जयपुर. प्रदेश में शीतलहर के साथ गलन भरी सर्दी से ठिठुरन बढ़ रही है (Rajasthan Weather Update). राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में सर्दी के सितम से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. शनिवार रात को कई जगहों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर पहुंचने के साथ ही पांच जगह पर 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया है. तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ गई है. बीती रात माउंट आबू प्रदेश में सबसे ठंडा रहा है. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अन्य पांच जगह पर तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है.
येलो अलर्ट- मौसम विभाग के अनुसार रविवार को उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में घना कोहरा और शीत लहर दर्ज की गई है. सीकर, नागौर, करौली जिले में कहीं-कहीं पर तीव्र शीतलहर दर्ज की गई है. वहीं चूरू, बीकानेर, पिलानी और अलवर जिले में भी शीतलहर दर्ज की गई है. गंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में शीत दिन दर्ज किया गया है (yellow alert in Rajasthan). सबसे कम न्यूनतम तापमान पूर्वी राजस्थान के सीकर में 0.5 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान के नागौर में 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सबसे कम अधिकतम तापमान हनुमानगढ़ में 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 8.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 4.7 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 6.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 3.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 0.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 7.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 7.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 7 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 10.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 8.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 7.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 7.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 3.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 2.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 5.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 5.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 1.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 8.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 5.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 11 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 5.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 7 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 0.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 0.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें-ठंड के मौसम में जोड़ों में दर्द से कैसे बचें व सावधानी, जानते हैं हड्डी रोग विशेषज्ञ से
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश के बीकानेर संभाग के जिलों और शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में आगामी 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर घना कोहरा, अति शीतलहर और शीतदिन जारी रहने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं पर पाला पड़ने की भी संभावना है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 दिसंबर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी और कोहरे में कमी दर्ज होने की संभावना है. शेखावटी क्षेत्र के जिलों में कहीं-कहीं पर शीत लहर 27 और 28 दिसंबर को भी दर्ज होने की संभावना है. आगामी चार पांच दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से उत्तरी हवाएं मैदानी इलाकों में पहुंचने लगी है. जिससे नए साल के मौके पर तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ रही है. शेखावाटी अंचल में खास तौर पर सबसे ज्यादा सर्दी रहेगी. शीतलहर और कोहरे का असर हावी रहेगा. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार शेखावाटी अंचल के साथ अन्य जगह पर आगामी 3 से 4 दिन प्रदेश में शीतलहर का दौर हावी रहेगा. सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं. माउंट आबू में गाड़ियों, पेड़-पौधों की पत्तियों पर बर्फ की परत जमी हुई नजर आई.