जयपुर: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार तक मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. 1 मार्च को उत्तर पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू और आसपास के जिलों में बादल छाए रहेंगे. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश में कई जगह पर मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है.
तापमान में हो रही है वृद्धि: मौसम विभाग के अनुसार जयपुर समेत अन्य जिलों में गर्मी लगातार बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में बाड़मेर का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री, जैसलमेर का 35.5 डिग्री, बीकानेर का 34 डिग्री और चित्तौड़गढ़ का 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया है. सुबह-शाम हल्की सर्दी पड़ रही है.
कहां कितना है तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान कि बात की जाए तो अजमेर में 33.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 31.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 31.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 32.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस पारा होगा.
जोधपुर में 34.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 36.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 33.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 30.2 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 33.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 30 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 34.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 27.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 30 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 31 डिग्री सेल्सियस, करौली में 32.8 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
Rajasthan Weather update: सूर्यदेव के तेवर होंगे तीखे, कई जगह हल्की बारिश की संभावना
कुछ दिनों में गर्मी पकडे़गी जोर : मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 2 दिनों में प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही प्रदेश में गर्मी का असर भी तेज होने लगेगा. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28 फरवरी और 1 मार्च को उत्तर पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू और आसपास के जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है. शेखावटी क्षेत्र के कुछ भागों में 1 मार्च को मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने और बाकी हिस्सों में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.