सीएम देंगे भरतपुर को सौगात
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज उच्चैन में आयोजित जन सभा भाग लेंगे. यहां वो 1511 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
उदयपुर में अर्जुन मेघवाल
केंद्रीय संसदीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज उदयपुर प्रवास पर रहेंगे, इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
Rajasthan Weather: ठंड को लेकर येलो अलर्ट
IMD ने लगातार बढ़ती ठंड के बीच येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुल 9 जिलों में आज घने कोहरे, शीत और अति शीत लहर की चेतावनी दी है.
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
आज देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जा रही है. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को उत्तराखंड सरकार इस बार सुशासन दिवस के तौर पर मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी समाधि स्थल सदैव अटल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
राहुल गांधी भी अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू एवं लालबहादुर शास्त्री के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
'मन की बात' कार्यक्रम
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से सुबह 11 बजे से 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए रुबरु होंगे. इस साल 2022 की ये आखिरी मन की बात होगी.
तुलसी पूजन दिवस
तुलसी के पौधे के महत्व को देखते हुए साधु-संतों ने 25 दिसंबर 2014 को तुलसी दिवस मनाने की शुरुआत की. उसी समय से हर साल 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है. हिंदू धर्म में तुलसी पूजा का बहुत महत्व है. कोई भी शुभ कार्य बिना तुलसी पूजा के अधूरा माना जाता है.
Christmas Day 2022
आज देशभर में क्रिसमस पर्व की धूम है. ईसाई धर्म के लोग यीशू मसीह के जन्मदिन के रूप में मना रहे हैं.