गहलोत सरकार के 4 साल पूरे, आज मुख्यमंत्री होंगे मीडिया से मुखातिब
गहलोत सरकार अपने 4 साल पूरे होने को लेकर जश्न मनाने की तैयारी में है. सरकार का यह जश्न आज से शुरू हो जाएगा. 28 दिसंबर तक अलग अलग कार्यक्रम किए जाएंगे. वहीं, सीएम अशोक गहलोत आज मीडिया से मुखातिब होंगे और अपने 4 साल की उपलब्धियों का जिक्र करेंगे.
Jodhpur Cylinder Blast: शनिवार सुबह एक और मौत, मरने वालों की तादाद 33
भूंगरा सिलेंडर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 33 हो गई है (Jodhpur Cylinder Blast). 8 दिसंबर को बारात के निकलने से पहले हादसा हुआ था. पीड़ित परिजनों को मुआवजा कितना दिया जाए इसे लेकर राजनीति भी हो रही है. कांग्रेस भाजपा इस मुद्दे को लेकर आमने सामने है. इस बीच गहलोत सरकार के बाद केन्द्र ने भी मुआवजे का एलान किया है. PMNRF से मृतक परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50,000 राशि देने की घोषणा की गई है.
गहलोत सरकार की चौथी वर्षगांठ: फ्लैगशिप योजनाओं के जरिए अब आमजन को साधने की रणनीति तैयार
प्रदेश की गहलोत सरकार को सत्ता संभाले चार (Gehlot government completes four years) साल हो गए. इन चार सालों में फ्लैगशिप योजनाओं के जरिये सरकार ने आम जनता को राहत देने की कोशिश की. सरकार अब प्रदर्शनी और प्रचार-प्रसार के जरिए इन योजनाओं का बखान आम जनता के बीच करेगी.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने जेईई मेन (JEE Main 2023) में प्रवेश बोर्ड पात्रता सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 75 प्रतिशत, एससी-एसटी के लिए 65 प्रतिशत अनिवार्य कर दिया है. जबकि बीते तीन सालों में इस बोर्ड पात्रता से रियायत दी जा रही थी. इस बोर्ड पर्सेंटेज की शर्त दोबारा लगाई जाने से हजारों की संख्या में तैयारी कर रहे स्टूडेंट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Student Eligibility Criteria) से बाहर हो गए हैं.
राहुल गांधी ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Rahul Gandhi press conference in Jaipur) करते हुए साफ कहा कि जो लोग भ्रष्ट हैं और भाजपा के दबाव में आकर कांग्रेस छोड़ देते हैं, ऐसे लोग पार्टी से चले जाएं. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोग नहीं चाहिए. हमें ऐसे लोग चाहिए जो भाजपा से लड़ें और कांग्रेस की विचारधारा पर भरोसा करें.
चार साल पूरे होने पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है. कटारिया ने कहा कि राजस्थान की राजनीति और लोकतंत्र में राज करने वाली पार्टियों के चरित्र के आधार पर कहना पड़ रहा है कि ये 4 साल भारत की राजनीति में कलंक के रूप में याद किए जाएंगे.
वसुंधरा का बड़ा बयान : हम एकजुट, CM का चेहरा दिल्ली तय करेगी...गहलोत-राहुल पर बोला तीखा हमला
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय न आकर अपने घर से मीडिया से रूबरू हुईं. राजे ने प्रदेश की गहलोत सरकार के 4 साल के जश्न पर सवाल उठाए. साथ ही राजे ने राजस्थान बीजेपी की गुटबाजी को लेकर कहा कि हमारा सीएम का चेहरा दिल्ली तय करेगी.
गहलोत सरकार के 4 साल का रिपोर्ट कार्ड, जानिए प्रदेश में अपराध घटा या बढ़ा
साल 2022 में अपराध के आंकड़ों (Crime Statistics in Rajashan) में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है और अगर बात नवंबर महीने तक दर्ज हुए प्रकरणों की करें तो हत्या के 1743, हत्या के प्रयास के 2397, डकैती के 100, लूट के 1520, अपहरण के 8422, बलात्कार के 6709, बलवा के 212, नकबजनी के 7295 और चोरी के 38135 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.
भारत जोड़ो यात्रा: हिमाचल से आए कांग्रेस नेताओं की बस पिकअप से भिड़ी, दो की मौत...10 घायल
दौसा में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर वापस लौट रहे हिमाचल प्रदेश (Himachal Congress leaders Bus collided with pickup) के कांग्रेस पदाधिकारियों की बस हादसे का शिकार हो गई. कांग्रेसियों की बस एक पिकअप से भिड़ गए. घटना में पिकअप सवार दो की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 10 कांग्रेस पदाधिकारी घायल हो गए हैं. सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया.
प्रदेश के किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं हुआ, कांग्रेस स्वेत पत्र जारी करे : प्रभुलाल सैनी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गहलोत सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को गिनाया. राहुल गांधी की इन उपलब्धियों पर पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने निशाना साधा. सैनी कहा कि प्रदेश के किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं हुआ. राहुल गांधी राजस्थान के मुद्दों से दूर भागते रहे.