ETV Bharat / state

Top @ 7 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - Jaipur latest news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news today 28 October 2022 at 7 PM
Rajasthan top 10 news today 28 October 2022 at 7 PM
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 7:10 PM IST

Agniveer Bharti Rally 2022 : 1 से 16 नवंबर तक कोटा में आयोजित होगी अग्निवीर भर्ती रैली, प्रवेश पत्र जारी

सेना भर्ती स्कीम अग्निवीर के तहत कोटा में 1 से 16 नवंबर तक भर्ती रैली आयोजित की (Army recruitment rally in Kota) जाएगी. इसके लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर दी गई तारीख पर ही उपस्थित होना है. इस भर्ती रैली में 17 जिलों के 73000 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है.

Kelnor Road Inauguration : सड़कों पर उतर रहे फाइटर प्लेन, यह बदलते भारत की तस्वीर - कैलाश चौधरी

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लद्दाख से सीमा सड़क संगठन के 75 प्रोजेक्ट का लोकार्पण कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित (Barmer Chohtan Kelnor road inauguration) किया. इसी के तहत शुक्रवार को बाड़मेर-चौहटन-केलनोर सड़क मार्ग का भी लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर लोकार्पण पट्टिका का अनावरण करते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि यह बदलते भारत की तस्वीर है.

NMC सिंघानिया यूनिवर्सिटी झुंझुनू को लेकर सख्त, MBBS सीटों पर प्रवेश अमान्य

NMC ने राजस्थान की सिंघानिया यूनिवर्सिटी झुंझुनू को लेकर नोटिफिकेशन शुक्रवार को जारी किया है. जिसमें सिंघानिया यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के जारी किए गए विज्ञापनों पर आपत्ति जताई गई है. इस नोटिफिकेशन में साफ किया गया है कि सिंघानिया यूनिवर्सिटी झुंझुनू ने एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट (NMC Act 2019) का उल्लंघन है.

अपना घर आश्रम: 22 साल में 23 हजार बिछड़ों को अपनों से मिलाया, सोशल मीडिया बना बड़ा मददगार

अपन घर आश्रम (Apna Ghar Ashram Bharatpur) 22 सालों से बिछड़ों को उनके अपनों से मिलाने का कार्य कर रहा है. आश्रम के संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज और उनकी टीम लगातार इसके लिए प्रयासरत रहती है. यही वजह है कि आश्रम पहुंचे अब तक 23 हजार से अधिक बिछड़ों उनके परिजनों से मिलाया जा चुका है.

Special: अब राजस्थान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगी बच्चों की दक्षता की जांच

कोरोना से प्रभावित शैक्षणिक व्यवस्था को अब एक बार फिर से बहाल व दुरुस्त (Campaign for improving educational system) करने को राज्य सरकार की ओर से विशेष पहल की गई. सरकार ने छात्रों के लर्निंग गैप की भरपाई के लिए "शिक्षा में बढ़ते कदम" अभियान की शुरुआत की, जिसकी पहली दक्षता परीक्षा 3 से 5 नवंबर तक होगी. जिसमें प्रदेश के लाखों विद्यार्थी भाग लेंगे.

तिजारा विधायक और भाजपा नेताओं में टकराव, एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप...वीडियो वायरल

भिवाड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन में पहुंचे तिजारा विधायक को भारी विरोध (bjp protesters and tijara Mla conflict) झेलना पड़ा. भाजपा कार्यकर्ताओं और तिजारा विधायक के बीच टकराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई. दोनों तरफ से धक्कामुक्की के साथ गाली गलौच भी शुरू हो गए, पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो सका.

सीएम की नाराजगी के बाद प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, 30 IAS अफसरों की बड़ी तबादला सूची जारी

राजस्थान के नए डीजीपी की घोषणा के बाद अब 30 आईएएस अफसरों के तबादले की खबर है. 6 प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. आनंद कुमार को गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

Ramgarh Municipality : नवगठित रामगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा, स्वायत्त विभाग ने जारी किया आदेश

अलवर जिले में हाल ही में रामगढ़ ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाया (Ramgarh Municipality in Alwar) गया. जहां के निर्वाचित सरपंच अब रामगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष और ग्राम पंचायत पीपरोली के निर्वाचित सरपंच उपाध्यक्ष होंगे. इसके अलावा रामगढ़ नगर पालिका में शामिल की गई ग्राम पंचायतों के वार्ड पंच नवगठित नगरपालिका के वार्ड सदस्य होंगे. इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किया.

Gehlot in Gujarat: 4 दिन गुजरात के चुनावी दौरे पर रहेंगे सीएम, जानें पूरा कार्यक्रम!

सूबे के मुखिया अशोक गहलोत आज से गुजरात की 4 दिनी सियासी दौरे पर रहेंगे ( Gehlot in Gujarat). 6 जनसभाएं करेंगे, 1 भारत जोड़ो पदयात्रा निकालेंगे. इन 4 दिनों में राजस्थान आते जाते रहेंगे.

Agniveer Bharti Rally 2022 : 1 से 16 नवंबर तक कोटा में आयोजित होगी अग्निवीर भर्ती रैली, प्रवेश पत्र जारी

सेना भर्ती स्कीम अग्निवीर के तहत कोटा में 1 से 16 नवंबर तक भर्ती रैली आयोजित की (Army recruitment rally in Kota) जाएगी. इसके लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर दी गई तारीख पर ही उपस्थित होना है. इस भर्ती रैली में 17 जिलों के 73000 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है.

Kelnor Road Inauguration : सड़कों पर उतर रहे फाइटर प्लेन, यह बदलते भारत की तस्वीर - कैलाश चौधरी

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लद्दाख से सीमा सड़क संगठन के 75 प्रोजेक्ट का लोकार्पण कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित (Barmer Chohtan Kelnor road inauguration) किया. इसी के तहत शुक्रवार को बाड़मेर-चौहटन-केलनोर सड़क मार्ग का भी लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर लोकार्पण पट्टिका का अनावरण करते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि यह बदलते भारत की तस्वीर है.

NMC सिंघानिया यूनिवर्सिटी झुंझुनू को लेकर सख्त, MBBS सीटों पर प्रवेश अमान्य

NMC ने राजस्थान की सिंघानिया यूनिवर्सिटी झुंझुनू को लेकर नोटिफिकेशन शुक्रवार को जारी किया है. जिसमें सिंघानिया यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के जारी किए गए विज्ञापनों पर आपत्ति जताई गई है. इस नोटिफिकेशन में साफ किया गया है कि सिंघानिया यूनिवर्सिटी झुंझुनू ने एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट (NMC Act 2019) का उल्लंघन है.

अपना घर आश्रम: 22 साल में 23 हजार बिछड़ों को अपनों से मिलाया, सोशल मीडिया बना बड़ा मददगार

अपन घर आश्रम (Apna Ghar Ashram Bharatpur) 22 सालों से बिछड़ों को उनके अपनों से मिलाने का कार्य कर रहा है. आश्रम के संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज और उनकी टीम लगातार इसके लिए प्रयासरत रहती है. यही वजह है कि आश्रम पहुंचे अब तक 23 हजार से अधिक बिछड़ों उनके परिजनों से मिलाया जा चुका है.

Special: अब राजस्थान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगी बच्चों की दक्षता की जांच

कोरोना से प्रभावित शैक्षणिक व्यवस्था को अब एक बार फिर से बहाल व दुरुस्त (Campaign for improving educational system) करने को राज्य सरकार की ओर से विशेष पहल की गई. सरकार ने छात्रों के लर्निंग गैप की भरपाई के लिए "शिक्षा में बढ़ते कदम" अभियान की शुरुआत की, जिसकी पहली दक्षता परीक्षा 3 से 5 नवंबर तक होगी. जिसमें प्रदेश के लाखों विद्यार्थी भाग लेंगे.

तिजारा विधायक और भाजपा नेताओं में टकराव, एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप...वीडियो वायरल

भिवाड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन में पहुंचे तिजारा विधायक को भारी विरोध (bjp protesters and tijara Mla conflict) झेलना पड़ा. भाजपा कार्यकर्ताओं और तिजारा विधायक के बीच टकराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई. दोनों तरफ से धक्कामुक्की के साथ गाली गलौच भी शुरू हो गए, पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो सका.

सीएम की नाराजगी के बाद प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, 30 IAS अफसरों की बड़ी तबादला सूची जारी

राजस्थान के नए डीजीपी की घोषणा के बाद अब 30 आईएएस अफसरों के तबादले की खबर है. 6 प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. आनंद कुमार को गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

Ramgarh Municipality : नवगठित रामगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा, स्वायत्त विभाग ने जारी किया आदेश

अलवर जिले में हाल ही में रामगढ़ ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाया (Ramgarh Municipality in Alwar) गया. जहां के निर्वाचित सरपंच अब रामगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष और ग्राम पंचायत पीपरोली के निर्वाचित सरपंच उपाध्यक्ष होंगे. इसके अलावा रामगढ़ नगर पालिका में शामिल की गई ग्राम पंचायतों के वार्ड पंच नवगठित नगरपालिका के वार्ड सदस्य होंगे. इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किया.

Gehlot in Gujarat: 4 दिन गुजरात के चुनावी दौरे पर रहेंगे सीएम, जानें पूरा कार्यक्रम!

सूबे के मुखिया अशोक गहलोत आज से गुजरात की 4 दिनी सियासी दौरे पर रहेंगे ( Gehlot in Gujarat). 6 जनसभाएं करेंगे, 1 भारत जोड़ो पदयात्रा निकालेंगे. इन 4 दिनों में राजस्थान आते जाते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.