जयपुर. प्रदेश में मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा (Rajasthan Weather Update). इसके चलते मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में कुछ स्थानों पर बारिश होने के साथ तापमान में भी गिरावट की संभावना है. हालांकि नवंबर में शीत लहर का प्रकोप मौसम पर हावी नहीं होगा. प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट के बजाए बढ़ोतरी देखने को मिली है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 36 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 36.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 37.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 37.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 36.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34.4 डिग्री सेल्सियस.
चित्तौड़गढ़ में 36 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 34.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 37.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 35.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 37.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36.2 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 36.3 डिग्री सेल्सियस, बारां में 36.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 37.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 35.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 40.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 34.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 35.8 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 35 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 18 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 14.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 16.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 18.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 19.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 17.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 13 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 17.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 16.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 14.9 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 16.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 20 डिग्री सेल्सियस, पाली में 20.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 19.8 डिग्री सेल्सियस.
जोधपुर में 17.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 19.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 19.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 14.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 19.1 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 18.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 17.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 18.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 16.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 17.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 11.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 16.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 20.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 18 डिग्री सेल्सियस, करौली में 17.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 16.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढे़ं- कोहरे की आगोश में लिपटा बाड़मेर, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, देखें वीडियो
राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में तापमान सामान्य बना हुआ है. उत्तर पश्चिमी हवाओं के रुख से नवंबर के दूसरे सप्ताह के शुरुआत में मौसम का मिजाज बदलने के आसार है. नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव के साथ रात के तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के दौरान प्रदेश में तेज सर्दी नहीं पड़ेगी लेकिन दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की सर्दी का अनुमान लगाया जा रहा है.