जयपुर. प्रदेश में हो रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के बीच राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बेरोजगारों के लिए एक और भर्ती परीक्षा की संशोधित विज्ञप्ति जारी की है. बोर्ड ने सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा की संशोधित विज्ञप्ति जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन की तारीख को 25 फरवरी से बढ़ाकर 2 मार्च कर दिया है. बोर्ड ने 5 दिन का अतिरिक्त समय देते हुए अभ्यर्थियों को स्पष्ट हिदायत दी है कि इसके बाद आवेदन के लिए कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा.
राजस्थान सूचना सहायक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बीते दिनों कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 2730 पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया था. साथ ही अभ्यर्थियों से 27 जनवरी से 25 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इस अवधि को अब 5 दिन के लिए और बढ़ाते हुए 2 मार्च किया गया है. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 450 रुपए, ओबीसी वर्ग के 350 रुपए और एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थी 250 रुपए आवेदन शुल्क जमा करा कर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे.
पढ़ें: Employment in Rajasthan : सूचना सहायक के 2730 पदों पर भर्ती, 27 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन
सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने का ये आखिरी मौका होगा. इस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों का ग्रेड पे 2800 रुपए होगा. आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कंप्यूटर विज्ञान से स्नातक अभ्यर्थियों के लिए ये भर्ती परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है. जिसमें न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद सूचना सहायक के 38 नए पद सृजित
हालांकि मानदंडों के अनुसार आयु में छूट का भी प्रावधान रखा गया है. कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा के अनुसार फिलहाल परीक्षा की तारीखें तय नहीं की गई हैं. क्योंकि अभी स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाएं और घरेलू परीक्षाएं आयोजित होनी हैं. सूचना सहायक भर्ती परीक्षा को स्कूलों के बोर्ड एग्जाम के बाद आयोजित कराया जाएगा. संभवत: ये परीक्षा जून या जुलाई महीने में आयोजित कराई जाएगी.