जयपुर. गुलाबी सर्दी की दस्तक के साथ ही गुलाबी नगरी में अस्थाई रैन बसेरे की शुरुआत कर दी गई है. ग्रेटर निगम आयुक्त बाबूलाल गोयल ने बताया कि क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को आश्रय प्रदान करने और सर्दी से बचाव के लिए आश्रय स्थल का संचालन शुरू कर दिया गया है. शहर भर में 10 अस्थाई रैन बसेरे बनाए गए हैं, जिनकी क्षमता लगभग 900 लोगों की है.
आश्रय स्थल में विश्राम करने वालों के लिए रजाई-गद्दे, ज्यादा सर्दी होने पर अलाव के लिए लकड़ियां, प्राथमिक उपचार और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है. साथ ही रात्रि भोजन प्रबन्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जरूरतमंद व्यक्ति अपनी फोटो आईडी दिखाकर, अस्थाई रैन बसेरे में आश्रय ले सकेगा. ये सुरक्षा को मद्देनजत रखते हुए ये व्यवस्था की गई है.
पढ़ें : Monsoon in Bhilwara : मावठ की बरसात के बाद बढ़ा कोहरे का असर, वाहन चालकों को भी हो रही परेशानी
पढ़ें : हिल स्टेशन माउंट आबू में बढ़ी ठिठुरन, तापमान 3 डिग्री पंहुचा
इन स्थानों पर संचालित किए गए हैं आश्रय स्थल :
- राम निवास बाग के पीछे - 150 लोग
- जेके लोन अस्पताल गेट के पास - 100 लोग
- जेके लोन अस्पताल के पास केयररवेल के सामने - 100 लोग
- गांधी नगर रेल्वे स्टेशन के सामने - 50 लोग
- मालवीय नगर में जीटी पुलिया के नीचे - 50 लोग
- सांगानेर पुलिया के नीचे - 100 लोग
- महारानी फार्म पुलिया के नीचे - 100 लोग
- गोपालपुरा पुलिया (त्रिवेणी नगर) के नीचे - 100 लोग
- विद्याधर नगर सेक्टर 6 एचपी पेट्रोल पम्प के पास - 50 लोग
- 200 फीट बाइपास दिल्ली-अजमेर रोड पर - 100 लोग
आपको बता दें कि इन अस्थाई रैन बसेरों के अलावा शहर में 14 स्थान पर स्थाई आश्रय स्थल भी बने हुए हैं, जिसमें लाल कोठी महिला छात्रावास के पास, बांगड़ अस्पताल परिसर, सांगानेर स्टेडियम रोड, मध्य मार्ग थड़ी मार्केट, झालाना बाइपास, जगतपुरा रेलवे स्टेशन, शहीद भगत सिंह पार्क, मुख्य रेलवे स्टेशन के पास, पानीपेच तिराहा, पुराना विद्याधर नगर जोन कार्यालय, हटवाड़ा स्थित वृद्ध आश्रम, गोविंद देव जी मंदिर के पास, भांकरोटा और स्टेशन के पास बाल बसेरा शामिल है.