ETV Bharat / state

Top 10 @ 5 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news today 21 October 2022 at 5 PM
Rajasthan top 10 news today 21 October 2022 at 5 PM
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 4:59 PM IST

कोटा में केवल एयरपोर्ट नहीं, 'ओम शांति' है तो कमी किस बात की है: सीएम गहलोत

कोटा एयरपोर्ट के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से वो खुद बात करेंगे. उन्होंने कह दिया कि जब कोटा में ओम (ओम बिरला) शांति (शांति धारीवाल) की जोड़ी है, तब एयरपोर्ट में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए. कोटा को एयरपोर्ट की सौगात मिलनी चाहिए. सीएम ने यह बात कोटा में 20 विकास कार्यों के वर्चुअल लोकार्पण में शुक्रवार को कही.

असमंजस में कांग्रेस आलाकमान, राजस्थान के 'सियासी भंवर' में गुजरात विधानसभा चुनाव...झेलनी पड़ सकती है दोहरी मार

राजस्थान के 12 मंत्रियों और 10 विधायकों को गुजरात की 26 में से 20 लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन प्रदेश में जारी सियासी उठापटक (Rajasthan Political Crisis) के बीच 22 में से 20 मंत्री-विधायक स्पीकर को इस्तीफा सौंप चुके हैं. ऐसे में अब राजस्थान के साथ ही कांग्रेस के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव भी किसी चुनौती से कम नहीं है.

बहन को बचाते सेना के जवान की हुई मौत, सैन्य सम्मान से दी अंतिम विदाई

जैसलमेर के पोकरण के सांकड़ा थाना क्षेत्र के मदासर गांव में सेना के एक जवान की अपनी बहन को बचाते हुए मौत हो गई. शुक्रवार को जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया (Army Jawan last rites in Jaisalmer) गया. जानकारी के अनुसार, जवान रेंवतसिंह छुट्टी पर गांव आया था. यहां उसकी बहन खेलते-खेलते डिग्गी में डूब गई. जवान ने बहन को तो बचा लिया, लेकिन खुद बाहर नहीं आ पाया.

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम टीम की बड़ी कार्रवाई, दुबई जा रहे 3 यात्रियों से विदेशी मुद्रा बरामद

त्योहारी सीजन में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग सक्रिय है. कस्टम विभाग की टीम में जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को जयपुर से दुबई जा रहे 3 यात्रियों से विदेशी मुद्रा बरामद की (Custom team recovered foreign currency) है. कस्टम विभाग की टीम ने यात्रियों से 22500 रियाल, 7000 डॉलर और 900 दिरहम बरामद किया है. यात्री बिना पूर्व सूचना और दस्तावेज के विदेशी मुद्रा लेकर जा रहे थे.

नागौर के बाड़ी घाटी में जमीनी विवाद पर चली गोली, बुजुर्ग महिला और 4 बच्चों समेत 8 जख्मी

अजमेर से सटे जिले नागौर स्थित बाड़ी घाटी के एक फार्म हाउस पर शुक्रवार को खूनी संघर्ष देखने को मिला (Land Dispute In Nagaur Bari Ghati ). लाठी, सरिए तो चले ही गोली भी चलाई गई. कुल 8 लोग इस वारदात में जख्मी हुए. मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है.

सीएम गहलोत पर नेता प्रतिपक्ष तंज कसते-कसते ये क्या बोल गए!

भाषाई मर्यादा एक बार फिर पार हुई. भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे थे अपनी पार्टी की बैठक में (Kataria in Udaipur). मीडिया से मुखातिब हुए तो सीएम गहलोत को पागल तक बोल गए.

महिला NHM संविदाकर्मियों ने परसादी लाल मीणा की गाड़ी को घेरा, बैरंग लौटे मंत्री

जोधपुर की महिला एनएचएम शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के निवास पर पहुंची और जबरदस्त हंगामा (Protest outside Parsadi Lal Meena house) किया. महिला एनएचएम ने मंत्री की गाड़ी को घेर लिया और आगे जाने नहीं दिया. जानिए क्या है पूरा मामला...

Murder in Jamwa Ramgarh: पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला, 7 महीने पहले हुई थी शादी

जमवा रामगढ़ के एक गांव में 7 महीने की ब्याहता को उसके पति ने मौत के घाट उतार दिया (Jamwa Ramgarh Man Axes Wife). हत्यारे पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गुरुवार देर रात झगड़े के बाद महिला का मर्डर किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नौ साल की बेटी से पिता ने की दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट पर आए टांके

अलवर के बहरोड़ में एक पिता ने अपनी 9 साल की बेटी के साथ दरिंदगी (Rape Case in Alwar) की. चाइल्ड लाइन विभाग के समन्वयक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मारपीट कर रंगदारी वसूलने वाला 'अजमेर का आनंदपाल' गिरफ्तार

कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह को अपना आइडल मान मारपीट और रंगदारी करने वाले बदमाश को अजमेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है (Anandpal of Ajmer). गुरुवार को वो अपने साथियों संग पकड़ में आया. कौन है ये खुद को अजमेर का आनंदपाल बताने वाला शख्स? आइए जानते हैं.

कोटा में केवल एयरपोर्ट नहीं, 'ओम शांति' है तो कमी किस बात की है: सीएम गहलोत

कोटा एयरपोर्ट के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से वो खुद बात करेंगे. उन्होंने कह दिया कि जब कोटा में ओम (ओम बिरला) शांति (शांति धारीवाल) की जोड़ी है, तब एयरपोर्ट में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए. कोटा को एयरपोर्ट की सौगात मिलनी चाहिए. सीएम ने यह बात कोटा में 20 विकास कार्यों के वर्चुअल लोकार्पण में शुक्रवार को कही.

असमंजस में कांग्रेस आलाकमान, राजस्थान के 'सियासी भंवर' में गुजरात विधानसभा चुनाव...झेलनी पड़ सकती है दोहरी मार

राजस्थान के 12 मंत्रियों और 10 विधायकों को गुजरात की 26 में से 20 लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन प्रदेश में जारी सियासी उठापटक (Rajasthan Political Crisis) के बीच 22 में से 20 मंत्री-विधायक स्पीकर को इस्तीफा सौंप चुके हैं. ऐसे में अब राजस्थान के साथ ही कांग्रेस के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव भी किसी चुनौती से कम नहीं है.

बहन को बचाते सेना के जवान की हुई मौत, सैन्य सम्मान से दी अंतिम विदाई

जैसलमेर के पोकरण के सांकड़ा थाना क्षेत्र के मदासर गांव में सेना के एक जवान की अपनी बहन को बचाते हुए मौत हो गई. शुक्रवार को जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया (Army Jawan last rites in Jaisalmer) गया. जानकारी के अनुसार, जवान रेंवतसिंह छुट्टी पर गांव आया था. यहां उसकी बहन खेलते-खेलते डिग्गी में डूब गई. जवान ने बहन को तो बचा लिया, लेकिन खुद बाहर नहीं आ पाया.

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम टीम की बड़ी कार्रवाई, दुबई जा रहे 3 यात्रियों से विदेशी मुद्रा बरामद

त्योहारी सीजन में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग सक्रिय है. कस्टम विभाग की टीम में जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को जयपुर से दुबई जा रहे 3 यात्रियों से विदेशी मुद्रा बरामद की (Custom team recovered foreign currency) है. कस्टम विभाग की टीम ने यात्रियों से 22500 रियाल, 7000 डॉलर और 900 दिरहम बरामद किया है. यात्री बिना पूर्व सूचना और दस्तावेज के विदेशी मुद्रा लेकर जा रहे थे.

नागौर के बाड़ी घाटी में जमीनी विवाद पर चली गोली, बुजुर्ग महिला और 4 बच्चों समेत 8 जख्मी

अजमेर से सटे जिले नागौर स्थित बाड़ी घाटी के एक फार्म हाउस पर शुक्रवार को खूनी संघर्ष देखने को मिला (Land Dispute In Nagaur Bari Ghati ). लाठी, सरिए तो चले ही गोली भी चलाई गई. कुल 8 लोग इस वारदात में जख्मी हुए. मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है.

सीएम गहलोत पर नेता प्रतिपक्ष तंज कसते-कसते ये क्या बोल गए!

भाषाई मर्यादा एक बार फिर पार हुई. भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे थे अपनी पार्टी की बैठक में (Kataria in Udaipur). मीडिया से मुखातिब हुए तो सीएम गहलोत को पागल तक बोल गए.

महिला NHM संविदाकर्मियों ने परसादी लाल मीणा की गाड़ी को घेरा, बैरंग लौटे मंत्री

जोधपुर की महिला एनएचएम शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के निवास पर पहुंची और जबरदस्त हंगामा (Protest outside Parsadi Lal Meena house) किया. महिला एनएचएम ने मंत्री की गाड़ी को घेर लिया और आगे जाने नहीं दिया. जानिए क्या है पूरा मामला...

Murder in Jamwa Ramgarh: पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला, 7 महीने पहले हुई थी शादी

जमवा रामगढ़ के एक गांव में 7 महीने की ब्याहता को उसके पति ने मौत के घाट उतार दिया (Jamwa Ramgarh Man Axes Wife). हत्यारे पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गुरुवार देर रात झगड़े के बाद महिला का मर्डर किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नौ साल की बेटी से पिता ने की दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट पर आए टांके

अलवर के बहरोड़ में एक पिता ने अपनी 9 साल की बेटी के साथ दरिंदगी (Rape Case in Alwar) की. चाइल्ड लाइन विभाग के समन्वयक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मारपीट कर रंगदारी वसूलने वाला 'अजमेर का आनंदपाल' गिरफ्तार

कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह को अपना आइडल मान मारपीट और रंगदारी करने वाले बदमाश को अजमेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है (Anandpal of Ajmer). गुरुवार को वो अपने साथियों संग पकड़ में आया. कौन है ये खुद को अजमेर का आनंदपाल बताने वाला शख्स? आइए जानते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.