ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - मानगढ़ धाम से प्रधानमंत्री

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 8:59 AM IST

Special : मानगढ़ धाम से प्रधानमंत्री करेंगे राजस्थान में चुनावी शंखनाद, आदिवासियों के जरीए सत्ता वापसी की तैयारी

वर्ष 2023 के अंत तक राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रदेश में कांग्रेस अभी अंतर्कलह में उलझी हुई है. जबकि प्रमुख विपक्षी दल ने अपनी चुनावी रणभेरी बजाने की तैयारी पूरी कर (PM Modi Visit to Mangarh Dham) ली है. बीजेपी की और से इस चुनावी रण का शंखनाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम से करने जा रहे हैं.

आमागढ़ लेपर्ड सफारी में विदेशी पर्यटकों का हंगामा!

जयपुर की आमागढ़ लेपर्ड सफारी (Amagarh Leopard Safari of Jaipur) में विदेशी पर्यटकों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसको लेकर सोमवार शाम को जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि जिप्सी संचालक ने ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर बेल्जियम से आए पर्यटकों से अतिरिक्त किराए की वसूली (fraud from foreign tourist in jaipur) की. जिसकी जानकारी के बाद पर्यटक आग बबूला हो गए और हंगामा शुरू कर दिए.

Rajasthan High Court: कांस्टेबल के वकील को थप्पड़ मारने के मामले में कोर्ट ने सुनाया ये फैसला...

एक पुलिस कांस्टेबल के कोर्ट की अवमानना मामले में गवाह के रूप में पेश होते हुए बचाव पक्ष के वकील को थप्पड़ मारने के मामले में हाईकोर्ट ने 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया (Court decision on constable who slapped advocate) है. मामले पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि कोर्ट की महिमा महत्वपूर्ण है. इस मामले में कांस्टेबल ने बिना शर्त माफी भी मांग ली थी.

सीएम गहलोत का मोरबी दौरा, कहा- हादसे की जांच के लिए बने उच्च स्तरीय कमेटी

गुजरात के मोरबी में हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटनास्थल का (Morbi bridge collapsed in Gujarat) दौरा किया. सीएम ने हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही गहलोत ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

बाल वाटिकाओं में लगाए जाएंगे एनटीटी शिक्षक, करना होगा तीन महीने का अंग्रेजी ब्रिज कोर्स

प्रदेश की गहलोत सरकार ने एनटीटी शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है. अब NTT शिक्षक बाल वाटिकाओं में लगाये (NTT teachers to be appointed in Bal Vatikas) जायेंगे. इसके लिए सरकार इन सभी शिक्षकों को तीन महीने का अंग्रेजी में ब्रिज कोर्स कराएगी. इनके वेतन और मानदेय भी शिक्षा विभाग की ओर से दिए जाएंगे.

NCW अध्यक्ष का राजस्थान DPG पर बड़ा आरोप, कहा- लाठर महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं...

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मौजूदा डीजीपी पर आरोप लगाया है (Rekha Sharma allegations on DGP) कि वो प्रदेश की महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं. आयोग तीन दिन से उनसे मिलने का समय मांग रहा है, लेकिन वो मिलना नहीं चाह रहे हैं. बात की तो जवाब दिया कि मैं रिटायर होने वाला हूं. अपने पर्सनल काम वाइंड अप कर रहा हूं. बात करने के लिए जूनियर को भेजता हूं.

RSCW अध्यक्ष रेहाना रियाज ने बच्चियों के खरीद-फरोख्त मामले को बताया पुराना, भाजपा पर साधा निशाना

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा (Rehana Rayaz visits Bhilwara) पहुंची. भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक के साथ पंडेर की घटना को लेकर बैठक ली. इस दौरान रेहाना रियाज ने गहलोत सरकार के महिला अत्याचार के प्रति संवेदनशील होने की वकालत की.

धर्मेंद्र राठौड़ और गावड़िया को डोटासरा की चेतावनी, कहा- मर्यादा में रहें...गाइडलाइन का ध्यान रखें

कांग्रेस नेताओं के बयानबाजी फिर पार्टी की मुश्किल बढ़ा दी है. विधायक रामनिवास गावड़िया और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के बीच बयानबाजी पर (Dotasara warning to Dharmendra Rathod and Gavadia) पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को मर्यादा में रहने की चेतावनी देने के साथ गाइडलाइन को लेकर भी चेताया.

Rajasthan Integration Day : अगर पाकिस्तान में जा मिलता जोधपुर तो आज नहीं होता राजस्थान का ये स्वरूप...

राजस्थान के इतिहास के पन्नों में राजनैतिक दांव-पेंच और कूटनीति के कई किस्से (History of How Jodhpur was included in India) दर्ज हैं. इनमें से एक है जोधपुर के भारत में विलय होने की कहानी. तत्कालीन महाराज हनवंत सिंह जोधपुर को पाकिस्तान में शामिल करना चाहते थे. इसके कारण पूरे मारवाड़ सहित राजनीतिकों में कई दिनों तक उथल-पुथल मची रही और आजादी के 4 दिन पहले जोधपुर भारत का अभिन्न हिस्सा बन गया. देखिए ये रिपोर्ट.

Petrol Diesel in Rajasthan: मंगलवार का रेट जारी, जानिए क्या है दाम

Petrol Diesel Rate, हर सुबह की तरह आज इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने देश में पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. राजस्थान में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए और 1 लीटर डीजल की 93.72 रुपए है.

Special : मानगढ़ धाम से प्रधानमंत्री करेंगे राजस्थान में चुनावी शंखनाद, आदिवासियों के जरीए सत्ता वापसी की तैयारी

वर्ष 2023 के अंत तक राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रदेश में कांग्रेस अभी अंतर्कलह में उलझी हुई है. जबकि प्रमुख विपक्षी दल ने अपनी चुनावी रणभेरी बजाने की तैयारी पूरी कर (PM Modi Visit to Mangarh Dham) ली है. बीजेपी की और से इस चुनावी रण का शंखनाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम से करने जा रहे हैं.

आमागढ़ लेपर्ड सफारी में विदेशी पर्यटकों का हंगामा!

जयपुर की आमागढ़ लेपर्ड सफारी (Amagarh Leopard Safari of Jaipur) में विदेशी पर्यटकों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसको लेकर सोमवार शाम को जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि जिप्सी संचालक ने ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर बेल्जियम से आए पर्यटकों से अतिरिक्त किराए की वसूली (fraud from foreign tourist in jaipur) की. जिसकी जानकारी के बाद पर्यटक आग बबूला हो गए और हंगामा शुरू कर दिए.

Rajasthan High Court: कांस्टेबल के वकील को थप्पड़ मारने के मामले में कोर्ट ने सुनाया ये फैसला...

एक पुलिस कांस्टेबल के कोर्ट की अवमानना मामले में गवाह के रूप में पेश होते हुए बचाव पक्ष के वकील को थप्पड़ मारने के मामले में हाईकोर्ट ने 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया (Court decision on constable who slapped advocate) है. मामले पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि कोर्ट की महिमा महत्वपूर्ण है. इस मामले में कांस्टेबल ने बिना शर्त माफी भी मांग ली थी.

सीएम गहलोत का मोरबी दौरा, कहा- हादसे की जांच के लिए बने उच्च स्तरीय कमेटी

गुजरात के मोरबी में हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटनास्थल का (Morbi bridge collapsed in Gujarat) दौरा किया. सीएम ने हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही गहलोत ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

बाल वाटिकाओं में लगाए जाएंगे एनटीटी शिक्षक, करना होगा तीन महीने का अंग्रेजी ब्रिज कोर्स

प्रदेश की गहलोत सरकार ने एनटीटी शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है. अब NTT शिक्षक बाल वाटिकाओं में लगाये (NTT teachers to be appointed in Bal Vatikas) जायेंगे. इसके लिए सरकार इन सभी शिक्षकों को तीन महीने का अंग्रेजी में ब्रिज कोर्स कराएगी. इनके वेतन और मानदेय भी शिक्षा विभाग की ओर से दिए जाएंगे.

NCW अध्यक्ष का राजस्थान DPG पर बड़ा आरोप, कहा- लाठर महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं...

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मौजूदा डीजीपी पर आरोप लगाया है (Rekha Sharma allegations on DGP) कि वो प्रदेश की महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं. आयोग तीन दिन से उनसे मिलने का समय मांग रहा है, लेकिन वो मिलना नहीं चाह रहे हैं. बात की तो जवाब दिया कि मैं रिटायर होने वाला हूं. अपने पर्सनल काम वाइंड अप कर रहा हूं. बात करने के लिए जूनियर को भेजता हूं.

RSCW अध्यक्ष रेहाना रियाज ने बच्चियों के खरीद-फरोख्त मामले को बताया पुराना, भाजपा पर साधा निशाना

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा (Rehana Rayaz visits Bhilwara) पहुंची. भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक के साथ पंडेर की घटना को लेकर बैठक ली. इस दौरान रेहाना रियाज ने गहलोत सरकार के महिला अत्याचार के प्रति संवेदनशील होने की वकालत की.

धर्मेंद्र राठौड़ और गावड़िया को डोटासरा की चेतावनी, कहा- मर्यादा में रहें...गाइडलाइन का ध्यान रखें

कांग्रेस नेताओं के बयानबाजी फिर पार्टी की मुश्किल बढ़ा दी है. विधायक रामनिवास गावड़िया और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के बीच बयानबाजी पर (Dotasara warning to Dharmendra Rathod and Gavadia) पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को मर्यादा में रहने की चेतावनी देने के साथ गाइडलाइन को लेकर भी चेताया.

Rajasthan Integration Day : अगर पाकिस्तान में जा मिलता जोधपुर तो आज नहीं होता राजस्थान का ये स्वरूप...

राजस्थान के इतिहास के पन्नों में राजनैतिक दांव-पेंच और कूटनीति के कई किस्से (History of How Jodhpur was included in India) दर्ज हैं. इनमें से एक है जोधपुर के भारत में विलय होने की कहानी. तत्कालीन महाराज हनवंत सिंह जोधपुर को पाकिस्तान में शामिल करना चाहते थे. इसके कारण पूरे मारवाड़ सहित राजनीतिकों में कई दिनों तक उथल-पुथल मची रही और आजादी के 4 दिन पहले जोधपुर भारत का अभिन्न हिस्सा बन गया. देखिए ये रिपोर्ट.

Petrol Diesel in Rajasthan: मंगलवार का रेट जारी, जानिए क्या है दाम

Petrol Diesel Rate, हर सुबह की तरह आज इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने देश में पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. राजस्थान में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए और 1 लीटर डीजल की 93.72 रुपए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.