ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - Road Accident in Nagaur

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 1:24 PM IST

CM Gehlot पहुंचे दिल्ली, राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों की तीसरी लिस्ट जारी

राजस्थान में जिन राजनीतिक नियुक्तियों की तीसरी सूची का इंतजार चल रहा था,आखिर वो इंतजार सोमवार देर रात पूरा हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिल्ली पहुंचने के बाद सोमवार देर रात राजनीतिक नियुक्तियों की तीसरी सूची भी जारी कर दी गई.

ग्रामीण ओलंपिक खेल, मंच पर मंत्री चांदना को मनाते दिखे CM गहलोत

29 अगस्त से प्रदेश में शुरू होने जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभंकर शेरू होगा. सोमवार को SMS Stadium में इन खेलों से जुड़े शुभंकर का अनावरण किया गया. जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई मंत्री गण मौजूद रहे. कार्यक्रम से जुड़े मंच पर सीएम अशोक गहलोत खेल मंत्री अशोक चांदना को मनाते हुए दिखाई दिए.

हनुमानगढ़ में वायु सेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, पायलट सुरक्षित

बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में वायु सेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग हुई. तकनीकी खराबी आने के कारण हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में खेतों में उतारना पड़ा. इस Emergency landing में पायलट और उसमें सवार 5 सैनिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ.

JEE Advanced 2022 का एडमिट कार्ड जारी, इस बार नहीं देनी कोरोना संबंधी अंडरटेकिंग

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) की तरफ से 28 अगस्त को आयोजित की जाने वाली जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड 2022 (jee advanced 2022) के प्रवेश पत्र आज जारी कर दिए गए हैं. आईआईटी बॉम्बे ने इसके लिए आज सुबह 10:00 का समय तय किया था और उसी समय ये जारी कर दिए गए हैं. बीते 2 सालों की तरह इस बार कोविड-19 से संबंधित सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग की बाध्यता हटा ली गई है. हालांकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के पहले विद्यार्थी का तापमान अवश्य मापा जाएगा, लेकिन किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल होने से रोकने का कोई प्रावधान नहीं है.

झुंझुनूं के लाल का अंतिम संस्कार आज, पार्थिव शरीर संग पहुंचे भाई अपनों को देख फफक पड़े

झंझुनूं के लाल शहीद हवलदार सतपाल सिंह के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर यात्रा निकाली जा रही है. आज राजौरी अटैक में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद का उनके गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. इस यात्रा में अपने छोटे भाई के पार्थिव शरीर को गांव लेकर पहुंचे बड़े भाई नायक सूबेदार राजेश को देख लोगों की आंखें भीग गईं.

भीषण बाढ़ से घिरा हाड़ौती, प्रशासन ने गांवों को खाली कराना शुरू किया

कोटा संभाग में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. जिससे कोटा संभाग में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. साथ ही नदी का जलस्तर बढ़ने से बाधों के गेटों को खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. संभाग के कई जिलों में बाढ़ आने से जिलों का संपर्क टूट गया है.

NSUI के मंच से विवादित टिप्पणी, राजपूत समाज ने किया विरोध तो मांगी गई माफी

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में सोमवार को NSUI के मंच से की गई टिप्पणी ने विवाद का रूप ले लिया. राजपूत समाज की नाराजगी के बाद माफी भी मांग ली गई. सोमवार को नामांकन भरने के दौरान ये अति उत्साहित बात मंच से पूर्व छात्र नेता ने कही.

Road Accident in Nagaur रामदेवरा जा रहे 2 श्रद्धालुओं को टेंपो ने मारी टक्कर, मौत

नागौर में मंगलवार को एक सड़क हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. दोनों श्रद्धालु रामदेवरा जा रहे थे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पांचौड़ी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर ही है.

रामगढ़ पुलिस ने भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा से 2 घंटे की पूछताछ

जांच अधिकारी DSP रामगढ़ कमल मीणा ने सोमवार को भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा से 2 घंटे पूछताछ की. इस दौरान उनसे 57 प्रश्न पूछे गए. बाद में आहूजा ने कहा कि नोटिस मिलने के बाद डीएसपी कार्यालय आए थे. उन्होंने कहा मैंने कुछ गलत नहीं कहा और पुलिस के सवालों के जवाब दिए हैं.

लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों से खुश नहीं छात्रनेता, बोले राजनैतिक करियर पर लग गया ग्रहण

लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें ऐसी हैं जिसे लेकर छात्र नेता अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे हैं. राजस्थान विवि में स्टूडेन्ट यूनियन के इलेक्शन ने एक बार फिर प्रदेश में इसकी भूमिका पर चर्चा हो रही है. दरअसल, इन्हीं सिफारिशों की पालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं.

CM Gehlot पहुंचे दिल्ली, राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों की तीसरी लिस्ट जारी

राजस्थान में जिन राजनीतिक नियुक्तियों की तीसरी सूची का इंतजार चल रहा था,आखिर वो इंतजार सोमवार देर रात पूरा हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिल्ली पहुंचने के बाद सोमवार देर रात राजनीतिक नियुक्तियों की तीसरी सूची भी जारी कर दी गई.

ग्रामीण ओलंपिक खेल, मंच पर मंत्री चांदना को मनाते दिखे CM गहलोत

29 अगस्त से प्रदेश में शुरू होने जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभंकर शेरू होगा. सोमवार को SMS Stadium में इन खेलों से जुड़े शुभंकर का अनावरण किया गया. जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई मंत्री गण मौजूद रहे. कार्यक्रम से जुड़े मंच पर सीएम अशोक गहलोत खेल मंत्री अशोक चांदना को मनाते हुए दिखाई दिए.

हनुमानगढ़ में वायु सेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, पायलट सुरक्षित

बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में वायु सेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग हुई. तकनीकी खराबी आने के कारण हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में खेतों में उतारना पड़ा. इस Emergency landing में पायलट और उसमें सवार 5 सैनिकों को कोई नुकसान नहीं हुआ.

JEE Advanced 2022 का एडमिट कार्ड जारी, इस बार नहीं देनी कोरोना संबंधी अंडरटेकिंग

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) की तरफ से 28 अगस्त को आयोजित की जाने वाली जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड 2022 (jee advanced 2022) के प्रवेश पत्र आज जारी कर दिए गए हैं. आईआईटी बॉम्बे ने इसके लिए आज सुबह 10:00 का समय तय किया था और उसी समय ये जारी कर दिए गए हैं. बीते 2 सालों की तरह इस बार कोविड-19 से संबंधित सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग की बाध्यता हटा ली गई है. हालांकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के पहले विद्यार्थी का तापमान अवश्य मापा जाएगा, लेकिन किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल होने से रोकने का कोई प्रावधान नहीं है.

झुंझुनूं के लाल का अंतिम संस्कार आज, पार्थिव शरीर संग पहुंचे भाई अपनों को देख फफक पड़े

झंझुनूं के लाल शहीद हवलदार सतपाल सिंह के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर यात्रा निकाली जा रही है. आज राजौरी अटैक में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद का उनके गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. इस यात्रा में अपने छोटे भाई के पार्थिव शरीर को गांव लेकर पहुंचे बड़े भाई नायक सूबेदार राजेश को देख लोगों की आंखें भीग गईं.

भीषण बाढ़ से घिरा हाड़ौती, प्रशासन ने गांवों को खाली कराना शुरू किया

कोटा संभाग में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. जिससे कोटा संभाग में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. साथ ही नदी का जलस्तर बढ़ने से बाधों के गेटों को खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. संभाग के कई जिलों में बाढ़ आने से जिलों का संपर्क टूट गया है.

NSUI के मंच से विवादित टिप्पणी, राजपूत समाज ने किया विरोध तो मांगी गई माफी

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में सोमवार को NSUI के मंच से की गई टिप्पणी ने विवाद का रूप ले लिया. राजपूत समाज की नाराजगी के बाद माफी भी मांग ली गई. सोमवार को नामांकन भरने के दौरान ये अति उत्साहित बात मंच से पूर्व छात्र नेता ने कही.

Road Accident in Nagaur रामदेवरा जा रहे 2 श्रद्धालुओं को टेंपो ने मारी टक्कर, मौत

नागौर में मंगलवार को एक सड़क हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. दोनों श्रद्धालु रामदेवरा जा रहे थे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पांचौड़ी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर ही है.

रामगढ़ पुलिस ने भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा से 2 घंटे की पूछताछ

जांच अधिकारी DSP रामगढ़ कमल मीणा ने सोमवार को भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा से 2 घंटे पूछताछ की. इस दौरान उनसे 57 प्रश्न पूछे गए. बाद में आहूजा ने कहा कि नोटिस मिलने के बाद डीएसपी कार्यालय आए थे. उन्होंने कहा मैंने कुछ गलत नहीं कहा और पुलिस के सवालों के जवाब दिए हैं.

लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों से खुश नहीं छात्रनेता, बोले राजनैतिक करियर पर लग गया ग्रहण

लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें ऐसी हैं जिसे लेकर छात्र नेता अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे हैं. राजस्थान विवि में स्टूडेन्ट यूनियन के इलेक्शन ने एक बार फिर प्रदेश में इसकी भूमिका पर चर्चा हो रही है. दरअसल, इन्हीं सिफारिशों की पालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.