ETV Bharat / state

गहलोत कैंप के नेताओं का अजय माकन पर बड़ा आरोप- मानेसर गैंग के छुपाए पाप - सचिन पायलट

राजस्थान के सियासी संग्राम के बीच गुरुवार को गहलोत कैंप के नेताओं ने राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन पर हमला किया है. साथ ही उन्होंने वेदप्रकाश सोलंकी पर भाजपा से मिले होने का आरोप लगाया.

Govind meghwal and dharmendra rathore
गहलोत कैंप के नेता
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 2:00 PM IST

जयपुर. राजस्थान के सियासी संग्राम के बीच पायलट कैंप के विधायक मुरारी लाल मीणा और वेद सोलंकी के सवालों का जवाब देने आज मंत्री गोविंद मेघवाल और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ सामने आए. इस दौरान उन्होंने वेद सोलंकी पर जयपुर जिला प्रमुख के चुनाव के दौरान भाजपा से मिले होने के सबूत सामने रखे बल्कि उन्हें भाजपा के साथ मिलकर जयपुर जिला प्रमुख भाजपा का बनाने के षड्यंत्र करने के आरोप लगाए.

इसके साथ ही दोनों नेताओं ने राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अजय माकन पर हमला किया है. दोनों ने साफ तौर पर कहा कि 2021 में जब जयपुर जिला प्रमुख के मामले में प्रदेश कांग्रेस और चुनाव के प्रभारी की ओर से रिपोर्ट दिल्ली अजय माकन को भेजी गई, लेकिन उसके बावजूद भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ को एक ही दिन में अनुशासनहीनता का नोटिस थमा दिया. दोनों नेताओं ने अजय माकन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अजय माकन की भूमिका शुरू से ही संदिग्ध रही है.

पढ़ें- Rajasthan Politics: गद्दार कौन आलाकमान ही कर ले फैसला, हम मध्यावधि चुनाव के लिए भी तैयार हैं -मुरारी लाल मीणा

जयपुर. राजस्थान के सियासी संग्राम के बीच पायलट कैंप के विधायक मुरारी लाल मीणा और वेद सोलंकी के सवालों का जवाब देने आज मंत्री गोविंद मेघवाल और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ सामने आए. इस दौरान उन्होंने वेद सोलंकी पर जयपुर जिला प्रमुख के चुनाव के दौरान भाजपा से मिले होने के सबूत सामने रखे बल्कि उन्हें भाजपा के साथ मिलकर जयपुर जिला प्रमुख भाजपा का बनाने के षड्यंत्र करने के आरोप लगाए.

इसके साथ ही दोनों नेताओं ने राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अजय माकन पर हमला किया है. दोनों ने साफ तौर पर कहा कि 2021 में जब जयपुर जिला प्रमुख के मामले में प्रदेश कांग्रेस और चुनाव के प्रभारी की ओर से रिपोर्ट दिल्ली अजय माकन को भेजी गई, लेकिन उसके बावजूद भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ को एक ही दिन में अनुशासनहीनता का नोटिस थमा दिया. दोनों नेताओं ने अजय माकन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अजय माकन की भूमिका शुरू से ही संदिग्ध रही है.

पढ़ें- Rajasthan Politics: गद्दार कौन आलाकमान ही कर ले फैसला, हम मध्यावधि चुनाव के लिए भी तैयार हैं -मुरारी लाल मीणा

पढ़ें- धर्मेंद्र राठौड़ कांग्रेस-भाजपा का रजिस्टर्ड दलालः पायलट समर्थक MLA का बयान

पढ़ें- सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे अशोक गहलोत, हो सकता है बड़ा फैसला!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.