जयपुर. प्रदेश में मानसून के चलते बारिश का दौर जारी है. कई जगह पर हल्की तो कहीं पर भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 33 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. कई जगह पर भारी बारिश होने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार शनिवार 29 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक शुक्रवार को भारी बारिश की गतिविधियां जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है. 29 जुलाई से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है. केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. राजधानी जयपुर की बात की जाए तो रोजाना बारिश होने से कई जगह पर लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.
बारिश का पानी सड़कों पर बहने से लोगों को आवाजाही में भी काफी मुश्किल हो रही है. जयपुर शहर में नालियों का पानी उफन कर सड़कों पर बहता हुआ नजर आता है. 2 दिन पहले हुई बारिश से सीकर रोड पर सड़क दरिया बनकर बहने लगी थी. पानी की निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के चलते बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगता है. इस तरह के हालात से नगर निगम प्रशासन की पोल खोलती हुई नजर आ रही है. राजधानी जयपुर में शुक्रवार को सुबह से धूप नजर आ रही है. रुक- रुककर बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है.
पढ़ें बीकानेर में बारिश बनी आफत, पानी में फंसे लोगों को ट्रैक्टर से किया गया रेस्क्यू
अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 32.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 27.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 34.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 35 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 31.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 33 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 34.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 32.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 34.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 34.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 31.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 33.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 34.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 33.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 34 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 30.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 33.3 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 36.8 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 31.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के 33 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ कहीं पर हल्की तो कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.