ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - 23 November 2022

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 1:05 PM IST

सिरोही: हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने हनुमान मंदिर हटाया, लोगों का भारी विरोध

सिरोही जिले में बुधवार को हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन की ओर से एक हनुमान मंदिर को हटाया (Sirohi administration removed Hanuman temple) गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भी लाठियां भांजी.

Road Accident in Bikaner: टैक्सी और बाइक की टक्कर, 3 युवकों की मौत

बीकानेर में बुधवार को एक सड़क हादसे (Road Accident in Bikaner) में तीन युवकों की मौत हो गई. बाइक सवार युवकों की टैक्सी से टक्कर हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टॉफी देने के बहाने पड़ोसी ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, रोते हुए घर पहुंची तब हुआ खुलासा

जयपुर में टॉफी खिलाने का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला (Rape Case in Jaipur) सामने आया है. घटना के बाद परिजनों के विरोध पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सिस्टम की मार! पति के शव के लिए पत्नी ने किया डेढ़ दिन इंतजार

कोटा में एक पत्नी पर सिस्टम का ऐसा चाबुक चला कि वो घंटों भूखे प्यासे सरकारी कार्यप्रणाली के जाल में उलझी रही (Kota Wife waits for husband dead body). पति को खोने के सदमे से उबर भी नहीं पाई थी कि उसे अंतिम संस्कार कराने के लिए शव हासिल करने में डेढ़ दिन की जंग लड़नी पड़ी.

सड़क पर जरा संभाल कर! श्रीगंगानगर में चार दोस्त कर रहे थे बात तभी... देखें वीडियो!

श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर कस्बे में आवारा पशु का तांडव गली में खड़े 4 दोस्तों में से एक पर कहर बनकर टूटा (Sriganganagar Stray Animal on Streets). अच्छी बात ये रही कि शख्स की जान बच गई, ज्यादा चोट नहीं आई. पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

उदयपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई, 2 बड़े कारोबारी समूहों के ठिकानों पर मारा छापा

उदयपुर में आयकर विभाग ने आज 2 कारोबारी समूहों के ठिकानों पर छापा मारा है (IT Raid In Udaipur). इन दोनों समूहों का संबंध रियल एस्टेट से बताया जा रहा है. बता दें, एकमे ग्रुप और अरिहंत रियल स्टेट ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई जारी है.

2 बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, जानिए पूरा मामला

श्रीगंगानगर में बुधवार को एक पत्नी अपने पति से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ (Woman climbed on water tank in Sriganganagar) गई. महिला बच्चों के भरण पोषण की मांग कर रही है. मौके पर पुलिस और बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए हैं.

बीकानेर कलेक्टर को बाहर निकालने का मामला : IAS एसोसिएशन के समर्थन में IPS और IFS, निंदा प्रस्ताव की तैयारी

बीकानेर कलेक्टर को बाहर निकालने का मामला अब और ज्यादा तूल पकड़ने लगा है. IAS एसोसिएशन की आपात साधारण सभा करने और निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग बढ़ती जा रही है. इतना ही नहीं आईएएस एसोसिएशन के साथ अब आईपीएस और आईएफएस एसोसिएशन भी आ गई है.

Stone pelting In Jaipur: कहासुनी के बाद पत्थरबाजी, देखें वीडियो

मंगलवार देर रात जयपुर में बारातियों और होटल कर्मियों के बीच कहासुनी ने पथराव की शक्ल अख्तियार कर ली (Stone pelting In Jaipur). पुलिस फोर्स भी तैनात करनी पड़ी. अब पत्थरबाजी का ये वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

हद हो गई! अस्पताल से चोर उड़ा ले गए ऑक्सीजन पाइप लाइन, घंटे भर मरीजों की अटकी रही सांस

इसे लापरवाही की हद न कहें तो क्या कहें! झालावाड़ के बड़े सरकारी अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड्स की तैनाती के बावजूद ऑक्सीजन पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाया गया (Oxygen Pipeline theft in Jhalawar Hospital). इस वजह से तकरीबन 1 घंटे तक ऑक्सीजन और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहे मरीजों की सांसें अटकी रही. ये वाकया मंगलवार देर रात का है.

सिरोही: हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने हनुमान मंदिर हटाया, लोगों का भारी विरोध

सिरोही जिले में बुधवार को हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन की ओर से एक हनुमान मंदिर को हटाया (Sirohi administration removed Hanuman temple) गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भी लाठियां भांजी.

Road Accident in Bikaner: टैक्सी और बाइक की टक्कर, 3 युवकों की मौत

बीकानेर में बुधवार को एक सड़क हादसे (Road Accident in Bikaner) में तीन युवकों की मौत हो गई. बाइक सवार युवकों की टैक्सी से टक्कर हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टॉफी देने के बहाने पड़ोसी ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, रोते हुए घर पहुंची तब हुआ खुलासा

जयपुर में टॉफी खिलाने का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला (Rape Case in Jaipur) सामने आया है. घटना के बाद परिजनों के विरोध पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सिस्टम की मार! पति के शव के लिए पत्नी ने किया डेढ़ दिन इंतजार

कोटा में एक पत्नी पर सिस्टम का ऐसा चाबुक चला कि वो घंटों भूखे प्यासे सरकारी कार्यप्रणाली के जाल में उलझी रही (Kota Wife waits for husband dead body). पति को खोने के सदमे से उबर भी नहीं पाई थी कि उसे अंतिम संस्कार कराने के लिए शव हासिल करने में डेढ़ दिन की जंग लड़नी पड़ी.

सड़क पर जरा संभाल कर! श्रीगंगानगर में चार दोस्त कर रहे थे बात तभी... देखें वीडियो!

श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर कस्बे में आवारा पशु का तांडव गली में खड़े 4 दोस्तों में से एक पर कहर बनकर टूटा (Sriganganagar Stray Animal on Streets). अच्छी बात ये रही कि शख्स की जान बच गई, ज्यादा चोट नहीं आई. पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

उदयपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई, 2 बड़े कारोबारी समूहों के ठिकानों पर मारा छापा

उदयपुर में आयकर विभाग ने आज 2 कारोबारी समूहों के ठिकानों पर छापा मारा है (IT Raid In Udaipur). इन दोनों समूहों का संबंध रियल एस्टेट से बताया जा रहा है. बता दें, एकमे ग्रुप और अरिहंत रियल स्टेट ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई जारी है.

2 बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, जानिए पूरा मामला

श्रीगंगानगर में बुधवार को एक पत्नी अपने पति से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ (Woman climbed on water tank in Sriganganagar) गई. महिला बच्चों के भरण पोषण की मांग कर रही है. मौके पर पुलिस और बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए हैं.

बीकानेर कलेक्टर को बाहर निकालने का मामला : IAS एसोसिएशन के समर्थन में IPS और IFS, निंदा प्रस्ताव की तैयारी

बीकानेर कलेक्टर को बाहर निकालने का मामला अब और ज्यादा तूल पकड़ने लगा है. IAS एसोसिएशन की आपात साधारण सभा करने और निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग बढ़ती जा रही है. इतना ही नहीं आईएएस एसोसिएशन के साथ अब आईपीएस और आईएफएस एसोसिएशन भी आ गई है.

Stone pelting In Jaipur: कहासुनी के बाद पत्थरबाजी, देखें वीडियो

मंगलवार देर रात जयपुर में बारातियों और होटल कर्मियों के बीच कहासुनी ने पथराव की शक्ल अख्तियार कर ली (Stone pelting In Jaipur). पुलिस फोर्स भी तैनात करनी पड़ी. अब पत्थरबाजी का ये वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

हद हो गई! अस्पताल से चोर उड़ा ले गए ऑक्सीजन पाइप लाइन, घंटे भर मरीजों की अटकी रही सांस

इसे लापरवाही की हद न कहें तो क्या कहें! झालावाड़ के बड़े सरकारी अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड्स की तैनाती के बावजूद ऑक्सीजन पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाया गया (Oxygen Pipeline theft in Jhalawar Hospital). इस वजह से तकरीबन 1 घंटे तक ऑक्सीजन और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहे मरीजों की सांसें अटकी रही. ये वाकया मंगलवार देर रात का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.