ETV Bharat / state

Top @ 7 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - Jaipur latest news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news today 27 October 2022 at 7 PM
Rajasthan top 10 news today 27 October 2022 at 7 PM
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 7:06 PM IST

सीएम गहलोत ने अस्पतालों में गंदगी पर जताई नाराजगी, बोले- मैं भी भर्ती हुआ तो शर्म आई

सीएम गहलोत ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज प्राचार्यों के साथ समीक्षा बैठक (CM Gehlot meeting with medical college principals) की. इस दौरान उसने अस्पतालों में गंदगी पर नाराजगी जताई. उन्होंने अस्पतालों में मेंटिनेंस या साफ-सफाई रखने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को दी. उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल में गंदगी करने वालों पर फाइन लगाया जाए.

भाई दूज : अपना घर आश्रम 22 साल में 11 हजार से अधिक भाई-बहनों का करा चुका है मिलन

अपना घर आश्रम परिजनों से बिछड़े लोगों को उनसे मिलवाने का काम कर रहा (Bharatpur Apna Ghar Ashram) है. आश्रम ने भाई दूज के मौके पर कई भाइयों को अपनी बहनों से तो कई बहनों को अपने भाई से मिलवाया है. ये ऐसे लोग हैं जो मानसिक स्थिति खराब होने के चलते घर से निकल गए, लापता हो गए और आश्रम की टीम को मिल गए. इस अवसर पर ईटीवी भारत अपना घर आश्रम में कई भाई-बहन के मिलन की कहानी लेकर आया है.

Most Polluted Area in Rajasthan : राजस्थान का सबसे प्रदूषित क्षेत्र बना भिवाड़ी, प्रशासन से साधी चुप्पी

भिवाड़ी क्षेत्र प्रदेश में सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ (Most Polluted Area in Rajasthan) है. भिवाड़ी का गुरुवार सुबह को वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) एक्यूआई 195 यूजी दर्ज हुआ. वहीं, भरतपुर और अलवर में प्रदूषण के स्तर में बीते दिनों की तुलना में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा कुछ शहरों के प्रदूषण के स्तर में कमी भी दर्ज हुई है. लेकिन भिवाड़ी सबसे ज्यादा प्रदूषित क्यों है. यह सवाल सभी की जहन में है.

Bhai Dooj 2022 : पुलवामा हमले की शहीद वीरांगनाओं ने लोकसभा स्पीकर को किया भाई दूज का तिलक

स्पीकर ओम बिरला कोटा दौरे पर हैं. भाई दूज के मौके पर भी उन्होंने कोटा में ही त्योहार मनाया और उनको तिलक लगाने पुलवामा हमले में शहीद हुए हेमराज मीणा और कौशल रावत की वीरांगनाएं पहुंची थीं. इनमें मधुबाला मीणा और ममता रावत ने तिलक निकाला और शुभकामनाएं दी. स्पीकर बिरला को मधुबाला मीणा ने मुंह बोला भाई बनाया हुआ है.

मानगढ़ से आदिवासी समाज का साधेंगे पीएम मोदी, जाने क्या है राजस्थान के जलियांवाला बाग का इतिहास

पीएम मोदी एक नवंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम आ रहे हैं. यहां वह आदिवासी समाज को संबोधित करेंगे. मानगढ़ धाम के (unique history of Mangarh Dham) ऐतिहासिक महत्व और शौर्यपूर्ण इतिहास के कारण ही इसे राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही है. जानें क्या है मानगढ़ का इतिहास...

गुजरात में ऊर्जा मंत्री से मिले युवा बेरोजगार, सीएम से वार्ता का मिला आश्वासन

राजस्थान के युवा बेरोजगार विभिन्न मांगों को लेकर 26 दिन से गुजरात के अहमदाबाद में सत्याग्रह कर रहे हैं. गुजरात में आंदोलनरत राजस्थान के इन बेरोजगारों का आरोप है कि 3 सप्ताह से भी ज्यादा वक्त से वे अपने घरों को छोड़कर सरकार तक आवाज पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सरकार ने अभी तक युवा बेरोजगारों की सुध तक नहीं ली है और न नहीं वार्ता की है. इस बीच युवा बेरोजगारों ने गुरुवार को ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मुलाकात की और (unemployed youth met Bhawanr Singh Bhati) अपनी मांगों को फिर से सरकार के सामने रखने की बात कही.

IND vs NED : भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया, सूर्यकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और रोहित, कोहली और सूर्यकुमार की फिफ्टी के बदौलत नीदरलैंड को 180 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में नीदरलैंड का स्कोर 20 ओवर में 123/9 रन ही बना सकी. इस तरह से भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हरा दिया है.... IND vs NED मैच अपडेट (T20 World Cup IND vs NED)

Grandson Kills Grandfather : पोतों ने दादा पर चाकू और हॉकी से किए वार, इलाज के दौरान तोड़ा दम

झुंझुनू के सिंघाना में दो पोतों ने दादा की चाकू और हॉकी से वार कर हत्या (Youths Killed Grandfather in Jhunjhunu) कर दी. इस दौरान बहन और चाचा पर भी हमला कर दिया. दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं.

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 की दूसरी गेस्ट लिस्ट जारी

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 16वें संस्करण में शामिल होने वाले दुनिया के श्रेष्ठ कहानीकारों की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है. फेस्टिवल का आयोजन 19-23 जनवरी 2023 को होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में किया जायेगा. फेस्टिवल में देसी-विदेशी भाषाओं के विविध लेखन का लुत्फ़ देने वाले नामचीन साहित्यकार शामिल होंगे. दुनिया भर में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल को ख्याति मिली हुई है, जिसके साथ ही विवादों का भी नाता रहा है.

जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर ने जारी किया धमकी भरा वीडियो, बोला- कीड़ों मकौड़ों को ठिकाने लगा दूंगा

जोधपुर पर गैंगवार का खतरा मंडराने लगा है. इसकी तस्दीक हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी का ये वीडियो करता है. जिसमें उसने अपने ही गुर्गों को देख लेने की धमकी दी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए वीडियो में उसने अपने गैंग के सदस्यों को कीड़ा कहा है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

सीएम गहलोत ने अस्पतालों में गंदगी पर जताई नाराजगी, बोले- मैं भी भर्ती हुआ तो शर्म आई

सीएम गहलोत ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज प्राचार्यों के साथ समीक्षा बैठक (CM Gehlot meeting with medical college principals) की. इस दौरान उसने अस्पतालों में गंदगी पर नाराजगी जताई. उन्होंने अस्पतालों में मेंटिनेंस या साफ-सफाई रखने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को दी. उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल में गंदगी करने वालों पर फाइन लगाया जाए.

भाई दूज : अपना घर आश्रम 22 साल में 11 हजार से अधिक भाई-बहनों का करा चुका है मिलन

अपना घर आश्रम परिजनों से बिछड़े लोगों को उनसे मिलवाने का काम कर रहा (Bharatpur Apna Ghar Ashram) है. आश्रम ने भाई दूज के मौके पर कई भाइयों को अपनी बहनों से तो कई बहनों को अपने भाई से मिलवाया है. ये ऐसे लोग हैं जो मानसिक स्थिति खराब होने के चलते घर से निकल गए, लापता हो गए और आश्रम की टीम को मिल गए. इस अवसर पर ईटीवी भारत अपना घर आश्रम में कई भाई-बहन के मिलन की कहानी लेकर आया है.

Most Polluted Area in Rajasthan : राजस्थान का सबसे प्रदूषित क्षेत्र बना भिवाड़ी, प्रशासन से साधी चुप्पी

भिवाड़ी क्षेत्र प्रदेश में सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ (Most Polluted Area in Rajasthan) है. भिवाड़ी का गुरुवार सुबह को वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) एक्यूआई 195 यूजी दर्ज हुआ. वहीं, भरतपुर और अलवर में प्रदूषण के स्तर में बीते दिनों की तुलना में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा कुछ शहरों के प्रदूषण के स्तर में कमी भी दर्ज हुई है. लेकिन भिवाड़ी सबसे ज्यादा प्रदूषित क्यों है. यह सवाल सभी की जहन में है.

Bhai Dooj 2022 : पुलवामा हमले की शहीद वीरांगनाओं ने लोकसभा स्पीकर को किया भाई दूज का तिलक

स्पीकर ओम बिरला कोटा दौरे पर हैं. भाई दूज के मौके पर भी उन्होंने कोटा में ही त्योहार मनाया और उनको तिलक लगाने पुलवामा हमले में शहीद हुए हेमराज मीणा और कौशल रावत की वीरांगनाएं पहुंची थीं. इनमें मधुबाला मीणा और ममता रावत ने तिलक निकाला और शुभकामनाएं दी. स्पीकर बिरला को मधुबाला मीणा ने मुंह बोला भाई बनाया हुआ है.

मानगढ़ से आदिवासी समाज का साधेंगे पीएम मोदी, जाने क्या है राजस्थान के जलियांवाला बाग का इतिहास

पीएम मोदी एक नवंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम आ रहे हैं. यहां वह आदिवासी समाज को संबोधित करेंगे. मानगढ़ धाम के (unique history of Mangarh Dham) ऐतिहासिक महत्व और शौर्यपूर्ण इतिहास के कारण ही इसे राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही है. जानें क्या है मानगढ़ का इतिहास...

गुजरात में ऊर्जा मंत्री से मिले युवा बेरोजगार, सीएम से वार्ता का मिला आश्वासन

राजस्थान के युवा बेरोजगार विभिन्न मांगों को लेकर 26 दिन से गुजरात के अहमदाबाद में सत्याग्रह कर रहे हैं. गुजरात में आंदोलनरत राजस्थान के इन बेरोजगारों का आरोप है कि 3 सप्ताह से भी ज्यादा वक्त से वे अपने घरों को छोड़कर सरकार तक आवाज पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सरकार ने अभी तक युवा बेरोजगारों की सुध तक नहीं ली है और न नहीं वार्ता की है. इस बीच युवा बेरोजगारों ने गुरुवार को ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मुलाकात की और (unemployed youth met Bhawanr Singh Bhati) अपनी मांगों को फिर से सरकार के सामने रखने की बात कही.

IND vs NED : भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया, सूर्यकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और रोहित, कोहली और सूर्यकुमार की फिफ्टी के बदौलत नीदरलैंड को 180 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में नीदरलैंड का स्कोर 20 ओवर में 123/9 रन ही बना सकी. इस तरह से भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हरा दिया है.... IND vs NED मैच अपडेट (T20 World Cup IND vs NED)

Grandson Kills Grandfather : पोतों ने दादा पर चाकू और हॉकी से किए वार, इलाज के दौरान तोड़ा दम

झुंझुनू के सिंघाना में दो पोतों ने दादा की चाकू और हॉकी से वार कर हत्या (Youths Killed Grandfather in Jhunjhunu) कर दी. इस दौरान बहन और चाचा पर भी हमला कर दिया. दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं.

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 की दूसरी गेस्ट लिस्ट जारी

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 16वें संस्करण में शामिल होने वाले दुनिया के श्रेष्ठ कहानीकारों की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है. फेस्टिवल का आयोजन 19-23 जनवरी 2023 को होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में किया जायेगा. फेस्टिवल में देसी-विदेशी भाषाओं के विविध लेखन का लुत्फ़ देने वाले नामचीन साहित्यकार शामिल होंगे. दुनिया भर में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल को ख्याति मिली हुई है, जिसके साथ ही विवादों का भी नाता रहा है.

जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर ने जारी किया धमकी भरा वीडियो, बोला- कीड़ों मकौड़ों को ठिकाने लगा दूंगा

जोधपुर पर गैंगवार का खतरा मंडराने लगा है. इसकी तस्दीक हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी का ये वीडियो करता है. जिसमें उसने अपने ही गुर्गों को देख लेने की धमकी दी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए वीडियो में उसने अपने गैंग के सदस्यों को कीड़ा कहा है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.