जयपुर. राजस्थान के सियासी संकट (Rajasthan Political Crisis) का कोई समाधान निकल जाएगा या अभी उठापटक और लंबी खिंचेगी, इस पर अभी तक संशय है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंच चुके हैं. केसी वेणुगोपाल भी 10 जनपथ पहुंचे हैं. इससे पहले गहलोत ने जोधपुर हाउस में कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक से मुलाकात की.
गहलोत से पहले एंटनी की सोनिया से मुलाकात- राजस्थान में सियासी खींचतान और विधायकों के तेवर दिखाने के बाद अशोक गहलोत पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं तो वहीं उनके पहुंचने से पहले कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति के प्रमुख एके एंटनी ने सोनिया गांधी से मुलाकात की. एके एंटनी ने सोनिया गांधी से हुई मुलाकात को लेकर कहा है कि हमने पार्टी और राजनीतिक मामलों को लेकर चर्चा की. एके एंटनी से पवन बंसल ने भी मुलाकात की है.
पढ़ें- Rajasthan Political Crisis: दिल्ली में गहलोत और पायलट, दो दिनों में बड़े बदलाव के संकेत!
गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने गहलोत को पार्टी के शीर्ष पद के लिए चुना था, लेकिन उनके समर्थक विधायकों का विद्रोह, जो रविवार को उनकी जानकारी के बिना नहीं होता, अब अनुभवी नेता के साफ-सुथरे करियर पर एक धब्बे के रूप में देखा जा रहा है. एआईसीसी के वरिष्ठ पदाधिकारी ने इस बात का संकेत देते हुए कहा कि कांग्रेस प्रमुख शीर्ष पद के लिए गहलोत के प्रतिस्थापन की पहचान करने की कोशिश कर रहे थे. सोनिया गांधी देश भर के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर रही हैं, कि गतिरोध कैसे समाप्त किया जाए.
पढ़ें- सियासी घमासान के बीच दिल्ली पहुंचे गहलोत, आज साफ होगी तस्वीर
पढ़ें- Rajasthan Next CM : दिग्विजय सिंह से बैरवा की लंबी चर्चा, कर चुके हैं पायलट की पैरवी...