राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उनका बड़ा दांव माना जा रहा है. गहलोत ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब राजस्थान सरकार कई मोर्चों पर विपक्ष के निशाने पर है.

राहुल की यात्रा को बताया सियासी सर्कस: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार को उदयपुर प्रवास पर रहे. यहां वो जिले के ग्रामीण इलाकों में भाजपा की ओर से निकाली जा रही जनाक्रोश यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए उन्हें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सिलसिलेवार तरीके से तंज कसा. पूनिया ने राहुल गांधी की यात्रा को सियासी सर्कस करार दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.