जयपुर. प्रदेश में सर्दी का सितम एक बार फिर से हावी होगा. उत्तरी हवाओं के प्रभाव से शीतलहर का असर बढ़ने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी में हवा उत्तर पश्चिम दिशा की ओर से चलने और हवा की गति सामान्य रहने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज होने के आसार हैं. हवा की गति सामान्य रहने से दिन में ठंड का अहसास ज्यादा रहेगा.
उत्तरी हवाओं के प्रभाव से शीतलहर का असर बढ़ने के साथ ही तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बीती रात चूरू में न्यूनतम तापमान माइनस 0.7 डिग्री सेल्सियस और फतेहपुर में - 3.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, बीकानेर में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी जयपुर में आसमान साफ रहेगा अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक शनिवार को मकर सक्रांति के दिन शीतलहर प्रभावी रहेगी. बीकानेर संभाग से सर्दी का प्रवेश होगा. जनवरी के अंत तक कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा. जयपुर, जैसलमेर और शेखावाटी अंचल में शुक्रवार सुबह कोहरा देखने को मिला है. 15 जनवरी से शीतलहर में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 15 से 17 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर और भरतपुर संभाग के अधिकतर भागों में शीतलहर से तीव्र शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है.
पढ़ें- शिमला और कुफरी में बर्फबारी, पर्यटक जमकर कर रहे ENJOY
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 7.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 7.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 9.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 2.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 10.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 7.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 7.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 8.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 3.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 7.2 डिग्री सेल्सियस और फलौदी में 3.8 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 1.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में -0.7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 4.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 11.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 11.6 डिग्री सेल्सियस, बारां में 8.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 11 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 2.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 6.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 5.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में -3.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 7.6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बदलेगा मौसम, ठंड के साथ लौटेगा कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी को करीब 19 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, श्रीगंगानगर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में अलर्ट जारी किया गया है. 15 जनवरी को भी 22 जिलों में शीतलहर और अति शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार से दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत अन्य जगह पर तेज शीतलहर चलने और बूंदाबांदी आने के आसार हैं.