जयपुर. राजस्थानी फिल्म डायरेक्टर विपिन तिवारी के निर्देशन व तीतरी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म बाहुबली में राजस्थान के कई रंग देखने को मिलेंगे. साथ ही फिल्म अहिंसा का संदेश भी देगी. हाल ही में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर फिल्म का प्रोमो लॉन्च किया गया था. फिल्म को लेकर डायरेक्टर विपिन तिवारी ने बताया कि फिल्म महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांत पर आधारित है. सुंदर गीत-संगीत से अलंकृत यह फिल्म तीन वर्ष के कठिन परिश्रम के बाद बनकर तैयार हो सका है, जो आगामी आगामी 17 फरवरी से प्रदेश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि इतिहास की वास्तविकता से रूबरू कराने के लिए इस फिल्म के फिल्मांकन में स्थानीय संस्कृति को खासा तरजीह दी गई है. इसमें आदिवासी जीवन शैली, भगोरिया मेला, ओगना का 12 महीने बहने वाले झरने के पीछे की कथा सहित कई चीजों को पहली बार सिनेमा के जरिए पेश करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हिंसा पर अहिंसा की विजय के महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित हो कर प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक और आदिवासियों के मसीहा मामा बलेश्वर दयाल ने दो दशक पहले इस विषय पर फिल्म बनाने की सलाह दी थी. फिल्म में सूत्रधार की भूमिका मामा से ली गई है.
इसे भी पढ़ें - राजस्थानी फिल्म केसर कस्तूरी चाकसू में शूट, 2000 साल पुराने श्रीशिव मंदिर डूंगरी पर बेस्ड है कहानी
वहीं, एक्टर अमिताभ तिवारी ने बताया कि उदयपुर से 70 किलोमीटर दूर झाडोल तहसील के मिट्टी से बना ओगना डैम, पहाड़ों की तराइयों के विहंगम लोकेशन के बीच 12 महीने रामकुंडा में बहते झरने को फिल्म में दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि जब से इन इलाकों में फिल्म की शूटिंग हुई है, यहां पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. उन्होंने कहा कि फिल्म में महाराणा प्रताप के पांच योद्धाओं के शौर्य को भी दिखाने की कोशिश की गई है. हल्दीघाटी की शौर्य गाथा को पहली बार वीररस में भव्य तरीके से हाथी, घोड़ों और सैकड़ों सैनिकों के साथ फिल्माया गया है. एक्टर ने कहा कि इस फिल्म में आदिवासियों की पारंपरिक जीवन शैली भी देखने को मिलेगी.
वहीं, इस फिल्म में अमिताभ तिवारी, परी शर्मा, वाणी, शिवराज गुर्जर, दीपक मीणा, श्रवण सागर, संगीता चौधरी और क्षीतिज कुमार मुख्य किरदार में नजर आएंगे. वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निवास पर इस फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया. इस दौरान निर्देशक विपिन तिवारी ने सीएम गहलोत को फिल्म से जुड़ी अहम जानकारियां दी.