ETV Bharat / state

Rajasthan Elecetion Result : 3 लाख 82 हजार 66 मतदाताओं ने अपने क्षेत्र के किसी भी प्रत्याशी को नहीं किया पसंद - Rajasthan Hindi News

Jaipur, Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Assembly Election Result 2023, राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 199 सीटों पर 3 लाख 82 हजार 66 मतदाताओं ने अपने क्षेत्र के किसी भी प्रत्याशी को पसंद नहीं किया और नोटा के बटन का इस्तेमाल किया. जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर ये आंकड़ा 24 हजार से ज्यादा है.

Nota in Rajasthan
राजस्थान में नोटा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2023, 12:50 PM IST

जयपुर. राजस्थान के कुल मतदाताओं में ईवीएम में नोटा का बटन दबाने वालों का आंकड़ा 3 लाख 80 हजार 105 है. इसी तरह पोस्ट बैलेट से मतदान करने वालों में 1 हजार 961 मतदाता ऐसे थे, जिन्होंने नोटा को इस्तेमाल किया. आलम ये रहा कि कई विधानसभा सीटों पर नोटा तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर भी रहा, जहां प्रत्याशियों से ज्यादा स्थानीय जनता ने नोटा के बटन पर क्लिक किया.

इन विधानसभा सीटों पर लोगों ने यह स्पष्ट कर दिया कि यहां जो भी प्रत्याशी मैदान में उतरा है, उनमें से कोई भी उनके पसंद का नहीं है, ना ही वोटर्स को उनके वादे पसंद आए हैं. निर्वाचन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राजस्थान की 13 विधानसभा सीट ऐसी है, जहां नोटा वोट जीतने और हारने वाले उम्मीदवारों के बीच जीत के अंतर से भी ज्यादा है.

Fact File
13 विधानसभा सीटों पर नोटा

पढ़ें : Rajasthan Election 2023 : श्रीकरणपुर विधानसभा में 5 जनवरी को होगा मतदान, 8 को मतगणना

पढे़ं : राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर अरुण सिंह बोले- मोदी के चेहरे पर चुनाव हुए हैं, संसदीय बोर्ड तय करेगा

वहीं, जयपुर जिले की अगर बात करें तो यहां शहरी क्षेत्र में 14 हजार 168 वोट नोटा को डाले गए. विद्याधर नगर, हवामहल, किशनपोल, मालवीय नगर और आदर्श नगर ऐसी विधानसभा सीटें रहीं, जहां नोटा तीसरे पायदान पर रहा, जबकि सांगानेर, सिविल लाइंस, बगरू में नोटा चौथे पायदान पर रहा. इसके अलावा झोटवाड़ा में छठे और आमेर में नोटा आठवें स्थान पर रहा.

Fact File
जयपुर के शहरी क्षेत्र में नोटा

जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 10 हजार 744 वोट नोट को डाले गए. यहां नोटा बस्सी और जमवारामगढ़ में चौथे, दूदू और फुलेरा में पांचवें, कोटपूतली, चौमूं, विराटनगर और चाकसू में छठे और शाहपुरा में सातवें स्थान पर रहा. शहरी क्षेत्र में बगरू में सर्वाधिक 2 हजार 407, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में जमवारामगढ़ में सर्वाधिक 1 हजार 438 वोट नोटा को दिए गए.

जयपुर. राजस्थान के कुल मतदाताओं में ईवीएम में नोटा का बटन दबाने वालों का आंकड़ा 3 लाख 80 हजार 105 है. इसी तरह पोस्ट बैलेट से मतदान करने वालों में 1 हजार 961 मतदाता ऐसे थे, जिन्होंने नोटा को इस्तेमाल किया. आलम ये रहा कि कई विधानसभा सीटों पर नोटा तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर भी रहा, जहां प्रत्याशियों से ज्यादा स्थानीय जनता ने नोटा के बटन पर क्लिक किया.

इन विधानसभा सीटों पर लोगों ने यह स्पष्ट कर दिया कि यहां जो भी प्रत्याशी मैदान में उतरा है, उनमें से कोई भी उनके पसंद का नहीं है, ना ही वोटर्स को उनके वादे पसंद आए हैं. निर्वाचन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राजस्थान की 13 विधानसभा सीट ऐसी है, जहां नोटा वोट जीतने और हारने वाले उम्मीदवारों के बीच जीत के अंतर से भी ज्यादा है.

Fact File
13 विधानसभा सीटों पर नोटा

पढ़ें : Rajasthan Election 2023 : श्रीकरणपुर विधानसभा में 5 जनवरी को होगा मतदान, 8 को मतगणना

पढे़ं : राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर अरुण सिंह बोले- मोदी के चेहरे पर चुनाव हुए हैं, संसदीय बोर्ड तय करेगा

वहीं, जयपुर जिले की अगर बात करें तो यहां शहरी क्षेत्र में 14 हजार 168 वोट नोटा को डाले गए. विद्याधर नगर, हवामहल, किशनपोल, मालवीय नगर और आदर्श नगर ऐसी विधानसभा सीटें रहीं, जहां नोटा तीसरे पायदान पर रहा, जबकि सांगानेर, सिविल लाइंस, बगरू में नोटा चौथे पायदान पर रहा. इसके अलावा झोटवाड़ा में छठे और आमेर में नोटा आठवें स्थान पर रहा.

Fact File
जयपुर के शहरी क्षेत्र में नोटा

जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 10 हजार 744 वोट नोट को डाले गए. यहां नोटा बस्सी और जमवारामगढ़ में चौथे, दूदू और फुलेरा में पांचवें, कोटपूतली, चौमूं, विराटनगर और चाकसू में छठे और शाहपुरा में सातवें स्थान पर रहा. शहरी क्षेत्र में बगरू में सर्वाधिक 2 हजार 407, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में जमवारामगढ़ में सर्वाधिक 1 हजार 438 वोट नोटा को दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.