जयपुर. प्रदेश में बारिश (Rain in Rajasthan) का दौर अब पूरी तरह से थम चुका है. बारिश का दौर थमने के साथ ही सूर्य देव की तपिश बढ़ती जा रही है. पश्चिमी हवाओं के असर से प्रदेश तप रहा है. बढ़ती गर्मी और उमस से तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है. गर्मी और उमस से लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जैसलमेर, बीकानेर और जालोर में तापमान 37 डिग्री के पार पहुंच गया है. तापमान में 1 अक्टूबर से और भी बढ़ोतरी (Rajasthan Weather Update) होगी.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी 5 दिन अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने से तापमान में बढ़ोतरी होगी. गुजरात, पाकिस्तान से लगते हिस्से में एक एंटी साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने से प्रदेश में अब वापस पश्चिमी हवा का प्रभाव बढ़ने लगा है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी. तीन से चार जिलों में हल्के मेघ मेहरबान होने की भी संभावना है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 36.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 36 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 29 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35.8 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 36 डिग्री सेल्सियस.
पढ़ें- Rajasthan Weather Update : तापमान में बढ़ोतरी, 6 जिलों में बारिश का अलर्ट
फलौदी में 36.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 37.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 37.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 37.3 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 37.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 36.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 33.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 35.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 36.8 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 34.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
राजधानी जयपुर में तेज गर्मी से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जयपुर में बीते दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया, जो कि औसत तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा ज्यादा रहा. पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, धौलपुर, करौली, उत्तरी पश्चिम राजस्थान में गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर और चूरू समेत कई जिलों में पूरी तरह से मौसम साफ और शुष्क है.
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक कुछ जगह पर स्थानीय मौसमी परिस्थितियों से बूंदाबांदी हो रही है. यह बूंदाबांदी भी एक अक्टूबर से पूरी तरह से रुक जाएगी. 1 अक्टूबर से तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. एंटी साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने से पश्चिमी हवाओं का रुख हावी होने से फिर से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है.