ETV Bharat / state

गहलोत सरकार का आखिरी विधानसभा सत्र 14 जुलाई से, सत्रावसान न होने के कारण आठवां सत्र ही रहेगा जारी - Rajasthan assembly session 2023 news today

राजस्थान विधानसभा का सत्र 14 जुलाई से एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है. गहलोत सरकार के इस कार्यकाल का यह आखिरी सत्र होगा. माना जा रहा है कि यह सत्र पांच-छह दिन का होगा, जिसमें सरकार कुछ अहम बिल पास करवा सकती है.

राजस्थान विधानसभा
राजस्थान विधानसभा
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 2:15 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 2:24 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी विधानसभा सत्र 14 जुलाई से दोबारा शुरू होने जा रहा है. राज्य सरकार ने विधानसभा को इस संबंध में पत्र लिखा है. बताया जा रहा है कि इस बार विधानसभा सत्र 5 से 6 दिन का होगा. जिसमें सरकार कुछ अहम बिल पास करवा सकती है. बीते 21 मार्च को विधानसभा का बजट सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुआ था. जिसका अभी तक सत्रावसान नहीं हुआ है. ऐसे में विधानसभा का 8वां सत्र ही जारी रहेगा.

फिर खुलेगा पिटारा, चमकेगा नया सितारा : बता दें कि गहलोत सरकार के इस शासनकाल का ही ये आखिरी सत्र होगा. इसके बाद सरकार सीधे चुनाव में चली जाएगी. ऐसे में यह माना जा रहा है कि यह सत्र 5 से 6 दिन का होगा. जिसमें सरकार कुछ अहम बिल पास करवा सकती है. इसके साथ ही चुनावी साल को देखते हुए सरकार इस सत्र में कुछ और जनकल्याणकारी घोषणाओं का ऐलान कर सकती है. सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात के संकेत भी दिए थे. सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा था कि फिर खुलेगा पिटारा, चमकेगा नया सितारा. निकलेगा पिटारे से कुछ नया. मतलब साफ है कि इस सत्र में आमजन को और कुछ सौगातें मिलने जा रही है.

हंगामेदार होगा सत्र : इस विधानसभा सत्र को लेकर भले ही सरकार कुछ और राहत की घोषणा करने की ओर इशारा कर रही है. परंतु विपक्ष ने अपनी रणनीति इसके ठीक विपरीत तैयार की है. उससे यह साफ है कि सरकार का यह आखिरी विधानसभा सत्र भी काफी हंगामेदार रहने वाला है. पेपर लीक, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष पहले से ही सरकार को घेरने के लिए तैयार बैठा है. पिछले दिनों Etv भारत से खास बातचीत में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने यह साफ कर दिया था कि सरकार को सदन से लेकर सड़क तक पोल खोल अभियान के जरिए घेरा जाएगा.

पढ़ें सीएम गहलोत के आरोपों पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, कहा- आप आलाकमान के दूतों को बेइज्जत करने की राजनीति करते हो

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी विधानसभा सत्र 14 जुलाई से दोबारा शुरू होने जा रहा है. राज्य सरकार ने विधानसभा को इस संबंध में पत्र लिखा है. बताया जा रहा है कि इस बार विधानसभा सत्र 5 से 6 दिन का होगा. जिसमें सरकार कुछ अहम बिल पास करवा सकती है. बीते 21 मार्च को विधानसभा का बजट सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुआ था. जिसका अभी तक सत्रावसान नहीं हुआ है. ऐसे में विधानसभा का 8वां सत्र ही जारी रहेगा.

फिर खुलेगा पिटारा, चमकेगा नया सितारा : बता दें कि गहलोत सरकार के इस शासनकाल का ही ये आखिरी सत्र होगा. इसके बाद सरकार सीधे चुनाव में चली जाएगी. ऐसे में यह माना जा रहा है कि यह सत्र 5 से 6 दिन का होगा. जिसमें सरकार कुछ अहम बिल पास करवा सकती है. इसके साथ ही चुनावी साल को देखते हुए सरकार इस सत्र में कुछ और जनकल्याणकारी घोषणाओं का ऐलान कर सकती है. सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात के संकेत भी दिए थे. सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा था कि फिर खुलेगा पिटारा, चमकेगा नया सितारा. निकलेगा पिटारे से कुछ नया. मतलब साफ है कि इस सत्र में आमजन को और कुछ सौगातें मिलने जा रही है.

हंगामेदार होगा सत्र : इस विधानसभा सत्र को लेकर भले ही सरकार कुछ और राहत की घोषणा करने की ओर इशारा कर रही है. परंतु विपक्ष ने अपनी रणनीति इसके ठीक विपरीत तैयार की है. उससे यह साफ है कि सरकार का यह आखिरी विधानसभा सत्र भी काफी हंगामेदार रहने वाला है. पेपर लीक, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष पहले से ही सरकार को घेरने के लिए तैयार बैठा है. पिछले दिनों Etv भारत से खास बातचीत में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने यह साफ कर दिया था कि सरकार को सदन से लेकर सड़क तक पोल खोल अभियान के जरिए घेरा जाएगा.

पढ़ें सीएम गहलोत के आरोपों पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, कहा- आप आलाकमान के दूतों को बेइज्जत करने की राजनीति करते हो

Last Updated : Jun 30, 2023, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.