नए साल का जश्न, दिखेंगे कई Celebrities
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1_3112newsroom_1672449972_839.jpg)
नए साल के जश्न को देखते हुए प्रदेश भर में खास सुरक्षा बंदोबस्त भी किए गए हैं. कई सिने हस्तियां भी आज राजस्थान में दिखेंगी. अभिनेता अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए (Arjun Kapoor and Malaika Arora spotted in Jaipur) हैं. वे यहां से रणथंभौर के लिए रवाना हुए. वे नए साल का जश्न रणथंभौर के एक लग्जरी रिसोर्ट में मनाएंगे. वहीं प्रदेश में नए वर्ष की पूर्व संध्या और पहले दिन पर कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. हर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी, ब्रेथ एनलाइजर से वाहन चालकों की जांच होगी.
घना में जुटा सैलानियों का सैलाब
साल का आखिरी और नए साल के पहले दिन का जश्न मनाने के लिए घना में भी पर्यटकों की अच्छी खासी तादाद दिखने लगी है. उम्मीद है कि 4 से 5 हजार की संख्या में सैलानी आज नया साल यहां मनाएंगे.
जैसलमेर में पंजाब के सीएम मान
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3_3112newsroom_1672449972_456.jpg)
साल 2022 के आखिरी दिन पंजाब के सीएम भगवंत मान जैसलमेर से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे.
RTU मामले में बहस आज
आरटीयू में पास करने की एवज में छात्रा से अस्मत मांगने के बहुचर्चित मामले में एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार की सहयोगी स्टूडेंट इशा यादव की जमानत अर्जी पर आज बहस होगी.
Rajasthan Weather Today: 9 जिलों में येलो अलर्ट
आज 31 दिसंबर को प्रदेश में कड़ाके की ठंड (weather forecast for Dec 31) पड़ेगी. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के 9 जिलों में शीतलहर और कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. आज सुबह से ही बर्फीली हवाएं चलना शुरू हो गई हैं.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6_3112newsroom_1672449972_311.jpg)
प्राकृतिक आपदा एवं अन्य मौसमी बदलाव से फसलों में होने वाले नुकसान को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है. इसके तहत रबी सीजन 2022 में गेहूं, जौं, सरसों, चना और सूरजमुखी की फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर यानी आज तय की गई है.
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में एंट्री होगी बंद
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7_3112newsroom_1672449972_511.jpg)
31 दिसंबर यानी आज नए साल की पूर्व संध्या पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन तक यात्रियों की एंट्री होगी.
इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा WhatsApp
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8_3112newsroom_1672449972_803.jpg)
मेटा स्वामित्व वाले WhatsApp कथित तौर पर पुराने सैमसंग फोन के एक ग्रुप के लिए समर्थन समाप्त कर देगा, क्योंकि कंपनी जल्द ही उन एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए समर्थन समाप्त कर सकती है, जो कम से कम Android 5.0 Lollipop (एंड्रॉइड 5.0 लॉलीपॉप) नहीं चला रहे हैं. SamMobile के अनुसार, उन उपकरणों में 7 Samsung smartphones शामिल हैं जो 2011, 2012 और 2013 में जारी किए गए थे. 31 दिसंबर 2022 के बाद इन फोन्स पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा.
SA बनाम India U19 वीमेन्स T20
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9_3112newsroom_1672449972_628.jpg)
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच अंडर-19 विमेंस सीरीज का तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा.