ETV Bharat / state

राजस्थान के 14 निकायों में खाली पड़े वार्डों के उपचुनाव 25 नवंबर को, नतीजे 27 को - खाली पड़े वार्डों में उपचुनाव की घोषणा

प्रदेश के 13 जिलों के 14 निकायों में खाली पड़े वार्डों में 25 नवंबर को उपचुनाव (By elections in 14 Municipal Corporations) होंगे. इसके बाद 27 नवंबर को चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे. हालांकि इसमें जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर और तीन पार्षदों के बर्खास्तगी के बाद खाली हुए वार्डों को इसलिए शामिल नहीं किया गया कि इन पर कोर्ट का स्टे है.

Municipal Corporations by elections on Nov 25
प्रदेश के 14 निकायों में खाली पड़े वार्डों के लिए उपचुनाव 25 नवंबर को, नतीजे 27 को
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 6:44 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 10:18 PM IST

जयपुर. 13 जिलों के 14 निकायों के खाली पड़े वार्डों में उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान की तारीख तय की (Municipal Corporations by elections on Nov 25) है. परिणाम 27 नवंबर को जारी किया जाएगा. इन चुनावों में जयपुर के हेरिटेज निगम का वार्ड 66 भी शामिल होगा. हालांकि ग्रेटर नगर निगम में मेयर और तीन पार्षदों को बर्खास्त करने के बाद वार्ड खाली हुए हैं, उन पर कोर्ट का स्टे होने के चलते फिलहाल राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा नहीं की है.

यहां होंगे चुनाव:

जिलानगरीय निकायरिक्त वार्ड
बारांनगरपालिका अंतावार्ड 3
बारां नगर पालिका छबड़ा वार्ड 15
बीकानेरनगर निगम बीकानेरवार्ड 5
बूंदीनगर परिषद बूंदीवार्ड 54
चित्तौड़गढ़नगर परिषद चित्तौड़गढ़वार्ड 28
चूरूनगर पालिका सरदारशहरवार्ड 32
दौसानगर पालिका लालसोटवार्ड 30
जयपुरहेरिटेज नगर निगमवार्ड 66
जैसलमेरनगर परिषद जैसलमेरवार्ड 2
झुंझुनूं नगर पालिका चिड़ावावार्ड 5
जोधपुर नगर पालिका फलौदीवार्ड 31
करौलीनगर परिषद करौलीवार्ड 7
कोटानगर पालिका रामगंजमंडीवार्ड 10
श्रीगंगानगर नगर पालिका पदमपुरवार्ड 21

पढ़ें: बर्खास्त तीन पार्षदों के वार्ड में चुनाव पर हाईकोर्ट की अंतरिम रोक

उपचुनाव का कार्यक्रम :

  • लोक सूचना जारी करने की तिथि - 10 नवंबर
  • नामांकन पत्रों को पेश करने की अंतिम तिथि - 14 नवंबर
  • नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की तिथि - 15 नवंबर
  • नाम वापस लेने की अंतिम तिथि - 17 नवंबर
  • चुनाव चिह्न का आवंटन - 18 नवंबर
  • मतदान की तिथि - 25 नवंबर (सुबह 8 से शाम 5 बजे)
  • मतगणना की तिथि - 27 नवंबर

पढ़ें: चुनाव की सुगबुगाहट पर नई नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और पार्षद शिकायत दर्ज कराने पहुंचे जयपुर, UDH मंत्री के घर से लौटे बैरंग

राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही स्पष्ट किया है कि संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान शुक्रवार से ही लागू होंगे, जो चुनाव प्रक्रिया खत्म होने तक लागू रहेंगे.

पंचायतों में भी उपचुनाव की घोषणा : इसी तरह 14 पंचायत समिति सदस्यों, 35 सरपंच, 47 उपसरपंच और 465 वार्ड मेम्बर्स के चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग करवाई जाएगी. पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव में नामांकन और वोटिंग का शेड्यूल यही रहेगा, जबकि ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड मैम्बर्स के लिए नामांकन 17 से 19 नवंबर तक भरे जाएंगे. जबकि जरूरत पड़ने पर वोटिंग 25 नवंबर को और सुबह 8 से शाम 5 बजे तक और वोटों की गणना 25 नवंबर को ही वोटिंग के बाद शुरू की जाएगी.

जयपुर. 13 जिलों के 14 निकायों के खाली पड़े वार्डों में उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान की तारीख तय की (Municipal Corporations by elections on Nov 25) है. परिणाम 27 नवंबर को जारी किया जाएगा. इन चुनावों में जयपुर के हेरिटेज निगम का वार्ड 66 भी शामिल होगा. हालांकि ग्रेटर नगर निगम में मेयर और तीन पार्षदों को बर्खास्त करने के बाद वार्ड खाली हुए हैं, उन पर कोर्ट का स्टे होने के चलते फिलहाल राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा नहीं की है.

यहां होंगे चुनाव:

जिलानगरीय निकायरिक्त वार्ड
बारांनगरपालिका अंतावार्ड 3
बारां नगर पालिका छबड़ा वार्ड 15
बीकानेरनगर निगम बीकानेरवार्ड 5
बूंदीनगर परिषद बूंदीवार्ड 54
चित्तौड़गढ़नगर परिषद चित्तौड़गढ़वार्ड 28
चूरूनगर पालिका सरदारशहरवार्ड 32
दौसानगर पालिका लालसोटवार्ड 30
जयपुरहेरिटेज नगर निगमवार्ड 66
जैसलमेरनगर परिषद जैसलमेरवार्ड 2
झुंझुनूं नगर पालिका चिड़ावावार्ड 5
जोधपुर नगर पालिका फलौदीवार्ड 31
करौलीनगर परिषद करौलीवार्ड 7
कोटानगर पालिका रामगंजमंडीवार्ड 10
श्रीगंगानगर नगर पालिका पदमपुरवार्ड 21

पढ़ें: बर्खास्त तीन पार्षदों के वार्ड में चुनाव पर हाईकोर्ट की अंतरिम रोक

उपचुनाव का कार्यक्रम :

  • लोक सूचना जारी करने की तिथि - 10 नवंबर
  • नामांकन पत्रों को पेश करने की अंतिम तिथि - 14 नवंबर
  • नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की तिथि - 15 नवंबर
  • नाम वापस लेने की अंतिम तिथि - 17 नवंबर
  • चुनाव चिह्न का आवंटन - 18 नवंबर
  • मतदान की तिथि - 25 नवंबर (सुबह 8 से शाम 5 बजे)
  • मतगणना की तिथि - 27 नवंबर

पढ़ें: चुनाव की सुगबुगाहट पर नई नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और पार्षद शिकायत दर्ज कराने पहुंचे जयपुर, UDH मंत्री के घर से लौटे बैरंग

राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही स्पष्ट किया है कि संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान शुक्रवार से ही लागू होंगे, जो चुनाव प्रक्रिया खत्म होने तक लागू रहेंगे.

पंचायतों में भी उपचुनाव की घोषणा : इसी तरह 14 पंचायत समिति सदस्यों, 35 सरपंच, 47 उपसरपंच और 465 वार्ड मेम्बर्स के चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग करवाई जाएगी. पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव में नामांकन और वोटिंग का शेड्यूल यही रहेगा, जबकि ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड मैम्बर्स के लिए नामांकन 17 से 19 नवंबर तक भरे जाएंगे. जबकि जरूरत पड़ने पर वोटिंग 25 नवंबर को और सुबह 8 से शाम 5 बजे तक और वोटों की गणना 25 नवंबर को ही वोटिंग के बाद शुरू की जाएगी.

Last Updated : Oct 28, 2022, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.