ETV Bharat / state

Rajasthan Police constable suicide : रात को ड्यूटी से घर लौटा कांस्टेबल, सुबह कर ली खुदकुशी, 3 सितंबर को होनी थी बेटी की सगाई - सिपाही मंगलचंद सैनी ने की आत्महत्या

राजधानी जयपुर के दौलतपुरा थाना इलाके के राजावास में पुलिस के एक सिपाही द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. वह बनीपार्क थाने में तैनात था. मौके पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी है. सिपाही की बेटी की 3 सितंबर को सगाई होनी थी.

Constable Mangalchand saini commits suicide
सिपाही मंगलचंद सैनी ने किया सुसाइड
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2023, 1:29 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के बनीपार्क थाने में तैनात कांस्टेबल ने आज सुबह अपने घर पर खुदकुशी कर ली. वह जयपुर के दौलतपुरा थाना इलाके के राजावास में परिवार के साथ रहता था. इस घटना की जानकारी मिलने पर दौलतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया. फिलहाल खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. जयपुर (पश्चिम) डीसीपी संजीव नैन के अनुसार, दौलतपुरा थाना इलाके के राजावास में परिवार के साथ रह रहे 45 वर्षीय सिपाही मंगलचंद सैनी ने आज सुबह खुदकुशी कर ली. वह बनीपार्क थाने में तैनात थे. बीती रात थाने में एक एएसआई की विदाई का कार्यक्रम था. जिसमें भी मंगलचंद सैनी शामिल हुए थे. रात को घर जाने के बाद उसने खुदकुशी कर ली. उनका कहना है कि फिलहाल खुदकुशी के कारण साफ नहीं हो पाए हैं. हालांकि, पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है. उनके मोबाइल की भी जांच की जा रही है.

मेडिकल बोर्ड से करवाया जाएगा पोस्टमार्टम : इस घटना की जानकारी मिलने पर दौलतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कांस्टेबल मंगलचंद सैनी के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है. जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया. एफएसएल ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. दौलतपुरा थानाधिकारी दलबीर सिंह का कहना है कि खुदकुशी के कारणों को लेकर फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. इस सिलसिले में परिजनों से भी जानकारी ली गई है. स्टाफ के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.

पढ़ें अब कांस्टेबल से निरीक्षक पद तक डीपीसी के माध्यम से होगी पदोन्नति, नहीं देनी पड़ेगी लिखित परीक्षा

चार दिन बाद होनी थी बेटी की सगाई : डीसीपी संजीव नैन के अनुसार, मंगलचंद मूलतः उदयपुरवाटी का रहने वाला था. वह राजावास इलाके में मकान बनाकर परिवार के साथ यहीं रह रहा था. आगामी 3 सितंबर को बेटी की सगाई होनी थी और परिवार उसकी तैयारियों में जुटा था. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि वह कुछ समय से बीमार था. पारिवारिक कारणों से भी तनाव में होने की जानकारी मिली है. हालांकि, स्पष्ट तौर पर खुदकुशी के क्या कारण हैं. इसे लेकर दौलतपुरा थाना पुलिस जांच कर रही है.

पढ़ें दौसा में बदमाशों की गोली से घायल कांस्टेबल की जयपुर में मौत, सीएम गहलोत ने 1 करोड़ की आर्थिक मदद का किया ऐलान

जयपुर. राजधानी जयपुर के बनीपार्क थाने में तैनात कांस्टेबल ने आज सुबह अपने घर पर खुदकुशी कर ली. वह जयपुर के दौलतपुरा थाना इलाके के राजावास में परिवार के साथ रहता था. इस घटना की जानकारी मिलने पर दौलतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया. फिलहाल खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. जयपुर (पश्चिम) डीसीपी संजीव नैन के अनुसार, दौलतपुरा थाना इलाके के राजावास में परिवार के साथ रह रहे 45 वर्षीय सिपाही मंगलचंद सैनी ने आज सुबह खुदकुशी कर ली. वह बनीपार्क थाने में तैनात थे. बीती रात थाने में एक एएसआई की विदाई का कार्यक्रम था. जिसमें भी मंगलचंद सैनी शामिल हुए थे. रात को घर जाने के बाद उसने खुदकुशी कर ली. उनका कहना है कि फिलहाल खुदकुशी के कारण साफ नहीं हो पाए हैं. हालांकि, पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है. उनके मोबाइल की भी जांच की जा रही है.

मेडिकल बोर्ड से करवाया जाएगा पोस्टमार्टम : इस घटना की जानकारी मिलने पर दौलतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कांस्टेबल मंगलचंद सैनी के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है. जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया. एफएसएल ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. दौलतपुरा थानाधिकारी दलबीर सिंह का कहना है कि खुदकुशी के कारणों को लेकर फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. इस सिलसिले में परिजनों से भी जानकारी ली गई है. स्टाफ के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.

पढ़ें अब कांस्टेबल से निरीक्षक पद तक डीपीसी के माध्यम से होगी पदोन्नति, नहीं देनी पड़ेगी लिखित परीक्षा

चार दिन बाद होनी थी बेटी की सगाई : डीसीपी संजीव नैन के अनुसार, मंगलचंद मूलतः उदयपुरवाटी का रहने वाला था. वह राजावास इलाके में मकान बनाकर परिवार के साथ यहीं रह रहा था. आगामी 3 सितंबर को बेटी की सगाई होनी थी और परिवार उसकी तैयारियों में जुटा था. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि वह कुछ समय से बीमार था. पारिवारिक कारणों से भी तनाव में होने की जानकारी मिली है. हालांकि, स्पष्ट तौर पर खुदकुशी के क्या कारण हैं. इसे लेकर दौलतपुरा थाना पुलिस जांच कर रही है.

पढ़ें दौसा में बदमाशों की गोली से घायल कांस्टेबल की जयपुर में मौत, सीएम गहलोत ने 1 करोड़ की आर्थिक मदद का किया ऐलान

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.