आम लोगों के विश्वास स्वरूपम
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1_2711newsroom_1669511644_566.jpg)
राजस्थान के राजसमंद के नाथद्वारा में स्थित विश्व की सबसे ऊंची 369 फीट की शिव प्रतिमा 'विश्वास स्वरूपम' आमजन के लिए खोल दी जाएगी. विश्वास स्वरूपम का विश्वार्पण बीते माह के अंतिम सप्ताह में ही मोरारी बापू की रामकथा के माध्यम से किया गया था. अब यहां आम आदमी भी जा पाएगा. प्रवेश के लिए व्यक्ति के पास टिकट होना जरूरी होगा. ₹200 रुपये एंट्री फीस होगी.
उदयपुर में केन्द्रीय मंत्री
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज उदयपुर दौरे पर होंगे.
आरएसएस का जोधपुर में सोशल मीडिया कन्वेंशन
आरएसएस के विश्व संवाद केंद्र जोधपुर की ओर से आज एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में सनसिटी सोशल मीडिया कन्वेंशन कार्यक्रम (RSS social media convention program) आयोजित किया जा जा रहा है. इसमें भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री राममाधव, भाजपा नेता कपिल मिश्रा, इंफ्लूयंसर अजीत भारती व पूर्व न्यायाधीश एचआर पंवार शामिल होंगे.
उदयपुर में व्हीलचेयर क्रिकेट स्पर्धा
उदयपुर में आज से व्हीलचेयर क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन होगा. इसमें 16 टीमों के 300 खिलाड़ी भाग लेंगे.
Gujarat Assembly Election 2022
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5_2711newsroom_1669511644_1078.jpg)
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए PM मोदी आज 3 सभाओं संबोधित करेंगे. खेड़ा, नेतरंग और सूरत में ये जनसभाएं होंगी. पीएम सूरत में रात्रि विश्राम करेंगे.
भारत जोड़ो यात्रा
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6_2711newsroom_1669511644_282.jpg)
मध्यप्रदेश पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज इंदौर पहुंचेगी. यहां यात्रा में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे. इसके साथ ही आज राहुल गांधी नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन की बेरोजगार महापंचायत में शामिल होंगे. इस बेरोजगार महापंचायत में दस हजार से ज्यादा बेरोजगार युवा शामिल होने का अनुमान है. ये इंदौर में होगी.
काशी तमिल दिव्यांग क्रिकेटम्
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7_2711newsroom_1669511644_815.jpg)
काशी-तमिल संगमम् को विस्तार देते हुए आज टी-20 काशी तमिल दिव्यांग क्रिकेटम् का आयोजन वाराणसी के जय नारायण इंटर कालेज रामापुरा के मैदान में आज से किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 3 मैच खेले जाएंगे. आज रविवार को दो मैच खेले जाएंगे.
श्रद्धा हत्याकांड के लिए श्रद्धांजलि यात्रा
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8_2711newsroom_1669511644_159.jpg)
हरिद्वार में भगवा हिंदू सेना द्वारा श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के लिए श्रद्धांजलि यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची भी शामिल होंगी.
NEET PG 2022
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9_2711newsroom_1669511644_839.jpg)
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG) 2022 स्ट्रे राउंड काउंसलिंग के लिए च्वॉइस फिलिंग यानी पसंदीदा विकल्प चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. नीट पीजी स्ट्रे राउंड काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया आज से होगी. परिणाम 29 नवंबर को प्रकाशित किया जाएगा.
IND Vs NZ 2nd वनडे
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10_2711newsroom_1669511644_169.jpg)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला हेमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने पहले वनडे को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. मैच भारतीय समयनुसार सुबह 7 बजे से खेला जाएगा.