ETV Bharat / state

सीएम अशोक गहलोत की चेतावनी के 9 दिन बाद पुलिस का एक्शन, प्रदेशभर से दबोचे गए 8,950 बदमाश - Rajasthan Police in action

बीते 16 अप्रैल को पुलिस दिवस के मौके पर अपराधियों को चेतावनी देते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि वे सरेंडर कर दें, नहीं तो उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा. वहीं, सीएम की चेतावनी के नौ दिन बाद मंगलवार को पूरे प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की गई और इस दौरान पुलिस ने 8,950 बदमाशों को गिरफ्तार (Rajasthan Police in action) किया.

Rajasthan Police in action against criminal
Rajasthan Police in action against criminal
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 10:53 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सभी जिलों में मंगलवार को पुलिस ने अलसुबह एक साथ छापेमारी की कार्रवाई करते हुए बदमाशों की नींद उड़ा दी. डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देशन और एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की मॉनिटरिंग में प्रदेश के सभी जिलों में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने 8 हजार से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया. मौके से अवैध हथियार, शराब और मादक पदार्थों के तस्करों के साथ ही खनन माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.

सीएम की चेतावनी के बाद पुलिस का एक्शन - बता दें कि 16 अप्रैल को पुलिस दिवस के मौके पर राजस्थान पुलिस अकादमी में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बदमाशों को खुले शब्दों में चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि प्रदेश में किसी भी तरह का संगठित अपराध या माफिया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बदमाशों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा था कि वे सरेंडर कर दें, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. पुलिस उन्हें नेस्तनाबूद कर देगी.

डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि संगठित, हार्डकोर और वांछित सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 18,826 पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों की 4,143 टीमों का गठन किया गया. इन टीमों ने 12,854 ठिकानों पर दबिश देकर 8,950 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी, शराब तस्करी और अवैध हथियार के मामलों में 647 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुड़े 432 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 553 स्थायी वारंटी व उद्घोषित अपराधियों को भी इस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया. जबकि 461 हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी भी की गई है. इसके अलावा विभिन्न प्रकरणों में 6,834 निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है.

इसे भी पढ़ें - Jaipur Police in Action: संगठित अपराधियों के खिलाफ जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दबोचे गए 400 बदमाश

सीकर में दबोचे गए 389 बदमाश - सीकर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई अभियान चलाया. पुलिस ने जिलेभर में 17 अभियान चलाया और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. जिले में पुलिस की 100 टीमों ने एक साथ दबिश देकर 389 बदमाशों को गिरफ्तार किया. जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं और अवैध हथियार, गांजा तस्करी सहित कई बदमाश पकड़े गए हैं. पुलिस अधीक्षक करण शर्मा के निर्देश पर पूरे जिले में एक साथ यह अभियान चलाया गया.

पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सुबह 5 बजे एक साथ पुलिस की 100 टीमों को रवाना किया गया. जिनमें करीब 400 पुलिसकर्मी शामिल थे. इन पुलिसकर्मियों ने जिले भर में एक साथ तलाशी अभियान चलाया. इस अभियान में जिले के सभी थाना अधिकारी डीएसपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए थे. पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बदमाशों के खिलाफ एक्शन लिया है जिले भर में 389 बदमाश पकड़े गए हैं.

बाड़मेर से 111 बदमाश गिरफ्तार - बाड़मेर में पुलिस ने एक दिवसीय ऑपरेशन वज्रघात-3 के तहत कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर जिले में ऑपरेशन वज्रघात -3 चलाया गया. उन्होंने बताया कि 264 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 67 टीमों को गठित कर 217 चिन्हित स्थानों पर दबिश दी गई. इस दौरान मौके से कुल 111 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए अपराधियों में 33 वांछित, 5 स्थायी वारंटी, 38 गिरफ्तारी वारंटी और 29 संदिग्ध व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 6 अपराधी लोकल और स्पेशल एक्ट के प्रकरणों में गिरफ्तार किए गए हैं.

जयपुर. प्रदेश के सभी जिलों में मंगलवार को पुलिस ने अलसुबह एक साथ छापेमारी की कार्रवाई करते हुए बदमाशों की नींद उड़ा दी. डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देशन और एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की मॉनिटरिंग में प्रदेश के सभी जिलों में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने 8 हजार से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया. मौके से अवैध हथियार, शराब और मादक पदार्थों के तस्करों के साथ ही खनन माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.

सीएम की चेतावनी के बाद पुलिस का एक्शन - बता दें कि 16 अप्रैल को पुलिस दिवस के मौके पर राजस्थान पुलिस अकादमी में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बदमाशों को खुले शब्दों में चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि प्रदेश में किसी भी तरह का संगठित अपराध या माफिया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बदमाशों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा था कि वे सरेंडर कर दें, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. पुलिस उन्हें नेस्तनाबूद कर देगी.

डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि संगठित, हार्डकोर और वांछित सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 18,826 पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों की 4,143 टीमों का गठन किया गया. इन टीमों ने 12,854 ठिकानों पर दबिश देकर 8,950 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी, शराब तस्करी और अवैध हथियार के मामलों में 647 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुड़े 432 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 553 स्थायी वारंटी व उद्घोषित अपराधियों को भी इस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया. जबकि 461 हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी भी की गई है. इसके अलावा विभिन्न प्रकरणों में 6,834 निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है.

इसे भी पढ़ें - Jaipur Police in Action: संगठित अपराधियों के खिलाफ जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दबोचे गए 400 बदमाश

सीकर में दबोचे गए 389 बदमाश - सीकर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई अभियान चलाया. पुलिस ने जिलेभर में 17 अभियान चलाया और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. जिले में पुलिस की 100 टीमों ने एक साथ दबिश देकर 389 बदमाशों को गिरफ्तार किया. जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं और अवैध हथियार, गांजा तस्करी सहित कई बदमाश पकड़े गए हैं. पुलिस अधीक्षक करण शर्मा के निर्देश पर पूरे जिले में एक साथ यह अभियान चलाया गया.

पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सुबह 5 बजे एक साथ पुलिस की 100 टीमों को रवाना किया गया. जिनमें करीब 400 पुलिसकर्मी शामिल थे. इन पुलिसकर्मियों ने जिले भर में एक साथ तलाशी अभियान चलाया. इस अभियान में जिले के सभी थाना अधिकारी डीएसपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए थे. पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बदमाशों के खिलाफ एक्शन लिया है जिले भर में 389 बदमाश पकड़े गए हैं.

बाड़मेर से 111 बदमाश गिरफ्तार - बाड़मेर में पुलिस ने एक दिवसीय ऑपरेशन वज्रघात-3 के तहत कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर जिले में ऑपरेशन वज्रघात -3 चलाया गया. उन्होंने बताया कि 264 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 67 टीमों को गठित कर 217 चिन्हित स्थानों पर दबिश दी गई. इस दौरान मौके से कुल 111 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए अपराधियों में 33 वांछित, 5 स्थायी वारंटी, 38 गिरफ्तारी वारंटी और 29 संदिग्ध व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 6 अपराधी लोकल और स्पेशल एक्ट के प्रकरणों में गिरफ्तार किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.