ETV Bharat / state

गोविंद मेघवाल बोले- भाजपा में लालकृष्ण आडवाणी की हालत 'विधवा चाची' जैसी, कैलाश मेघवाल का भविष्य तय कर रहे नौसिखिया अर्जुन मेघवाल - ETV Bharat Rajasthan News

मंत्री गोविंद मेघवाल ने सोमवार को भाजपा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आज भाजपा में लालकृष्ण आडवाणी की हालत विधवा चाची जैसी हो गई है. साथ ही उन्होंने अर्जुन मेघवाल को नौसिखिया बताते हुए कहा कि वो कैलाश मेघवाल का भविष्य तय कर रहे, ये दुर्भाग्य की बात है.

Govind Meghwal Targets Union Minister Arjun Meghwal
Govind Meghwal Targets Union Minister Arjun Meghwal
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2023, 5:43 PM IST

गोविंद मेघवाल का बड़ा बयान...

जयपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल अभी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल से नाराज चल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर बयान देने के चलते कैलाश मेघवाल को भाजपा ने कारण बताओं नोटिस भी दिया है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल यह आरोप भी लगाते हुए नजर आ रहे हैं कि कैलाश मेघवाल कांग्रेस के संपर्क में हैं. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए गहलोत सरकार में मंत्री गोविंद मेघवाल ने भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर बयान दिया है.

आडवाणी की हालत विधवा चाची जैसी : मंत्री गोविंद मेघवाल ने कहा कि भाजपा में लालकृष्ण आडवाणी की हालत विधवा चाची जैसी हो गई है. राजस्थान भाजपा में सबसे वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल हैं, जिसने अपना पूरा जीवन अविवाहित रहकर आरएसएस और बीजेपी की सेवा की. आज-कल के नौसिखिया अर्जुन मेघवाल, जो राजनीति की एबीसीडी नहीं जानते वह कहते हैं कैलाश मेघवाल को कांग्रेस टिकट दे रही है, इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता.

पढ़ें. Rajasthan assembly election 2023: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बोले-कैलाश मेघवाल को चाहिए कांग्रेस की टिकट

पढ़ें. Rajasthan: परिवर्तन यात्रा से पहले कैलाश मेघवाल का विवादित बयान, कहा- अर्जुन राम मेघवाल भ्रष्टाचारी, पीएम को लिखूंगा पत्र

कल उनकी भी वही हालत होगी : गोविंद मेघवाल ने कहा कि भाजपा में यही चल रहा है. वसुंधरा राजे अपना अस्तित्व बचाने में लगीं हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा कांग्रेस पार्टी में नहीं होता. कांग्रेस पार्टी में छोटे से छोटे कार्यकर्ता को सम्मानित किया जाता है. उन्होंने कहा कि आज कैलाश मेघवाल का भविष्य अर्जुन मेघवाल तय कर रहे हैं, इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता. भाजपा में किसी के भविष्य का पता नहीं है. वहां एक ही डंडा है आरएसएस का, जिसने अंग्रेजो की गुलामी की अंग्रेजों के मुखबिर बनकर जिया. आजादी में नाखून नहीं कटवाए और आज वह राष्ट्रभक्त बन रहे हैं. अर्जुन राम को पता नहीं है कि जो आज कैलाश मेघवाल की बेइज्जती कर रहे हैं, वह कल उनकी भी हालत होगी.

गोविंद मेघवाल का बड़ा बयान...

जयपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल अभी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल से नाराज चल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर बयान देने के चलते कैलाश मेघवाल को भाजपा ने कारण बताओं नोटिस भी दिया है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल यह आरोप भी लगाते हुए नजर आ रहे हैं कि कैलाश मेघवाल कांग्रेस के संपर्क में हैं. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए गहलोत सरकार में मंत्री गोविंद मेघवाल ने भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर बयान दिया है.

आडवाणी की हालत विधवा चाची जैसी : मंत्री गोविंद मेघवाल ने कहा कि भाजपा में लालकृष्ण आडवाणी की हालत विधवा चाची जैसी हो गई है. राजस्थान भाजपा में सबसे वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल हैं, जिसने अपना पूरा जीवन अविवाहित रहकर आरएसएस और बीजेपी की सेवा की. आज-कल के नौसिखिया अर्जुन मेघवाल, जो राजनीति की एबीसीडी नहीं जानते वह कहते हैं कैलाश मेघवाल को कांग्रेस टिकट दे रही है, इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता.

पढ़ें. Rajasthan assembly election 2023: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बोले-कैलाश मेघवाल को चाहिए कांग्रेस की टिकट

पढ़ें. Rajasthan: परिवर्तन यात्रा से पहले कैलाश मेघवाल का विवादित बयान, कहा- अर्जुन राम मेघवाल भ्रष्टाचारी, पीएम को लिखूंगा पत्र

कल उनकी भी वही हालत होगी : गोविंद मेघवाल ने कहा कि भाजपा में यही चल रहा है. वसुंधरा राजे अपना अस्तित्व बचाने में लगीं हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा कांग्रेस पार्टी में नहीं होता. कांग्रेस पार्टी में छोटे से छोटे कार्यकर्ता को सम्मानित किया जाता है. उन्होंने कहा कि आज कैलाश मेघवाल का भविष्य अर्जुन मेघवाल तय कर रहे हैं, इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता. भाजपा में किसी के भविष्य का पता नहीं है. वहां एक ही डंडा है आरएसएस का, जिसने अंग्रेजो की गुलामी की अंग्रेजों के मुखबिर बनकर जिया. आजादी में नाखून नहीं कटवाए और आज वह राष्ट्रभक्त बन रहे हैं. अर्जुन राम को पता नहीं है कि जो आज कैलाश मेघवाल की बेइज्जती कर रहे हैं, वह कल उनकी भी हालत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.