जयपुर. नगर पालिका और नगर परिषद के उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी परिणामों के अनुसार इस 12 वार्ड में से 9 पर कांग्रेस ने कब्जा किया है. वहीं 2 पर बीजेपी और एक सीट पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है.
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी परिणामों के अनुसार अजमेर के वार्ड नंबर 22 से भाजपा प्रत्याशी गायत्री सोनी और वार्ड संख्या 52 से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल शर्मा ने चुनावी जीत दर्ज की है. सरवाड़ में वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस की ज्योतिका ने चुनाव में जीत दर्ज की है. वहीं चूरू के तारानगर से वार्ड नम्बर 21 से कांग्रेस की राखी, जयपुर के किशनगढ़ रेनवाल के वार्ड नम्बर 19 से कोंग्रेस के निजाम, हनुमानगढ़ के नोहर से वार्ड संख्या 10 से कांग्रेस के चंदूलाल, झुंझुंनू की सूरतगढ़ से वार्ड नम्बर 14 से कांग्रेस के मुकेश रानी, करौली के हिंडौन सिटी के वार्ड नम्बर 2 से निर्दलीय जीतू सिंह ने चुनावी जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: जयपुर से श्रीनगर के लिए रवाना होगी CRPF की एक बटालियन
पाली से टीकमगढ़ से वार्ड नम्बर 14 से बीजेपी के यशपाल ने, सिरोही आबूरोड के वार्ड नम्बर 13 से कांग्रेस के गोवर्धन लाल और श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर के वार्ड नंबर 19 से कांग्रेस के सुधीर कुमार मोहनपुरिया ने जीत हासिल की है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद ये पहला नगर पालिका और नगर परिषद का उपचुनाव है. जिस तरह से उपचुनाव में कांग्रेस ने बढ़त हासिल की है उससे लोकसभा चुनाव में हार का थोड़ा दर्द जरूर कम हुआ है. वहीं यह जीत स्थानीय स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने वाली है. माना जा रहा है कि इसका असर फरवरी माह में होने वाले पंचतीराज चुनाव में भी पड़ सकता है.