जयपुर. प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है. उत्तरी हवाओं के असर के कारण कंपकंपी का असर हावी होगा. तापमान में गिरावट का दौर जारी है. बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात जोबनेर में रही. यहां 2.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. फतेहपुर का तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में यहां तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. वहीं माउंट आबू का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में गिरावट का दौर जारी (Weather forecast for Rajasthan) रहेगा. वहीं उत्तरी सर्द हवाओं का दौर मौसम पर हावी रहने से सर्दी के तेवर हावी रहेंगे. इस सप्ताह प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा. बर्फबारी के बाद चलने वाली उत्तरी हवाओं के कारण सर्दी तेज होगी. 12 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिसके कारण उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है.
पढ़ें: Rajasthan Weather Update: सर्दी का असर बरकरार, माउंट आबू में फिर माइनस में तापमान रिकॉर्ड
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 25.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 25.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 26.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 23.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 25 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 25.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 25 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 25.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 25.3 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 27.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 25.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 29 डिग्री सेल्सियस और पाली में 27 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
वहीं जैसलमेर में 28 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 26.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 28.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 28 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 26.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 24.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 24.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 26.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 25.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 24.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 28 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 23.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 28.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 29.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 23.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 24 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 26 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें: Rajasthan Weather Update: सर्द हवाएं छुड़ा रही कंपकंपी, माउंट आबू से शेखावाटी तक जनजीवन अस्त व्यस्त
न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 9.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 9 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 8.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 10.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 10 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 10.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 11 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 13.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 12 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 10.3 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 12.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
वहीं फलौदी में 10.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 8.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 4.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 9.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 6.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 11.3 डिग्री सेल्सियस, बारां में 9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 16.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 7.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 9.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 12 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 3.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें: Rajasthan Weather Update: सर्द हवाएं छुड़ा रही कंपकंपी, माउंट आबू का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज
प्रदेश में सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है. सुबह के अलावा दिन में भी ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है. सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों में पूरी तरह से लिपटे हुए नजर आ रहे हैं. सर्दी से राहत पाने के लिए लोग धूप में बैठे नजर आते हैं. सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों की बिक्री भी बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी कुछ दिनों में राजस्थान में तापमान कमोबेश ऐसा ही रहेगा. तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर का दौर चलेगा. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और झारखंड के अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और हिमपात की संभावना है. इससे राजस्थान के तलहटी और मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ेगी.