ETV Bharat / state

सचिन पायलट के अल्टीमेटम पर अशोक गहलोत बोले- ये मीडिया की फैलाई बातें, हम 'साथ-साथ' हैं - हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के अल्टीमेटम पर बड़ा बयान (Ashok Gehlot Big Statement) दिया है. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें मीडिया ने फैलाई है. हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. हम कांग्रेस के अनुशासित सिपाही हैं.

Ashok Gehlot
अशोक गहलोत
author img

By

Published : May 24, 2023, 7:38 PM IST

अशोक गहलोत का बड़ा बयान...

जयपुर. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के अपनी ही सरकार को दिए अल्टीमेटम के अब 7 दिन बाकी बचे हैं. उधर दिल्ली में राजस्थान के चुनाव को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे. हालांकि, अभी इस बात पर संशय है कि सचिन पायलट इस बैठक में शामिल होंगे या नहीं, लेकिन अब तक इस मुद्दे पर कोई बात नहीं कर रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को पायलट के अल्टीमेटम को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया.

अशोक गहलोत ने कहा कि यह केवल मीडिया में फैलाई गई बातें हैं, जिन पर हम ज्यादा भरोसा नहीं करते और आगामी चुनाव में हम सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे भी और जीत भी दर्ज करेंगे. गहलोत ने कहा कि चुनावी राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना की चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने मीटिंग बुलाई है. हम उस बैठक में अपने- अपने सुझाव भी देंगे.

पढ़ें : सुखजिंदर रंधावा का बड़ा बयान, कहा- सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री को अल्टीमेटम दिया, वही जवाब देंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अनुशासन है और एक बार जो कांग्रेस का हाईकमान चाहे वह पहले सोनिया गांधी अध्यक्ष रही हों, राहुल गांधी या फिर अब मल्लिकार्जुन खड़गे, हम उनके निर्देश मानते हैं. गहलोत ने कहा कि दिल्ली में जो चर्चा होगी उसमें कर्नाटक में कांग्रेस को जो जीत मिली है, उस पर भी चर्चा होगी. कई प्रेजेंटेशन भी होंगे और सब मिलकर जो चुनावों के लिए फैसले लेंगे, उसको मानेंगे और आगे बढ़ेंगे कि किस प्रकार से राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस का झंडा बुलंद हो.

गहलोत, डोटासरा समेत ये नेता होंगे बैठक में शामिल, पायलट पर संशय : राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ होने वाली बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र राठौड़, अमृता धवन, भंवर जितेंद्र, हरीश चौधरी, रघु शर्मा, धीरज गुर्जर, नीरज डांगी ओर कुलदीप इंदौरा शामिल होंगे. हालांकि, सचिन पायलट को लेकर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कह चुके हैं कि पायलट भी कांग्रेस के नेता हैं तो वह भी इस बैठक में शामिल होंगे, लेकिन पायलट 26 मई को होने वाली बैठक में शामिल होते हैं या नहीं, इस पर अभी संशय बना हुआ है.

अशोक गहलोत का बड़ा बयान...

जयपुर. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के अपनी ही सरकार को दिए अल्टीमेटम के अब 7 दिन बाकी बचे हैं. उधर दिल्ली में राजस्थान के चुनाव को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे. हालांकि, अभी इस बात पर संशय है कि सचिन पायलट इस बैठक में शामिल होंगे या नहीं, लेकिन अब तक इस मुद्दे पर कोई बात नहीं कर रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को पायलट के अल्टीमेटम को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया.

अशोक गहलोत ने कहा कि यह केवल मीडिया में फैलाई गई बातें हैं, जिन पर हम ज्यादा भरोसा नहीं करते और आगामी चुनाव में हम सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे भी और जीत भी दर्ज करेंगे. गहलोत ने कहा कि चुनावी राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना की चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने मीटिंग बुलाई है. हम उस बैठक में अपने- अपने सुझाव भी देंगे.

पढ़ें : सुखजिंदर रंधावा का बड़ा बयान, कहा- सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री को अल्टीमेटम दिया, वही जवाब देंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अनुशासन है और एक बार जो कांग्रेस का हाईकमान चाहे वह पहले सोनिया गांधी अध्यक्ष रही हों, राहुल गांधी या फिर अब मल्लिकार्जुन खड़गे, हम उनके निर्देश मानते हैं. गहलोत ने कहा कि दिल्ली में जो चर्चा होगी उसमें कर्नाटक में कांग्रेस को जो जीत मिली है, उस पर भी चर्चा होगी. कई प्रेजेंटेशन भी होंगे और सब मिलकर जो चुनावों के लिए फैसले लेंगे, उसको मानेंगे और आगे बढ़ेंगे कि किस प्रकार से राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस का झंडा बुलंद हो.

गहलोत, डोटासरा समेत ये नेता होंगे बैठक में शामिल, पायलट पर संशय : राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ होने वाली बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र राठौड़, अमृता धवन, भंवर जितेंद्र, हरीश चौधरी, रघु शर्मा, धीरज गुर्जर, नीरज डांगी ओर कुलदीप इंदौरा शामिल होंगे. हालांकि, सचिन पायलट को लेकर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कह चुके हैं कि पायलट भी कांग्रेस के नेता हैं तो वह भी इस बैठक में शामिल होंगे, लेकिन पायलट 26 मई को होने वाली बैठक में शामिल होते हैं या नहीं, इस पर अभी संशय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.