ETV Bharat / state

Top @ 9 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - Jaipur latest news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में

Rajasthan top 10 news today 14 December 2022
Rajasthan top 10 news today 14 December 2022
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 9:09 PM IST

ACB Action in Rajsamand: 20 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

राजसमंद के देवगढ़ में मारपीट मामले में दर्ज एफआईआर से नाम (ACB Action in Rajsamand) हटाने के एवज में हेड कांस्टेबल को एसीबी ने 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है.

जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली, रास्ते में घेरकर घटना को दिया अंजाम

धौलपुर में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में दो युवकों पर गांव के 6 से अधिक लोगों ने हमला (Two Youths attacked in Dholpur) कर दिया. साथ ही फायरिंग भी की. घटना में बाइक सवार एक युवक के पैर में गोली लग गई. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

508 पूर्व विधायकों को हर साल 26 करोड़ पेंशन, पेंशन देने के खिलाफ जनहित याचिका पेश

राजस्थान के 508 पूर्व विधायकों को हर साल 26 करोड़ रुपए की पेंशन दी जाती है. आरटीआई से मिली इस जानकारी के आधार पर राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई (PIL against pension to ex MLAs in Rajasthan) है. इसमें कहा गया है कि संविधान में पूर्व विधायकों को पेंशन देने का प्रावधान नहीं है. इसलिए पेंशन बंद की जाए. कोर्ट इस मामले की अगले सप्ताह सुनवाई कर सकती है.

108 आपातकालीन सेवाओं के साथ 104 जननी एक्सप्रेस सेवा पर लगा रेस्मा, अत्यावश्यक सेवा किया घोषित

प्रदेश की गहलोत सरकार ने 108 आपातकालीन सेवाओं के साथ 104 जननी एक्सप्रेस सेवा में काम करने वाले कर्मचारियों पर रेस्मा लगा दिया (Resma imposed on 104 Janani Express service) है. रेस्मा 13 दिसंबर से अगले 6 माह तक लागू किया गया है.

वेणुगोपाल के बयान के बाद बदले गहलोत के करीबी मंत्रियों के सुर...एडवाइजरी का हवाला देकर टाली बात

राजस्थान में 25 सितंबर की घटना के लिए जिम्मेदार माने गए नेताओं के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं होने को लेकर जारी चर्चाओं के बीच बुधवार को कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal denied Rumours of Clean Chit) की ओर से दिए बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. वहीं इसके बाद सीएम गहलोत के दोनों करीबी मंत्रियों के सुर बदल गए हैं. मीडिया से बात करते हुए दोनों मंत्री एडवाइजरी का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

Congress Crisis : धारीवाल, जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को क्लीन चिट पर केसी वेणुगोपाल का इनकार, कही ये बड़ी बात

राजस्थान कांग्रेस को लेकर संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने बड़ा बयान (KC Venugopal Big Statement) दिया है. उन्होंने धारीवाल, जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को क्लीन चिट मिलने से इनकार किया है. वेणुगोपाल ने कहा कि इस मामले में जांच अभी पेंडिंग है, इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

Rajasthan High Court: विधायक गुंजल की पत्नी को अखबार के जरिए नोटिस तामील कराने का आदेश

राजस्थान हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल की पत्नी के मकान को (Rajasthan High Court Order) बचाने के लिए सड़क की चौड़ाई कम करने से जुड़े मामले में समाचार पत्र के जरिए नोटिस तामील कराने को कहा है.

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी, 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक आवेदन...फरवरी मेंं परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा (3rd grade teacher recruitment exam) के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है. अभ्यर्थी 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक के लिए आवेदन कर सकेंगे.

Anokhi Shadi : मेरो तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोय...और पूजा सिंह हो गई ठाकुरजी की मीरा

जयपुर के गोविंदगढ़ के पास नरसिंहपुरा गांव में 8 दिसंबर को एक अनोखी शादी हुई. 30 साल की पूजा सिंह ने गांव के मंदिर में विराजमान भगवान ठाकुरजी से शादी कर ली. पूजा सिंह ने बाकायदा एक विवाह समारोह में परिजनों और शुभचिंतकों के बीच ठाकुरजी की प्रतिमा के साथ विवाह से जुड़ी सभी रीति-रिवाज को संपन्न किया. यहां जानिए इस अनोखी शादी की पूरी कहानी...

Jodhpur Cylinder Blast : मंत्री गुढ़ा ने शेरगढ़ मामले में सरकार की सहायता राशि को नाकाफी और शर्म की बात बताया

सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने शेरगढ़ हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. गुढ़ा ने इस मामले में गहलोत सरकार की सहायता को शर्म की बात बताया.

ACB Action in Rajsamand: 20 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

राजसमंद के देवगढ़ में मारपीट मामले में दर्ज एफआईआर से नाम (ACB Action in Rajsamand) हटाने के एवज में हेड कांस्टेबल को एसीबी ने 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है.

जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली, रास्ते में घेरकर घटना को दिया अंजाम

धौलपुर में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में दो युवकों पर गांव के 6 से अधिक लोगों ने हमला (Two Youths attacked in Dholpur) कर दिया. साथ ही फायरिंग भी की. घटना में बाइक सवार एक युवक के पैर में गोली लग गई. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

508 पूर्व विधायकों को हर साल 26 करोड़ पेंशन, पेंशन देने के खिलाफ जनहित याचिका पेश

राजस्थान के 508 पूर्व विधायकों को हर साल 26 करोड़ रुपए की पेंशन दी जाती है. आरटीआई से मिली इस जानकारी के आधार पर राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई (PIL against pension to ex MLAs in Rajasthan) है. इसमें कहा गया है कि संविधान में पूर्व विधायकों को पेंशन देने का प्रावधान नहीं है. इसलिए पेंशन बंद की जाए. कोर्ट इस मामले की अगले सप्ताह सुनवाई कर सकती है.

108 आपातकालीन सेवाओं के साथ 104 जननी एक्सप्रेस सेवा पर लगा रेस्मा, अत्यावश्यक सेवा किया घोषित

प्रदेश की गहलोत सरकार ने 108 आपातकालीन सेवाओं के साथ 104 जननी एक्सप्रेस सेवा में काम करने वाले कर्मचारियों पर रेस्मा लगा दिया (Resma imposed on 104 Janani Express service) है. रेस्मा 13 दिसंबर से अगले 6 माह तक लागू किया गया है.

वेणुगोपाल के बयान के बाद बदले गहलोत के करीबी मंत्रियों के सुर...एडवाइजरी का हवाला देकर टाली बात

राजस्थान में 25 सितंबर की घटना के लिए जिम्मेदार माने गए नेताओं के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं होने को लेकर जारी चर्चाओं के बीच बुधवार को कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal denied Rumours of Clean Chit) की ओर से दिए बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. वहीं इसके बाद सीएम गहलोत के दोनों करीबी मंत्रियों के सुर बदल गए हैं. मीडिया से बात करते हुए दोनों मंत्री एडवाइजरी का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

Congress Crisis : धारीवाल, जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को क्लीन चिट पर केसी वेणुगोपाल का इनकार, कही ये बड़ी बात

राजस्थान कांग्रेस को लेकर संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने बड़ा बयान (KC Venugopal Big Statement) दिया है. उन्होंने धारीवाल, जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को क्लीन चिट मिलने से इनकार किया है. वेणुगोपाल ने कहा कि इस मामले में जांच अभी पेंडिंग है, इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

Rajasthan High Court: विधायक गुंजल की पत्नी को अखबार के जरिए नोटिस तामील कराने का आदेश

राजस्थान हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल की पत्नी के मकान को (Rajasthan High Court Order) बचाने के लिए सड़क की चौड़ाई कम करने से जुड़े मामले में समाचार पत्र के जरिए नोटिस तामील कराने को कहा है.

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी, 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक आवेदन...फरवरी मेंं परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा (3rd grade teacher recruitment exam) के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है. अभ्यर्थी 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक के लिए आवेदन कर सकेंगे.

Anokhi Shadi : मेरो तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोय...और पूजा सिंह हो गई ठाकुरजी की मीरा

जयपुर के गोविंदगढ़ के पास नरसिंहपुरा गांव में 8 दिसंबर को एक अनोखी शादी हुई. 30 साल की पूजा सिंह ने गांव के मंदिर में विराजमान भगवान ठाकुरजी से शादी कर ली. पूजा सिंह ने बाकायदा एक विवाह समारोह में परिजनों और शुभचिंतकों के बीच ठाकुरजी की प्रतिमा के साथ विवाह से जुड़ी सभी रीति-रिवाज को संपन्न किया. यहां जानिए इस अनोखी शादी की पूरी कहानी...

Jodhpur Cylinder Blast : मंत्री गुढ़ा ने शेरगढ़ मामले में सरकार की सहायता राशि को नाकाफी और शर्म की बात बताया

सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने शेरगढ़ हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. गुढ़ा ने इस मामले में गहलोत सरकार की सहायता को शर्म की बात बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.