जयपुर. बागी होकर छात्रसंघ चुनाव लड़ने वाले छात्रों के खिलाफ एनएसयूआई ने बड़ी कार्रवाई की है. एनएसयूआई (NSUI) ने 6 छात्र नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इनमें मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल, जेएनयू जोधपुर में एसएफआई से चुनाव लड़ रहे अरविंद भाटी, RU में निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी प्रतापभानू मीणा के साथ-साथ आलोक शर्मा, सुंदर बैराड और अशोक बुरिया को भी NSUI से निकाल दिया गया है. एनएसयूआई राजस्थान प्रभारी गुरजोत संधू ने आदेश जारी किए हैं.
NSUI ने 6 छात्र नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित - NSUI expels 6 student leaders
राजस्थान एनएसयूआई ने 6 छात्र नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इनमें मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल सहित 6 छात्र नेता शामिल हैं.
जयपुर. बागी होकर छात्रसंघ चुनाव लड़ने वाले छात्रों के खिलाफ एनएसयूआई ने बड़ी कार्रवाई की है. एनएसयूआई (NSUI) ने 6 छात्र नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इनमें मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल, जेएनयू जोधपुर में एसएफआई से चुनाव लड़ रहे अरविंद भाटी, RU में निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी प्रतापभानू मीणा के साथ-साथ आलोक शर्मा, सुंदर बैराड और अशोक बुरिया को भी NSUI से निकाल दिया गया है. एनएसयूआई राजस्थान प्रभारी गुरजोत संधू ने आदेश जारी किए हैं.