Heavy Rain in Kota कोटा संभाग में बाढ़ जैसे हालात, 15 घंटे में 9 इंच बारिश
कोटा संभाग में रविवार शाम से हुई तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए (Heavy Rain in Kota) हैं. निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया है. बीती शाम से ही लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कोटा और बूंदी कलेक्टर ने भी जिले के सरकारी और निजी स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया है. इसके साथ ही कोचिंग संस्थानों ने भी अपनी कक्षाएं सोमवार के लिए स्थगित कर दी है. जिसके बाद सभी छात्रों को हिदायत दी है कि हॉस्टल से बाहर नहीं निकले. कोटा से गुजर रहे प्रमुख मार्ग भी बाधित हो गए हैं. इनमें कोटा-सांगोद और कोटा ग्वालियर, सवाईमाधोपुर, श्योपुर शामिल है.
राजस्थान छात्र संघ चुनाव 2022, आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू
राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज 10 बजे से शुरू हो गई है. आज प्रत्याशी अपने-अपने विभागों में नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 23 अगस्त है. उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 23 अगस्त शाम 5 बजे तक कर दिया जाएगा.
बीकानेर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 की तीव्रता
रविवार देर रात करीब दो बजे प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस (Earthquake in Bikaner) किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की रफ्तार 4.1 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ( NCS ) के मुताबिक सोमवार सुबह 2 बजकर एक मिनट पर आए भूकंप का केंद्र बीकानेर में रहा है.
फार्म हाउस पर चल रहा था शराब और शबाब का खेल, 84 गिरफ्तार, इंस्पेक्टर से लेकर प्रोफेसर तक शामिल
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने शनिवार को जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके के एक फार्म हाउस पर चल रही कैसीनो शराब डांस पार्टी पर छापा मारा. पुलिस ने मौके से 13 युवतियों सहित 84 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से 9 हुक्का, 21 जोड़ी ताशपत्ती, 7 टेबल, 100 से अधिक शराब की बोतलें और 23 लाख 71 हजार 408 रुपये बरामद किए हैं.
City Lifeline अजमेर की आर्थिक रीढ़ है किशनगढ़ मार्बल मंडी, हर दिन 15 करोड़ का होता है कारोबार
राजस्थान का अजमेर धार्मिक रूप से विश्व के पटल पर खास पहचान रखता है. इसके बाद अब किशनगढ़ मार्बल मंडी का कारोबार देश ही नहीं विदेश में भी अपनी धाक रखता है. किशनगढ़ मार्बल मंडी की शुरुआत 50 साल पहले हुई थी. इसके बाद तमाम चुनौतियों से जूझते और अवसर को थामते हुए यह मार्बल मंडी आज हर दिन 15 करोड़ का करोबार कर रहा है. पेश है ये खास रिपोर्ट.
राजस्थान इंटेलिजेंस ने दिल्ली से पकड़ा पाक जासूस, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे
राजस्थान इंटेलिजेंस ने दिल्ली से पाक जासूस को पकड़ा है. उसका जन्म पाकिस्तान में हुआ था और वह 22 साल की उम्र में पाकिस्तान से वीजा लेकर भारत आ गया था. उसके बाद यहां की नागरिकता लेकर जासूसी करने लगा. उसने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
जालोर पीड़ित परिवार को कांग्रेस ने सौंपा 20 लाख का चेक
जालोर जिले के सुराणा गांव के एक निजी स्कूल में शिक्षक की पिटाई से हुई दलित छात्र इंद्र मेघवाल की मौत मामले में पीसीसी ने पीड़ित परिवार के लिए 20 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की थी. रविवार को जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने मृतक परिजनों को सहायता राशि का चेक सौंपा.
राष्ट्रीय एससी आयोग अध्यक्ष ने माना, मटके से पानी पीने पर हुई जालोर की घटना
जयपुर आए राष्ट्रीय एससी आयोग अध्यक्ष विजय सांपला ने रविवार को जालोर मामले में प्रदेश सरकार की कार्रवाई पर संतुष्टि जाहिर की. हालांकि उन्होंने माना कि छात्र की पिटाई मटके से पानी पीने के कारण ही हुई. उन्होंने राजस्थान में 24 और 25 अगस्त को रिव्यू करने की बात कही.
CM Gehlot Targets BJP स्थिति भयावह लेकिन प्रधानमंत्री अपील नहीं कर रहे, यह रहस्य बना हुआ है
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. गहलोत ने कहा कि धर्म के नाम पर एक दूसरे को लड़ाने का काम भाजपा के लोग कर रहे हैं. यही कारण है कि देश में जगह-जगह हिंसा और तनाव का माहौल है. गहलोत ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान देश में बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर भी केंद्र की मोदी सरकार को घेरा.
एकादशी और बछ बारस का व्रत एक ही दिन, अश्वमेध यज्ञ के समान फलदाई अजा एकादशी
एकादशी के व्रत को सभी व्रतों में काफी उत्तम माना जाता है. इस साल अजा एकादशी का व्रत 22 अगस्त को रखा जाएगा. वहीं, वैष्णव अजा एकादशी 23 अगस्त मंगलवार को है. अजा एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. आइए जानते हैं एकादशी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.