जयपुर. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा (Rajasthan weather update). एक सप्ताह तक कड़ाके की सर्दी प्रदेश में नहीं रहेगी. हालांकि तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिलेगा. चूरू में बीते 1 सप्ताह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और पारा 5 डिग्री के आसपास बना हुआ है. जयपुर, उदयपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं कोटा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 26.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 26 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 26.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 25.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 27.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 26.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 26 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 27.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 26.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 28.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 27 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 29.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 26.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 27.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 28.7 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 29.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 28.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 26.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 26.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 27 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 27.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 27.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 26.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 29.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 25.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 30.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 30.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 24 डिग्री सेल्सियस, करौली में 26.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 27 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें-जानलेवा साबित हो सकता है ठंड का मौसम , इन मरीजों की बढ़ जाती है संख्या और खतरा
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 13.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 12.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 10 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 11.7 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 13.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 10 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 14.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 13.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 11.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 15 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 15 डिग्री सेल्सियस, पाली में 11 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 13.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 15.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 12.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 12 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 4.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 10.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 12.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 12.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 13.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 19.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 7.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 15 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 13.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 12 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 6.9 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
वर्तमान में जम्मू कश्मीर से पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है. इस वजह से उत्तरी हवा थम गई और पश्चिमी हवा चल रही है (Rajasthan ka mausam aaj). यह हवा अपने साथ राजस्थान से गर्माहट लेकर आगे बढ़ रही है. जिसकी वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है.