ETV Bharat / state

Top @ 1 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - Jaipur latest news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें
एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 1:04 PM IST

सुर बहार में बिखरे सूफी के रंग, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

जोधपुर में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की और से आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय सुगम संगीत समारोह सुर बहार कार्यक्रम (Sur bahar Utsav in Jodhpur) का आगाज़ (Sur bahar Utsav in Jodhpur) शनिवार शाम मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ. तीन दिवसीय समारोह में जोधपुर में देश भर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

आरएमजी बैंक में 80 लाख की धोखाधड़ी, पूर्व शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज

श्रीगंगानगर में आरएमजी बैंक के खातों से करीब 80 लाख रुपये निकालने का मामला सामने (Fraud of 80 lakh in Gramin Bank in Sri Ganganagar) आया है. इस मामले में पूर्व शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

IT Raid In Udaipur: पांचवे दिन भी जारी है रेड, 20 किलो से ज्यादा सोने के जेवरात जब्त

उदयपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई आज पांचवे दिन भी जारी (Income tax Raid in Udaipur) है. टीम को कार्रवाई के दौरान 20 किलो से ज्यादा सोना मिला है . विभाग की 12 टीमें इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

Devgarh Pujari Death Case: आश्रितों को 20 लाख की सरकारी सहायता, एक बेटे को संविदा पर नौकरी की घोषणा

देवगढ़ के पुजारी हत्याकांड में पीड़ित परिवार को प्रदेश सरकार ने 20 लाख रुपए की सहायता राशि देने का एलान किया है. इससे पहले पीड़ित परिवार 50 लाख की मांग कर रहा था. शनिवार रात सरकार और पुजारी परिवार के बीच समझौता हो गया. इस दौरान सांसद दीया कुमारी भी मौजूद रहीं.

Vishwas Swaroopam: आज से आम आदमी कर पाएगा विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के दर्शन, 200 रुपए होगी एंट्री फीस

आज से आमजन विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति विश्वास स्वरूपम के दर्शन कर पाएगा (Vishwas Swaroopam for common man). नाथद्वारा स्थित भगवान भोले के अनुपम रूप के दर्शनार्थ लोगों को 200 रुपए का प्रवेश शुल्क जमा कराना होगा. इसके साथ ही अन्य मदों में खर्च का भी शुल्क तय किया गया है.

Shootout in Bharatpur: आधी रात को घर में घुसकर जिसको पाया उसको उड़ाया, 3 भाइयों की मौत

भरतपुर में मामूली कहासुनी में अंधाधुंध गोलियां दाग दी गई (Shootout in Bharatpur). आधी रात को ही घटना के तुरंत बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है. घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया है.

भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ ने मारी गोली

श्रीगंगानगर से लगती भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को शनिवार को बीएसएफ के जवानों ने गोली (BSF shot Pakistani civilians on Indo Pak Border) मारी. गोली लगने से घायल पाकिस्तानी नागरिक को पूछताछ के बाद पाक रेंजर्स को वापस सौंप दिया.

घर के नजदीक इलाज देने वाली जनता ​क्लीनिक योजना की कछुआ चाल, 142 का लक्ष्य, 25 ही खुल पाए

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने जनता क्लीनिक योजना को जोरशोर से शुरू किया था. तय हुआ कि प्रदेश के 142 स्थानों पर जनता क्लीनिक खोले जाएंगे, जिससे मरीजों को घर के नजदीक ही इलाज मिल जाए. लेकिन पिछले 3 वर्षों में 25 क्लीनिक ही खुल (only 25 Janta Clinics opened against target of 142) पाए. इनमें से भी अकेले 12 ​क्लीनिक तो राजधानी जयपुर में ही हैं. अब क्या है सरकार का प्लान, पढ़िए ये रिपोर्ट...

भाजपा के पूर्व सांसद के ट्वीट ने बढ़ाई हलचल...लिखा- धैर्य की अपनी सीमाएं हैं

राजस्थान की राजनीति में कांग्रेस के भीतर जारी सियासी घमासान पर सभी की नजर है. इस बीच भाजपा के भीतर भी हलचल शुरू होती दिखाई दे रही है. भाजपा से पूर्व सांसद और विश्नोई समाज के नेता जसवंत सिंह (Jaswant Singh Vishnoi tweet increased stir) ने शनिवार को दो ट्वीट करते हुए इशारों में चेता दिया है.

भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने एनएसयूआई ने शुरू की 'मिट्टी यात्रा', हर कांग्रेसी को लगाएंगे राजस्थान की माटी का तिलक

राजस्थान में आने वाली भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ता (NSUI brings Soil of Various Places of Rajasthan) राजस्थान की माटी का तिलक लगाकर स्वागत करेगी. ये मिट्टी प्रदेश के एतिहासिक और धार्मिक स्थानों से लाई जा रही है. इसको मिट्टी यात्रा का नाम दिया गया है.

सुर बहार में बिखरे सूफी के रंग, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

जोधपुर में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की और से आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय सुगम संगीत समारोह सुर बहार कार्यक्रम (Sur bahar Utsav in Jodhpur) का आगाज़ (Sur bahar Utsav in Jodhpur) शनिवार शाम मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ. तीन दिवसीय समारोह में जोधपुर में देश भर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

आरएमजी बैंक में 80 लाख की धोखाधड़ी, पूर्व शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज

श्रीगंगानगर में आरएमजी बैंक के खातों से करीब 80 लाख रुपये निकालने का मामला सामने (Fraud of 80 lakh in Gramin Bank in Sri Ganganagar) आया है. इस मामले में पूर्व शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

IT Raid In Udaipur: पांचवे दिन भी जारी है रेड, 20 किलो से ज्यादा सोने के जेवरात जब्त

उदयपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई आज पांचवे दिन भी जारी (Income tax Raid in Udaipur) है. टीम को कार्रवाई के दौरान 20 किलो से ज्यादा सोना मिला है . विभाग की 12 टीमें इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

Devgarh Pujari Death Case: आश्रितों को 20 लाख की सरकारी सहायता, एक बेटे को संविदा पर नौकरी की घोषणा

देवगढ़ के पुजारी हत्याकांड में पीड़ित परिवार को प्रदेश सरकार ने 20 लाख रुपए की सहायता राशि देने का एलान किया है. इससे पहले पीड़ित परिवार 50 लाख की मांग कर रहा था. शनिवार रात सरकार और पुजारी परिवार के बीच समझौता हो गया. इस दौरान सांसद दीया कुमारी भी मौजूद रहीं.

Vishwas Swaroopam: आज से आम आदमी कर पाएगा विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के दर्शन, 200 रुपए होगी एंट्री फीस

आज से आमजन विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति विश्वास स्वरूपम के दर्शन कर पाएगा (Vishwas Swaroopam for common man). नाथद्वारा स्थित भगवान भोले के अनुपम रूप के दर्शनार्थ लोगों को 200 रुपए का प्रवेश शुल्क जमा कराना होगा. इसके साथ ही अन्य मदों में खर्च का भी शुल्क तय किया गया है.

Shootout in Bharatpur: आधी रात को घर में घुसकर जिसको पाया उसको उड़ाया, 3 भाइयों की मौत

भरतपुर में मामूली कहासुनी में अंधाधुंध गोलियां दाग दी गई (Shootout in Bharatpur). आधी रात को ही घटना के तुरंत बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है. घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया है.

भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ ने मारी गोली

श्रीगंगानगर से लगती भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को शनिवार को बीएसएफ के जवानों ने गोली (BSF shot Pakistani civilians on Indo Pak Border) मारी. गोली लगने से घायल पाकिस्तानी नागरिक को पूछताछ के बाद पाक रेंजर्स को वापस सौंप दिया.

घर के नजदीक इलाज देने वाली जनता ​क्लीनिक योजना की कछुआ चाल, 142 का लक्ष्य, 25 ही खुल पाए

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने जनता क्लीनिक योजना को जोरशोर से शुरू किया था. तय हुआ कि प्रदेश के 142 स्थानों पर जनता क्लीनिक खोले जाएंगे, जिससे मरीजों को घर के नजदीक ही इलाज मिल जाए. लेकिन पिछले 3 वर्षों में 25 क्लीनिक ही खुल (only 25 Janta Clinics opened against target of 142) पाए. इनमें से भी अकेले 12 ​क्लीनिक तो राजधानी जयपुर में ही हैं. अब क्या है सरकार का प्लान, पढ़िए ये रिपोर्ट...

भाजपा के पूर्व सांसद के ट्वीट ने बढ़ाई हलचल...लिखा- धैर्य की अपनी सीमाएं हैं

राजस्थान की राजनीति में कांग्रेस के भीतर जारी सियासी घमासान पर सभी की नजर है. इस बीच भाजपा के भीतर भी हलचल शुरू होती दिखाई दे रही है. भाजपा से पूर्व सांसद और विश्नोई समाज के नेता जसवंत सिंह (Jaswant Singh Vishnoi tweet increased stir) ने शनिवार को दो ट्वीट करते हुए इशारों में चेता दिया है.

भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने एनएसयूआई ने शुरू की 'मिट्टी यात्रा', हर कांग्रेसी को लगाएंगे राजस्थान की माटी का तिलक

राजस्थान में आने वाली भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ता (NSUI brings Soil of Various Places of Rajasthan) राजस्थान की माटी का तिलक लगाकर स्वागत करेगी. ये मिट्टी प्रदेश के एतिहासिक और धार्मिक स्थानों से लाई जा रही है. इसको मिट्टी यात्रा का नाम दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.