ETV Bharat / state

राजस्थान में स्कूली बच्चियां बनेंगी मजबूत, हर खतरा होगा दूर, बना ये खास प्लान

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 7:07 PM IST

स्कूली बच्चियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए (police will give self defense training) शिक्षा विभाग और पुलिस ने हाथ मिलाया है. राजस्थान पुलिस 500 महिला शारीरिक शिक्षकों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देगी. इसके बाद ये सभी पीटीआई अपने स्कूलों में बच्चियों को पारंगत करेंगे.

police will give self defense training,  self defense training to 500 women PTI
राजस्थान में स्कूली बच्चियां बनेंगी मजबूत.

जयपुर. स्कूली बच्चियों के साथ लगातार बढ़ती छेड़छाड़ की घटनाओं के बीच बेटियों को ऐसे हालात से निपटने को मजबूत बनाने के लिए राजस्थान पुलिस और शिक्षा विभाग ने हाथ मिलाया है. इसके तहत राजस्थान पुलिस की ओर से 500 महिला शारीरिक शिक्षकों (पीटीआई) को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी. पहले चरण में 100 पीटीआई की ट्रेनिंग 3 से 14 जुलाई तक राजस्थान पुलिस अकादमी में होगी. इसके बाद ये महिला पीटीआई अपने स्कूल में जाकर बच्चियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगी.

प्रशिक्षण देकर करेंगे पारंगतः राजस्थान पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग की 500 महिला पीटीआई को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर पारंगत किया जाएगा, ताकि वह अपने स्कूल में बच्चों को प्रशिक्षित कर सकें. उन्हें किसी भी विपरीत परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार कर उन्हें मजबूत बना सके. इसके साथ ही इन पीटीआई को महिला अधिकारों और कानूनों की भी जानकारी दी जाएगी. ये इन अधिकारों और कानूनों के बारे में बच्चियों को सजग करेंगी. इसके लिए 10 दिवसीय 'ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर सेल्फ डिफेंस टेक्निक्स फॉर वूमेन' का आयोजन किया जाएगा. इसके पहले चरण में 3 से 14 जुलाई तक 100 महिला पीटीआई को प्रशिक्षित किया जाएगा.

पढ़ेंः स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ मनचलों को पड़ेगी भारी, सरकारी स्कूलों में सिखाए जाएंगे आत्म रक्षा के गुर

एडवांस रिफ्रेशर कोर्स भी करवाएंगेः आरपीए के सहायक निदेशक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि राजस्थान पुलिस और शिक्षा विभाग की साझेदारी से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस प्रशिक्षण के कुछ महीने बाद इन सभी को पांच दिवसीय एडवांस लेवल का रिफ्रेशर कोर्स भी करवाया जाएगा. इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण में महिला शारीरिक शिक्षकों को इन्डोर और आउटडोर दोनों ही रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा.

कानूनों की भी दी जाएगी जानकारीः अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीणा ने बताया कि इस कोर्स के तहत आउटडोर प्रशिक्षण में शारीरिक रूप से सक्षम बनाने के साथ ही आत्मरक्षा की तकनीकों की जानकारी दी जाएगी. इन्डोर प्रशिक्षण में पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देने के साथ ही महिलाओं व छात्र- छात्राओं के अधिकारों और कानूनों के बारे में सजग किया जाएगा. कानून में हुए नए संशोधनों, महिला सुरक्षा कानून, बालकों की सुरक्षा, लैंगिक अपराध एवं बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

जयपुर. स्कूली बच्चियों के साथ लगातार बढ़ती छेड़छाड़ की घटनाओं के बीच बेटियों को ऐसे हालात से निपटने को मजबूत बनाने के लिए राजस्थान पुलिस और शिक्षा विभाग ने हाथ मिलाया है. इसके तहत राजस्थान पुलिस की ओर से 500 महिला शारीरिक शिक्षकों (पीटीआई) को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी. पहले चरण में 100 पीटीआई की ट्रेनिंग 3 से 14 जुलाई तक राजस्थान पुलिस अकादमी में होगी. इसके बाद ये महिला पीटीआई अपने स्कूल में जाकर बच्चियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगी.

प्रशिक्षण देकर करेंगे पारंगतः राजस्थान पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग की 500 महिला पीटीआई को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर पारंगत किया जाएगा, ताकि वह अपने स्कूल में बच्चों को प्रशिक्षित कर सकें. उन्हें किसी भी विपरीत परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार कर उन्हें मजबूत बना सके. इसके साथ ही इन पीटीआई को महिला अधिकारों और कानूनों की भी जानकारी दी जाएगी. ये इन अधिकारों और कानूनों के बारे में बच्चियों को सजग करेंगी. इसके लिए 10 दिवसीय 'ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर सेल्फ डिफेंस टेक्निक्स फॉर वूमेन' का आयोजन किया जाएगा. इसके पहले चरण में 3 से 14 जुलाई तक 100 महिला पीटीआई को प्रशिक्षित किया जाएगा.

पढ़ेंः स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ मनचलों को पड़ेगी भारी, सरकारी स्कूलों में सिखाए जाएंगे आत्म रक्षा के गुर

एडवांस रिफ्रेशर कोर्स भी करवाएंगेः आरपीए के सहायक निदेशक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि राजस्थान पुलिस और शिक्षा विभाग की साझेदारी से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस प्रशिक्षण के कुछ महीने बाद इन सभी को पांच दिवसीय एडवांस लेवल का रिफ्रेशर कोर्स भी करवाया जाएगा. इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण में महिला शारीरिक शिक्षकों को इन्डोर और आउटडोर दोनों ही रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा.

कानूनों की भी दी जाएगी जानकारीः अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीणा ने बताया कि इस कोर्स के तहत आउटडोर प्रशिक्षण में शारीरिक रूप से सक्षम बनाने के साथ ही आत्मरक्षा की तकनीकों की जानकारी दी जाएगी. इन्डोर प्रशिक्षण में पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देने के साथ ही महिलाओं व छात्र- छात्राओं के अधिकारों और कानूनों के बारे में सजग किया जाएगा. कानून में हुए नए संशोधनों, महिला सुरक्षा कानून, बालकों की सुरक्षा, लैंगिक अपराध एवं बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.