जयपुर. कांग्रेस पार्टी की ओर से राजस्थान के विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. खास बात यह है कि इस बार राजस्थान में विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू होंगी. आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाए गए मधुसूदन मिस्त्री आज जयपुर पहुंचे हैं, जो कल यानी 11 अगस्त को कांग्रेस नेताओं ओर लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए पर्यवेक्षकों की बैठक लेंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के बाकी पर्यवेक्षकों भी जयपुर पहुंचेंगे.
प्रदेश की राजधानी जयपुर पहुंचे मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की योजनाएं बेहतर है. इससे आने वाले समय में राजस्थान की आर्थिक स्थिति और बेहतर होगी. साथ ही ईडी की कार्रवाई को लेकर भी मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा अपनी आदत से मजबूर है. वह नकारात्मक राजनीति करती है और नेगेटिव तरीकों से डरा- धमकाकर चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन कांग्रेस डरेगी नहीं और राजस्थान में इस बार जनता के समर्थन से बहुमत से सरकार रिपीट होगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा का काम ही हो हल्ला मचाना है. कांग्रेस का काम लोगों का काम करना और गरीबों को आगे बढ़ाना है. जिसमें कांग्रेस जुटी हुई है और बहुमत से राजस्थान में कांग्रेस पार्टी सरकार दोबारा बनाएगी. बता दें कि मधुसूदन मिस्त्री को कांग्रेस आलाकमान ने आगामी राजस्थान विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. जो कल यानी शुक्रवार 11 अगस्त को राज्य के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
पढ़़ें Rajasthan Free Smartphone scheme : मुख्यमंत्री गहलोत आज से महिलाओं को बाटेंगे स्मार्ट फोन