ETV Bharat / state

राजस्थान में लुढ़का तापमान, जम्मू से 9 डिग्री और शिमला से 5 डिग्री ठंडा माउंट आबू

Rajasthan Weather Forecast, आगामी दिनों में प्रदेश में तापमान में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी. आसमान साफ रहने से सर्दी तेज होने की संभावना है. शेखावाटी अंचल में सर्दी से धूजणी छूटने लगी है. जयपुर में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है.

rajasthan weather update
cold wave increased in rajasthan
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 12, 2023, 9:18 AM IST

Updated : Dec 12, 2023, 1:35 PM IST

जयपुर. पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद आसमान साफ हो गया. इसके साथ ही राजधानी जयपुर समेत प्रदेश में शीतलहर का असर तेज हो गया. रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. वहीं, शेखावाटी अंचल में सर्दी ने धूजणी छुड़ा दी. मारवाड़ और हाड़ौती अंचल में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अब एक सप्ताह प्रदेश में आसमान साफ रहने की संभावना जताई है. जबकि जम्मू से 9 डिग्री और शिमला से 5 डिग्री ठंडा माउंट आबू हो गया. माउंट आबू में ठंड के कारण ओस की बूंदें बर्फ गईं.

माउंट आबू में माइनस 1 डिग्री तक लुढ़का पारा : सोमवार अल सुबह माउंट आबू में कड़ाके की ठंड का व्यापक रूप से असर दिखाई दिया. लोग आग का अलाव तापते हुए नजर आए. वहीं, बीते दो दिनों से माउंट आबू में चल रही ठंडी-ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ रही है. दिसंबर महीने में यहां दूसरी बार माइनस 1 डिग्री तक न्यूनतम तापमान लुढ़क गया. आलम यह है कि माउंट आबू जम्मू से 9 डिग्री और शिमला से 5 डिग्री तक ठंडा हो गया. ठंड के कारण ओस की बूंदें बर्फ गईं.

rajasthan weather update
राजस्थान में लुढ़का तापमान, Part 1

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आगामी दिनों में प्रदेश में तापमान में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी. आसमान साफ रहने से सर्दी तेज होने की संभावना है. शेखावाटी अंचल में सर्दी से धूजणी छूटने लगी है. जयपुर में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. शहर में दिन में तेज हवा चलने से धूप की तपिश भी कम महसूस होने लगी है. फतेहपुर शेखावाटी के कृषि अनुसंधान केंद्र का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में जल्द ही विंड पैटर्न में बदलाव होने और उत्तरी सर्द हवाओं की मैदानी इलाकों में दस्तक होने वाली है.

पढ़ें : Rajasthan Weather Update: जयपुर में 50 मीटर विजिबिलिटी, इन संभागों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, दिन और रात के तापमान में दो-तीन डिग्री तक गिरावट होने की आशंका है. तापमान में गिरावट हो जाने से सर्दी ज्यादा तेज होगी. शिमला समेत अन्य हिल स्टेशनों से ज्यादा ठंडी जगहों में चूरु, फतेहपुर, माउंट आबू शुमार हो चुके हैं. सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों में पूरी तरह से लिपटे हुए नजर आ रहे हैं. प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. आसमान भी साफ नजर आ रहा है. दिन में धूप होने के बावजूद सर्द हवाओं से ठिठुरन महसूस हो रही है.

rajasthan weather update
राजस्थान में लुढ़का तापमान, Part 2

पढ़ें : राजस्थान में कड़ाके की ठंड: माउंट आबू में शिमला से ज्यादा सर्दी, -6 डिग्री तक गिरा पारा

फतेहपुर में बर्फ में जम गई ओस की बूंदें : प्रदेश में कई जगहों पर सुबह कई जगहों पर कोहरा छाए रहने के साथ ओस की बूंदे भी जमी हुई नजर आती हैं. खेतों और पेड़-पौधों पर भी ओस की चादर लिपटी दिखती है. माउंट आबू, फतेहपुर में ओस की बूंदे हल्की बर्फ की परत के रूप में दिखाई देने लगी हैं. सर्दी से बचाव के लिए लोग सुबह-शाम अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं.

जयपुर. पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद आसमान साफ हो गया. इसके साथ ही राजधानी जयपुर समेत प्रदेश में शीतलहर का असर तेज हो गया. रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. वहीं, शेखावाटी अंचल में सर्दी ने धूजणी छुड़ा दी. मारवाड़ और हाड़ौती अंचल में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अब एक सप्ताह प्रदेश में आसमान साफ रहने की संभावना जताई है. जबकि जम्मू से 9 डिग्री और शिमला से 5 डिग्री ठंडा माउंट आबू हो गया. माउंट आबू में ठंड के कारण ओस की बूंदें बर्फ गईं.

माउंट आबू में माइनस 1 डिग्री तक लुढ़का पारा : सोमवार अल सुबह माउंट आबू में कड़ाके की ठंड का व्यापक रूप से असर दिखाई दिया. लोग आग का अलाव तापते हुए नजर आए. वहीं, बीते दो दिनों से माउंट आबू में चल रही ठंडी-ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ रही है. दिसंबर महीने में यहां दूसरी बार माइनस 1 डिग्री तक न्यूनतम तापमान लुढ़क गया. आलम यह है कि माउंट आबू जम्मू से 9 डिग्री और शिमला से 5 डिग्री तक ठंडा हो गया. ठंड के कारण ओस की बूंदें बर्फ गईं.

rajasthan weather update
राजस्थान में लुढ़का तापमान, Part 1

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आगामी दिनों में प्रदेश में तापमान में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी. आसमान साफ रहने से सर्दी तेज होने की संभावना है. शेखावाटी अंचल में सर्दी से धूजणी छूटने लगी है. जयपुर में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. शहर में दिन में तेज हवा चलने से धूप की तपिश भी कम महसूस होने लगी है. फतेहपुर शेखावाटी के कृषि अनुसंधान केंद्र का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में जल्द ही विंड पैटर्न में बदलाव होने और उत्तरी सर्द हवाओं की मैदानी इलाकों में दस्तक होने वाली है.

पढ़ें : Rajasthan Weather Update: जयपुर में 50 मीटर विजिबिलिटी, इन संभागों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, दिन और रात के तापमान में दो-तीन डिग्री तक गिरावट होने की आशंका है. तापमान में गिरावट हो जाने से सर्दी ज्यादा तेज होगी. शिमला समेत अन्य हिल स्टेशनों से ज्यादा ठंडी जगहों में चूरु, फतेहपुर, माउंट आबू शुमार हो चुके हैं. सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों में पूरी तरह से लिपटे हुए नजर आ रहे हैं. प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. आसमान भी साफ नजर आ रहा है. दिन में धूप होने के बावजूद सर्द हवाओं से ठिठुरन महसूस हो रही है.

rajasthan weather update
राजस्थान में लुढ़का तापमान, Part 2

पढ़ें : राजस्थान में कड़ाके की ठंड: माउंट आबू में शिमला से ज्यादा सर्दी, -6 डिग्री तक गिरा पारा

फतेहपुर में बर्फ में जम गई ओस की बूंदें : प्रदेश में कई जगहों पर सुबह कई जगहों पर कोहरा छाए रहने के साथ ओस की बूंदे भी जमी हुई नजर आती हैं. खेतों और पेड़-पौधों पर भी ओस की चादर लिपटी दिखती है. माउंट आबू, फतेहपुर में ओस की बूंदे हल्की बर्फ की परत के रूप में दिखाई देने लगी हैं. सर्दी से बचाव के लिए लोग सुबह-शाम अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं.

Last Updated : Dec 12, 2023, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.