जयपुर. साल 2022 कुछ ही दिनों में पूरा होने जा रहा है और उसके बाद हम 2023 में प्रवेश कर जाएंगे. यदि साल 2022 में राजस्थान एसीबी की रिपोर्ट कार्ड की बात करें तो एसीबी पिछले कुछ सालों की तुलना में (ACB Action in 2022) लगातार अपना रिकॉर्ड सुधारते हुए नए आयाम स्थापित कर रही है और आगे बढ़ रही है. एसीबी डीजी के तौर पर बीएल सोनी का कार्यकाल भी 31 दिसंबर को पूरा होने जा रहा है.
साल 2022 में एसीबी का रिपोर्ट कार्ड : एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि साल 2021 में एसीबी ने 430 ट्रैप की कार्रवाइयों को अंजाम दिया था. इसके साथ ही भ्रष्टाचार से संबंधित 500 प्रकरण साल 2021 में दर्ज किए गए थे. वहीं, साल 2021 में एसीबी द्वारा 600 प्रकरणों का निस्तारण किया गया और सरकार की तरफ से 600 प्रकरणों में अभियोजन स्वीकृति प्राप्त हुई. साल 2022 में 15 दिसंबर तक एसीबी ट्रैप की 450 से अधिक कार्रवाइयों को (Report Card of ACB Action) अंजाम दे चुकी है. इसके साथ ही भ्रष्टाचार से संबंधित 650 प्रकरणों को दर्ज किया जा चुका है. वहीं, साल 2022 में 15 दिसंबर तक 650 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है. इस साल तकरीबन 700 अभियोजन स्वीकृति सरकार की ओर से एसीबी को प्राप्त हुई है.
2022 में एसीबी की कुछ बड़ी कार्रवाई : 2022 में एसीबी की ओर से कई बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया है. इनमें कुछ बड़ी कार्रवाइयां इस प्रकार हैं.
पढ़ें- ACB Action In Jaipur: एसएमएस अस्पताल के वित्तीय सलाहकार समेत तीन 15 लाख की घूस लेते गिरफ्तार
पढ़ें- Jodhpur ACB Action: 25.21 लाख की रिश्वत लेते पटवारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार
पढ़ें- ACB Action 2022: ये हैं राजस्थान में रिश्वतखोरी के 10 सबसे बड़े मामले
पढ़ें- Jaipur ACB Action: निर्दलीय विधायक के दो बेटे सहित 4 गिरफ्तार, बीडीओ के लिए कर रहे थे दलाली
यहां पढ़िए विभिन्न क्षेत्रों की ईयर इंडर स्टोरी-
पढ़ें- Rajasthan Year Ender 2022: उदयपुर के पांच प्रमुख घटनाक्रम जिसने बटोरी सुर्खियां
पढ़ें- Year Ender 2022 : हिजाब विवाद, सड़क से लेकर कोर्ट तक गूंजता रहा मामला
पढ़ें- Sports Year Ender 2022 : खेल से जुड़ी इन खबरों व घटनाओं के लिए याद किया जाएगा साल, चमके थे कई सितारे
पढ़ें- Year Ender 2022: तब्बू समेत इन एक्ट्रेसेज के लिए शानदार रहा ये साल, दी सबसे बड़ी कमर्शियल हिट