जयपुर. राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 125 नए मरीज मिले, जिनमें सर्वाधिक 23 मरीज जयपुर और उदयपुर से 21 मरीज हैं. हालांकि, कोरोना की रफ्तार अब दिन-ब-दिन कम होती जा रही है, लेकिन गुरुवार को एक दिन में कोरोना से 3 मरीजों की मौत भी हो गई. इनमें से 2 मरीजों की मौत जयपुर में और एक मरीज की मौत जोधपुर में हुई है. इन तीनों मौतों को मिलाकर राजस्थान में 2019 से अब तक कुल 9709 मौतें हो चुकी हैं.
राजस्थान में कुल 1797 एक्टिव कोरोना के मरीज हैं, जिनमें जयपुर में 429, उदयपुर में 204, बीकानेर में 121, अजमेर में 133, भरतपुर में 96 एक्टिव मरीज हैं. बाकी जिलों में भी 1 से 77 तक एक्टिव कोरोना मरीज हैं. राजस्थान में करौली एकमात्र वो जिला है जहां आज की तारीख में राजस्थान में एक भी कोरोना का एक्टिव मरीज नहीं है. सुखद बात यह भी है कि राजस्थान में आज 1 दिन में 470 कोरोना से प्रभावित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि पॉजिटिव आने वालों की संख्या 125 ही है.
पढ़ें : Tourists in Rajasthan : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच देसी-विदेशी सैलानियों से गुलजार गुलाबी शहर
ऐसे में अप्रैल महीने में कोरोना ने जो गति पकड़ी थी, उसमें काफी हद तक कमी आ चुकी है. वहीं, आईपीएल मैचों को लेकर जो शंका जताई जा रही थी कि भीड़ बढ़ने से कोरोना के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी, उसमें काफी हद तक राजस्थान को राहत मिली है. कोरोना के मरीजों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है. गुरुवार को जिन जिलों में एक भी पॉजिटिव कोरोना मरीज नहीं मिला, उनमें बारां, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, गंगानगर, जालोर, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर और टोंक जिले हैं. वहीं, अजमेर में 9, अलवर में 1, बांसवाड़ा में 2, भरतपुर में 10, बीकानेर में 13, बूंदी में 1, दौसा में 1, धौलपुर में 3, हनुमानगढ़ में 1, जयपुर में 23, जैसलमेर में 1, जालोर में 1, झालावाड़ में 1, झुंझुनू में 3, जोधपुर में 5, कोटा में 3, नागौर में 10, पाली में 10, सीकर में 5, सिरोही में 2 और उदयपुर में 21 नए कोरोना मरीज मिले हैं.