जयपुर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 5 दिन के अवकाश के बाद आज से फिर शुरू होगा. आज के सत्र में जिन विधायकों के क्षेत्र में अतिवृष्टि और ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसलें खराब हुई है, उनके मुआवजे को लेकर सदन में हंगामा भी हो सकता है. साथ ही सरकार इस पर अपना पक्ष रख सकती है. हालांकि, सरकार ने रविवार को ही बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर जारी कर किसानों से आग्रह किया है कि वे अपने नुकसान की भरपाई के लिए 72 घंटे में बीमा कंपनी को फसल खराबे की सूचना दे दे. लेकिन गिरदावरी समेत किसानों के ऊपर अचानक आई इस आपदा को लेकर सदन में विधायक अपनी बात रख सकते हैं और सरकार जवाब दे सकती है.
यह रहेगी आज की कार्यसूची- विधानसभा की शुरुआत आज सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से होगी. इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा, जल संसाधन, सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उद्योग, परिवहन, जनजाति क्षेत्र, ऊर्जा, आयुर्वेद, पशुपालन, परिवहन और तकनीकी शिक्षा विभागों से जुड़े 23 सवाल तारांकित सवाल पूछे गए हैं. इसके बाद विधानसभा में जो अधिसूचनाएं रखी जाएगी उनमें राजस्व मंत्री रामलाल जाट राजस्व विभाग से जुड़ी पांच अधिसूचना सदन की मेज पर रखेंगे.
पढ़ें- Paper leak case in Assembly : बीजेपी का सवाल- डबल लॉक की चाबी का डाकू क्यों नहीं पकड़ा ?
इसके बाद मंत्री शांति धारीवाल राजस्थान पुलिस आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड भारत के नियंत्रक एवं महालेखाकार परीक्षा का प्रतिवेदन रखेंगे. मंत्री शकुंतला रावत राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का 52वां प्रतिवेदन और राजस्थान राज्य हथकरघा विकास निगम लिमिटेड का 36वां वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. मंत्री टीकाराम जूली आयुक्तालय विशेष योग्यजन राजस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन, आपदा मंत्री गोविंद राम मेघवाल राजस्थान राज्य सूचना आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे.
इसके साथ ही मंत्री भंवर सिंह भाटी राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन, मंत्री सुखराम विश्नोई राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल जयपुर का लेखा परीक्षा प्रतिवेदन, मंत्री विजेंद्र सिंह ओला राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का वार्षिक प्रतिवेदन और मंत्री जाहिदा खान राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल जयपुर के वार्षिक लेखें सदन में रखेंगी. इसके बाद सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद शुरू होगा.