जयपुर. वर्ष 2022 गहलोत सरकार के लिए अपराध के दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील रहा है और जिस तरह प्रदेश में अपराध बढ़े व अनेक बड़ी वारदातें (Crime in Rajasthan 2022) घटित हुई, उसने कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. साल की शुरुआत कोरोना की बंदिशे पूरी तरह से खत्म होने के साथ हुई, लोगों की जिंदगी सामान्य होने के साथ पटरी पर आने लगी. लेकिन उसके साथ-साथ अपराध के प्रकरण भी तेजी से बढ़ने लगे. कोरोना के दो साल की बंदिशों में बड़े और संगीन अपराधों से पुलिस ने कुछ राहत ली. लेकिन इस वर्ष 2022 में शायद ही कोई महीना ऐसा गया हो जिसने राजस्थान को बड़े अपराधों या बड़ी घटनाओं से नहीं जूझना पड़ा हो. चाहे बदमाशों की गैंगवार हो, पुजारियों के आत्मदाह के प्रकरण हो, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाएं हो, उदयपुर में कन्हैया लाल जघन्य हत्याकांड हो, इन तमाम वारदातों ने पूरे देश में राजस्थान की छवि को खराब किया.
2022 में अपराध के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी- साल 2022 में अपराध के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. नवंबर महीने तक दर्ज हुए प्रकरणों को देखें तो हत्या के 1743, हत्या के प्रयास के 2397, डकैती के 100, लूट के 1520, अपहरण के 8422, बलात्कार के 6709, बलवा के 212, नकबजनी के 7295 और चोरी के 38135 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. इसी प्रकार महिला अत्याचार के जुड़े मामलों में वर्ष 2022 में नवंबर माह तक कुल 42549 प्रकरण दर्ज किए गए. अनुसूचित जाति अत्याचारों के 8311 और अनुसूचित जनजाति अत्याचारों के 2384 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.
प्रदेश में वर्ष 2022 में घटित हुई बड़ी घटनाएं
करौली में हिंसा
जोधपुर में दंगा
पढ़ें- जोधपुर हिंसा की खौफनाक कहानी, सुनिए पीड़ितों की जुबानी...
उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड
पढ़ें- Udaipur Murder Case: 'कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी पर लटकाना किसी चुनौती से कम नहीं'
जालोर में दलित छात्र की पिटाई
पढ़ें- मटके से पानी पीने से नाराज शिक्षक ने की दलित छात्र की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
भरतपुर में संत का आत्मदाह
जयपुर में पुजारी का आत्मदाह
पढ़ें- जयपुर में पुजारी ने की आत्मदाह, परिजनों और प्रशासन के बीच बनी सहमति
नागौर में संदीप सेठी की हत्या
पढ़ें- राजस्थानः नागौर कोर्ट के बाहर बदमाशों ने की हरियाणा के गैंगस्टर की हत्या, घटना का वीडियो आया सामने
अजमेर में पुजारी का आत्मदाह
पढ़ें- अजमेर: जगन्नाथ मंदिर के पुजारी की इलाज के दौरान मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
ओडा रेलवे ब्रिज मामला
पढ़ें- उदयपुर-अहमदाबाद ट्रैक पर धमाके से सहम गए थे ओडा के ग्रामीण, संदीप की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या
जयपुर में 'श्रद्धा' मर्डर केस
यहां पढ़िए विभिन्न क्षेत्रों की ईयर इंडर स्टोरी-
पढ़ें- Rajasthan Year Ender 2022 : ACB ने ऐसे तोड़ी भ्रष्टाचार की कमर, 650 केस दर्ज, 450 से अधिक ट्रैप
पढ़ें-Rajasthan Year Ender 2022 : ACB ने ऐसे तोड़ी भ्रष्टाचार की कमर, 650 केस दर्ज, 450 से अधिक ट्रैप
पढ़ें- Rajasthan Year Ender 2022: उदयपुर के पांच प्रमुख घटनाक्रम जिसने बटोरी सुर्खियां
पढ़ें- Year Ender 2022 : हिजाब विवाद, सड़क से लेकर कोर्ट तक गूंजता रहा मामला
पढ़ें- Year Ender 2022: चर्चा में रहा PFI पर बैन, सरकार ने देश विरोधी संगठन करार दिया
पढ़ें- Year Ender 2022: जब देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हुईं द्रौपदी मुर्मू
पढ़ें- Year Ender 2022 : इस साल के 10 बड़े राजनीतिक घटनाक्रमों पर एक नजर